Direction Name in Hindi | North West East South in Hindi

Direction name in hindi के इस आर्टिकल में आज हमलोग सभी चारों दिशाओं के नाम यानि north west east south in hindi के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है। 

Direction Name in Hindi (North West East South in Hindi)

SL NoDirection Name in HindiDirection Name in English
1पूर्वEast
2पश्चिमWest
3उत्तरNorth
4दक्षिणSouth

East west north south in hindi

direction name in hindi
Direction name in hindi

अक्सर आपने सुना होगा, पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण और आपके मन में यह सवाल आया होगा की ये पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण है तो आपको बता दे की पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण, भूगोल के अनुसार चार प्रमुख दिशाओ का नाम है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की कैसे पता करे की कौन सा दिशा किधर होता है तो आपको बता दे की दिशा का पता लगाना बहुत ही आसान होता है। चारो दिशा के बारे पता लगाने के लिए सबसे पहले हमे यह देखना होगा की सूरज किधर से उगता है यानि सूर्योदय किधर होता है। जिधर सूर्योदय होता है वह दिशा पूर्व होता है क्योंकि सूरज हमेशा एक ही दिशा से उगता है और वह दिशा पूर्व होता है। और सूरज जिधर डूबता है यानि जिधर सूर्यास्त होता है वह दिशा पश्चिम होता है। यदि हम उगते हुए सूरज की ओर अपना मुँह करके खड़े हो तो हमारे आगे की दिशा पूर्व होती है वही हमारे पीछे की दिशा पश्चिम होती है। हमारे दाएं हाथ की ओर का दिशा दक्षिण होता है वही हमारे बाएं हाथ की ओर का दिशा उत्तर होता है।

दिशाओं के नाम हिंदी और इंग्लिश में (north south east west hindi)

क्रम स दिशाओं के नाम हिंदी मेंदिशाओं के नाम इंग्लिश में
1उत्तर पूर्वNorth East
2दक्षिण पूर्वSouth East
3उत्तर पश्चिमNorth West
4दक्षिण पश्चिमSouth West

North east west south in hindi

North south east west hindi
North south east west hindi

चार प्रमुख दिशाओ पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण के आधार पर इसके मध्य अन्य दिशाओ का भी निर्धारण किया जाता है जैसे उत्तर और पूर्व के दिशा के मध्य के दिशा को उत्तर पूर्व कहा जाता है। दक्षिण और पूर्व के मध्य के दिशा को दक्षिण पूर्व कहा जाता है। उत्तर और पश्चिम दिशा के मध्य के दिशा को उत्तर पश्चिम कहा जाता है वैसे ही दक्षिण और पश्चिम के दिशा के मध्य के दिशा को दक्षिण पश्चिम कहा जाता है।

East West North South Direction in Hindi

क्रम स दिशाओं के नाम हिंदी मेंदिशाओं के नाम इंग्लिश में
1पूर्वीEastern
2पश्चिमीWestern
3उत्तरीNorthern
4दक्षिणीSouthern

पूर्व दिशा की ओर इंगित करते के लिए पूर्वी का इस्तेमाल किया जाता है जैसे जब आजादी के बाद और बांग्लादेश के बनने से पहले वर्तमान में जो पाकिस्तान है उसे पश्चिमी पाकिस्तान कहा जाता था क्योंकि वह भारत के पश्चिम दिशा की ओर है। वही वर्तमान में जो बांग्लादेश है उसे पूर्वी पाकिस्तान कहा जाता था। क्योंकि वह भारत के पूर्व दिशा की ओर है। इसी प्रकार पश्चिम दिशा को पश्चिमी, उत्तर को उत्तरी और दक्षिण दिशा को दक्षिणी कहा जाता है।

यह भी पढ़े: नामों की जानकारी हिंदी और इंग्लिश में

North South East West in Hindi

क्रम स दिशाओं के नाम हिंदी मेंदिशाओं के नाम इंग्लिश में
1उत्तर उत्तर-पूर्वNorth North-East
2उत्तर-पूर्व पूर्वNorth-East East
3दक्षिण-पूर्व पूर्वSouth-East East
4दक्षिण दक्षिण-पूर्वSouth South-East
5दक्षिण दक्षिण-पश्चिमSouth South-West
6पश्चिम दक्षिण-पश्चिमWest South-West
7उत्तर-पश्चिम पश्चिमNorth-West West
8उत्तर-पश्चिम उत्तरNorth-West North

East west north south hindi

north west east south in hindi
North west east south in hindi
  • उत्तर उत्तर-पूर्व के द्वारा हम उत्तर और उत्तर-पूर्व के मध्य के दिशा को दर्शाते है। 
  • उत्तर-पूर्व पूर्व के द्वारा हम उत्तर-पूर्व और पूर्व के मध्य के दिशा को दर्शाते है।
  • दक्षिण-पूर्व पूर्व के द्वारा हम दक्षिण-पूर्व और पूर्व के मध्य के दिशा को दर्शाते है।
  • दक्षिण दक्षिण-पूर्व के द्वारा हम दक्षिण और दक्षिण-पूर्व के मध्य के दिशा को दर्शाते है।
  • दक्षिण दक्षिण-पश्चिम के द्वारा हम दक्षिण और दक्षिण-पश्चिम के मध्य के दिशा को दर्शाते है।
  • पश्चिम दक्षिण-पश्चिम के द्वारा हम पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम के मध्य के दिशा को दर्शाते है।
  • उत्तर-पश्चिम पश्चिम के द्वारा हम उत्तर-पश्चिम और पश्चिम के मध्य के दिशा को दर्शाते है।
  • उत्तर-पश्चिम उत्तर के द्वारा हम उत्तर-पश्चिम और उत्तर के मध्य के दिशा को दर्शाते है।

Directions in Hindi

क्रम स दिशाओं के नाम हिंदी मेंदिशाओं के नाम इंग्लिश में
1ऊपरUp
2नीचेDown
3दाएँRight
4बाएँLeft

अक्सर हम लोग ऊपर नीचे दाएँ बाएँ का उपयोग भी दिशा निर्धारण के लिए करते है पर यह दिशा का कोई निश्चित सूचक नहीं है जैसे दिशा में पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण ये सभी दिशाए निश्चित एक दिशा को दर्शाती है और यह किसी परिस्थिति में बदलती नहीं है वही ऊपर नीचे दाएँ बाएँ के द्वारा जब हम दिशा को इंगित करते है तो वह हमारे परिस्थिति के अनुसार बदलते रहता है। जैसे मैं कहूँ की मेरा घर से पूर्व दिशा की और एक मंदिर है ऐसे में यह तो निश्चित है की मंदिर मेरा घर से पूर्व दिशा की ओर है वही यदि में पूर्व की और मुँह करके खड़ा हूँ और कहूँ की मेरा दाएं ओर एक मंदिर है और वही यदि में पश्चिम की ओर मुँह कहके खड़ा हो जाऊ तो वही मंदिर अब मेरा बाएं ओर होगा। इसी प्रकार हम अपने से आसमान दिशा की ओर इंगित करने के लिए ऊपर और अपने से जमीन दिशा की ओर इंगित करने के लिए नीचे का इस्तेमाल करते है।

अन्य पढ़े:

FAQ on Direction Name in Hindi (North West East South in Hindi)

चारों दिशाओं के नाम क्या है?

चारों दिशाओं के नाम पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण है।

दिशा बताने वाले यंत्र का नाम क्या है?

दिशा बताने वाले यंत्र का नाम दिशा सूचक यंत्र (Compass) है।

Conclusion on Direction Name in Hindi (North West East South in Hindi)

Direction name in hindi के इस आर्टिकल में आज हमने चारों दिशाओं के नाम यानि north west east south in hindi के बारे में जाना, आशा करता हूँ की आपको north south east west hindi का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमे कमेंट में जरुर बताए साथ ही इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

Direction Name in Hindi (North West East South in Hindi) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

3 thoughts on “Direction Name in Hindi | North West East South in Hindi”

Leave a Comment