👉हिंदीमेंजानकारियाँ व्हाट्सएप चैनल ज्वाइन करे 👈

बीएससी नर्सिंग क्या है? और कैसे करे? पूरी जानकारी हिंदी में

हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग “बीएससी नर्सिंग क्या है? और कैसे करे? की पूरी जानकारी” यानी “bsc nursing course details in hindi” के बारे में जानने वाले है। 

तो चलिए “BSc nursing kya hai?” यानी “बीएससी नर्सिंग कोर्स हिंदी में जानकारिया” से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हम लोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि “BSc nursing ka full form kya hai?”

विषयसूची (Table of Contents)

बीएससी नर्सिंग का फुल फॉर्म क्या है? (BSc nursing full form in hindi)

बीएससी नर्सिंग की फुल फॉर्म की बात करें तो बीएससी नर्सिंग का पूरा नाम “Bachelor of Science in Nursing” होता है। जिसे हिंदी में “नर्सिंग विज्ञान में स्नातक” कहा जाता है।

दोस्तों जैसा कि हम लोग आजकल शिक्षा में देख रहे हैं की Medical Field की पढाई की और Students का रुझान काफी ज्यादा देखने को मिल रही है।आजकल बहुत सारे स्टूडेंट्स इस पर जोर दे रहे हैं की वह Medical se related कोई कोर्स की पढाई करे। ऐसे में Students के पास BSC nursing के रूप में एक अच्छा विकल्प है। 

मेडिकल के क्षेत्र में काम करना बहुत ही बड़ी बात है, क्योंकि इसमें पैसे के साथ साथ इज्ज़त भी काफी मिलती है। और तो और सबसे बड़ी बात की इस क्षेत्र में काम करने से आपको समाज में लोगो की मदद करने का मौका मिलता है। मेडिकल एक ऐसा क्षेत्र है जो समाज के कल्याण में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाया करती है। मेडिकल के क्षेत्र में काम करना एक बहुत ही गर्वनवित होने वाला काम है। 

दोस्तो आज के युग में हर व्यक्ति चाहता है कि उसका मानसिक तथा शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें। आज हर देश का सरकार अपने स्वास्थ्य विभाग को सबसे अधिक मजबूत बनाने के लिए प्रयास कर रहा है। और इसी कारण सरकार अपने बजट का बहुत बड़ा amount मेडिकल सेक्टर में खर्च कर रही है जिससे मेडिकल सेक्टर में नई नई रोजगार के भी अवसर भी काफी ज्यादा उत्तपन हो रहे है। 

ऐसे में अगर आप भी Medical se related पढाई करना चाहते है तो आपके पास BSc nursing एक बहुत ही अच्छा बिकल्प है और अगर आप BSc nursing करने का मन बना लिए है तो ये आपका एक बहुत ही अच्छा निर्णय है क्यूंकि आज कल मेडिकल सेक्टर काफी तेज़ी से विकास कर रही है और यही कारण है की आजकल BSc nursing की डिमांड काफी तेज़ी से बढ़ रही है।

लेकिन दोस्तों कोई भी कोर्स करने से पहले हमे उस कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए ताकि आगे जाकर हमे कोई तकलीफ या पछतावा ना हो, इसीलिए दोस्तों आपको भी BSc nursing course करने से पहले बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे में पूरी अच्छी तरह से जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए। जैसे क्या आपको पता है की 

  • बी एससी नर्सिंग क्या होता है?
  • बी एससी नर्सिंग के फायदे क्या है?
  • बी एससी नर्सिंग के स्कोप क्या है? 
  • बी एससी नर्सिंग के लिए योग्यता क्या चाहिए?
  • बी एससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे ले?
  • बी एससी नर्सिंग का एंट्रेंस एग्जाम कैसे होता है?
  • बी एससी नर्सिंग का सिलेबस क्या है?
  • बी एससी नर्सिंग की फीस कितनी है? 
  • बी एससी नर्सिंग में सैलरी कितनी मिलती है?
  • बी एससी नर्सिंग करने के बाद क्या करे?

दोस्तों अगर आपको BSc nursing से जुड़ी ये सारी जानकारियों के बारे में नहीं पता है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम लोग What is BSc nursing in Hindi से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि BSc nursing Kya Hota Hai? का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में BSc nursing Full Information in Hindi से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा।

तो चलिए अब हमलोग जानते है की ये “BSc nursing kya hota hai?”

बीएससी नर्सिंग क्या होता है? (What is BSC nursing in hindi)

“बीएससी नर्सिंग क्या है?” की बात करे तो बीएससी नर्सिंग एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है। बीएससी नर्सिंग में आपको हेल्थ से जुड़ी अनेक प्रकार के कामों के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स के दौरान आपको सिखाया जाता है कि अस्पताल में मरीजों की देखभाल कैसे करनी है, ट्रीटमेंट करते वक्त डॉक्टरों की मदद कैसे करनी है, हस्पताल में स्थित स्वास्थ्य से संबंधित उपकरणों का प्रयोग कैसे करना है तथा उसका देखभाल कैसे करना है के बारे में बताया जाता है। इस कोर्स में आपको दवाइयों के उपयोग के बारे में भी बताया जाता है कि कौन से दवाई कौन- सी इलाज के लिए उपयोगी है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 4 वर्ष का समय लगता है। जिसे 8 सेमेस्टर में बांटा गया है इसके बाद आपको 4 साल का इंटर्कनशिप करना पड़ता है ताकि आपका अनुभव हो सके कि अस्पताल में काम कैसे करना है और मरीजों की देखभाल कैसे करना है तभी आप बीएससी नर्सिंग की डिग्री पुरी कर सकते हैं। 

क्या आपको पता है अब आप हमारे Latest Articles की जानकारी Telegram से भी प्राप्त कर सकते है

हमारे Telegram Group को Join करने के लिए ऊपर दिए गए Barcode को Scan करे या को क्लिक करे।

बीएससी नर्सिंग के फायदे क्या है?

  • यह कोर्स उन उममीदवारों के लिए फायदेमंद है जो मेडिकल फील्ड में जाने का शौक रखते हैं। बीएससी नर्सिंग में छात्रों को मरीजों के इलाज और देखभाल के बारे में जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में हर वो जानकारी दी जाती है जिसकी मदद से आप मेडिकल सेक्टर में अपना करियर बना सटे है। 
  • बीएससी नर्सिंग करके आप कम खर्च में मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। 
  • बीएससी नर्सिंग करने के बाद आपको Job Opportunity काफी ज्यादा मिलती है क्यूंकि इसमें सरकारी क्षेत्र के साथ साथ प्राइवेट क्षेत्र में भी काफ ज्यादा Job Opportunity होती है।

बीएससी नर्सिंग के स्कोप क्या है?

बीएससी नर्सिंग के स्कोप की बात करे तो मेडिकल सेक्टर में बीएससी नर्सिंग की काफी ज्यादा डिमांड है बीएससी नर्सिंग का कोर्स करके आप मेडिकल सेक्टर के काफी सारे सेक्टर में काम कर सकते है जैसे

  • Home care nurse
  • Nursing assistant
  • Junior psychiatric nurse
  • Staff nurse
  • Nursing service administration 
  • Assistant nursing superintendent
  • Industrial nurse
  • Department supervisor
  • Nursing supervisor or ward sister
  • Nursing superintendent
  • Community health nurse
  • Director of nursing
  • Military nurse
  • Deputy nursing superintendent
  • Teacher of nursing आदि

बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता क्या चाहिए?.

बीएससी नर्सिंग के लिए योग्यता क्या चाहिए? यानी बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए क्वालिफिकेशन की बात करे तो 

  • बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए 12वी यानी 10+2 पास होना चाहिए। 
  • 12वी Science stream से पास होना चाहिए जिसमे physics, chemistry और biology विषय होना चाहिए।
  • कुछ कुछ कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए physics, chemistry और biology यानी इन तीनो विषयों को मिलकर 50% marks माँगा जाता है वही कुछ कुछ कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स में 50% marks से कम वालो का भी एडमिशन मिल जाता है।
  • बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए उम्मीदवार का आयु सीमा कम से कम 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • इस कोर्स को करने के लिए छात्र का मानसिक तथा शारीरिक स्थिति बिल्कुल ही सही होना चाहिए।

चलिए अब हमलोग जानते है की “BSc nursing kaise karen?”

यह भी पढ़ने योग्य है: आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स की पूरी जानकारी

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें?

“बीएससी नर्सिंग कैसे करे?” यानी बीएससी नर्सिंग में एडमिशन कैसे लें? की बात करे तो आपको बता दे की बीएससी नर्सिंग का कोर्स सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज दोनों में होती है। यदि आप कोई सरकारी कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग का कोर्स में एडमिशन लेने चाहते है तो इसके लिए आपको एक entrance exam देना होगा। 

भारत के हर राज्य में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए अलग अलग एंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है जैसे झारखण्ड राज्य में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम Jharkhand Combined Entrance Competitive Examination Board यानी झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के द्वारा लिया जाता है इसी प्रकार बिहार राज्य में बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम Bihar Combined Entrance Competitive Examination Board यानी बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के द्वारा लिया जाता है और इसी प्रकार अलग अलग राज्यों में भी लिया जाता है।

आपको बता दे की कुछ कुछ प्राइवेट कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन इन्ही एंट्रेंस एग्जाम के द्वारा लिया जाता है साथ ही कुछ कुछ प्राइवेट कॉलेज अपना खुद का अलग एंट्रेंस एग्जाम भी लेते है वही कुछ कुछ प्राइवेट कॉलेज ऐसे भी है जहाँ बिना कोई एंट्रेंस एग्जाम के डायरेक्ट बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए एडमिशन मिल जाता है।

दोस्तों अगर आपको आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स के बारे में जानना है की आईटीआई इलेक्ट्रीशियन क्या है?, फायदे क्या है?, योग्यता क्या चाहिए?, कैसे करे?, फीस कितनी है?, करने के बाद सैलरी कितनी मिलेगी आदि तो आप नीचे आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स की पूरी जानकारी पे Click करके आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स के बारे पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

बीएससी नर्सिंग का एंट्रेंस एग्जाम कैसे होता है?

  • बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम की बात करे तो इसमें 12वी क्लास के physics, chemistry और biology विषयों से प्रश्न पूछे जाते है। 
  • बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में 150 प्रश्न पूछे जाते है और जिसे बनाने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाता है।
  • बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम में तीनी विषयों से यानी physics, chemistry और biology विषयों से 50 – 50 प्रश्न पूछे जाते है। 
यह भी पढ़ने योग्य है: 5जी नेटवर्क के नुकसान, फायदे, स्पीड, लांच डेट की पूरी जानकारी

चलिए अब हमलोग जानते है “bsc nursing ka syllabus kya hai?”

बीएससी नर्सिंग का सिलेबस क्या है? (syllabus for bsc nursing in hindi)

“बीएससी नर्सिंग की सिलेबस क्या है?” की बात करे तो इसमें physics, chemistry और biology विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है। 

B Sc nursing Biology syllabus

  • Zoology Origin of Life,Organic Evolution
  • Mechanism of Organic Evolution
  • Applied Biology
  • Human Genetics and Eugenics
  • Mammalian Anatomy (Eg. Rabbit)
  • Botany
  • Animal Physiology
  • Plant Cell
  • Protoplasm
  • Ecosystem
  • Ecology
  • Genetics
  • Fruits
  • Seeds in angiospermic plants
  • Cell differentiation Plant Tissue
  • Important Phylum
  • Soil
  • Photosynthesis
  • Nitrogen Cycle
  • Transpiration
  • Respiration
  • Growth & Movement

B Sc nursing Physics syllabus

  • Measurement
  • Motion in one Dimension
  • Laws of Motion
  • Motion in two Dimensions
  • Power Energy
  • Work
  • Linear Momentum & Collision
  • Rotation of a rigid body about a fixed axis
  • Gravitation
  • Oscillatory Motion
  • Heat and Thermodynamics
  • Mechanics of solids and fluids
  • Electrostatics
  • Wave
  • Current Electricity
  • Magnetic Effect of Current
  • Electromagnetic Induction
  • Magnetism in Matter
  • Ray Optics and Optical Instruments
  • Wave Optics. Modern Physics.

B Sc nursing Chemistry syllabus

  • Atomic Structure
  • Chemical bonding
  • Redox Reactions
  • Electrochemistry
  • Chemical Equilibrium and Kinetics
  • Acid-Base Concepts
  • Colloids
  • Catalysis
  • Colligative Properties of Solution
  • Periodic Table
  • Thermo-chemistry
  • Preparation and Properties
  • General Organic Chemistry
  • Polymers
  • Isomerism
  • IUPAC
  • Solid State
  • Carbohydrates
  • Petroleum.
यह भी पढ़ने योग्य है: क्रेडिट कार्ड क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में

चलिए अब हमलोग जानते है की “bsc nursing ka fees kitna hai?”

बीएससी नर्सिंग का फीस कितना है?

“बीएससी नर्सिंग का फीस कितना है?” की बात करे तो यदि आप बीएससी नर्सिंग का कोर्स कोई सरकारी कॉलेज से करते है तो इसमें आपको बहुत ही कम फीस देनी पड़ेगी क्यूंकि सरकारी कॉलेज का खर्च सरकार उठाते है इसमें आपको पूरा बीएससी नर्सिंग कोर्स के दौरान 20 हजार से 25 हजार लगभग फीस में खर्च हो सकती है।

वही यदि आप कोई प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग का कोर्स करते है तो इसमें आपको पूरा कोर्स के दौरान 1 लाख से 1.5 लाख तक की फीस लग सकती है। आपको बता दे बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस अलग अलग कॉलेज में अलग अलग होती है। इसीलिए आप जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उसका fee structure एक बार जरुर देख ले।

आपको बता दे बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए सरकार की ओर से OBC/SC/ST category के students को   scholarship यानी छात्रवृति भी दी जाती है जिससे आपकी पढाई की खर्चा काफी manage हो जाएगा।

अब चलिए हमलोग जानते है की “bsc nursing ki salary kitni hai?”

बीएससी नर्सिंग में सैलरी कितनी मिलती है? 

बीएससी नर्सिंग कोर्स के बारे में इतनी सारी जानकारी जानने के बाद अब आपके दिमाग में यह सवाल आ रहा होगा की बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद इसमें सैलरी कितनी मिलती है? तो “बीएससी नर्सिंग की सैलरी कितनी है?” पे बात करे तो बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद यदि आपका जॉब कोई सरकारी क्षेत्र में होती है तो इसमें आपको शुरुवाती दिनों में 30 हजार से 35 हजार तक की सैलरी मिल सकती है वही यदि बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद आपका जॉब कोई निजी क्षेत्र में होती है तो इसमें आपको शुरुवाती दिनों में 15 हजार से 20 हजार तक की सैलरी मिल सकती है।

बीएससी नर्सिंग करने के बाद क्या करें?

बीएससी नर्सिंग करने के बाद आपके पास बहुत सारे विकल्प खड़े हो जाते हैं। जैसे की 

बहुत सारे सरकारी क्षेत्र में नर्स की vacancies निकलती है आप इन vacancies के लिए तैयारी कर सकते है और सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते है।

आप भारतीय सेना के पारा मेडिकल के द्वारा भारतीय सेना ज्वाइन कर सकते है।

आप मेडिकल सेक्टर के प्राइवेट सेक्टर जैसे कोई निजी हॉस्पिटल, क्लिनिक, लैब आदि में भी जॉब कर सकते है इसमें नर्स की काफी डिमांड होती है। 

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने के बाद यदि आपको जॉब ना करके अगर की पढाई करना चाहते है तो आप M Sc Nursing course कर सकते है आप चाहे तो MBBS भी कर सकते है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स क्या होता है?

बीएससी नर्सिंग एक अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है। बीएससी नर्सिंग में आपको हेल्थ से जुड़ी अनेक प्रकार के कामों के बारे में सिखाया जाता है कि अस्पताल में मरीजों की देखभाल कैसे करनी है, ट्रीटमेंट करते वक्त डॉक्टरों की मदद कैसे करनी है, हस्पताल में स्थित स्वास्थ्य से संबंधित उपकरणों का प्रयोग कैसे करना है तथा उसका देखभाल कैसे करनी है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने में कितने साल लगते है?

बीएससी नर्सिंग कोर्स करने में 4 साल का समय लगता है।

बीएससी नर्सिंग कोर्स की फीस कितनी है?

सरकारी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कोर्स के दौरान 20 हजार से 25 हजार लगभग फीस लगती है वही प्राइवेट कॉलेज से बीएससी नर्सिंग का कोर्स करने से इसमें आपको पूरा कोर्स के दौरान 1 लाख से 1.5 लाख तक की फीस लग सकती है।

तो दोस्तो यह रहा बीएससी नर्सिंग क्या है? और कैसे करे? की पूरी जानकारी जिसमें हमलोग bsc nursing course details in hindi के साथ – साथ BSc nursing kaise karen? के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी दोस्तो आशा करती हूं कि आप BSc nursing kya hai? से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में बीएससी नर्सिंग कोर्स से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में बीएससी नर्सिंग क्या है? से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे HindiMeJankariya के साथ जुड़े रहे!

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏

Leave a Comment