100+ Best Safety Slogan in Hindi | सेफ्टी पोस्टर इन हिंदी

Safety slogan in hindi: भारत में हर साल लाखो लोग किसी ना किसी प्रकार के दुर्घटना का शिकार हो जाते है। भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय के एनसीआरबी (रास्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो – National Crime Records Bureau) के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार 2020 में भारत में प्रति 1 लाख मौतों पे 27.7 प्रतिशत लोगो की मौत किसी ना किसी दुर्घटना से हुई थी वही 2019 में यह आकड़ा 2020 से भी अधिक थी 2019 में प्रति 1 लाख मौतों पे 31.4 प्रतिशत लोगो की मौत किसी ना किसी प्रकार की दुर्घटना से हुई थी।

किसी भी दुर्घटना में सिर्फ एक लोग की मौत नहीं होती वल्कि उस एक लोग के मौत के कारण कई सारे परिवार की खुशियाँ हमेशा के लिए समाप्त हो जाती है। हमारी सुरक्षा के प्रति थोड़ी सी सतर्कता कई सारी दुर्घटना से हमे बचा सकती है। Safety slogan in hindi के इस आर्टिकल में आज हमलोग सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कुछ बेहतरीन “सुरक्षा पर स्लोगन” के बारे में पढ़ने वाले है। 

लोगो को किसी भी विषय में जागरूक करने के लिए स्लोगन काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है इसी को ध्यान में रखते हुए आज में आपके सामने Safety slogan in hindi का कुछ बेहतरीन सुरक्षा के नारे लेकर आया हूँ जिससे पढ़कर और “सेफ्टी पोस्टर इन हिंदी” को शेयर करके आप स्वयं के साथ साथ लोगो को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सकते है और समाज के लिए कुछ उन्नति के काम कर सकते है।

Safety slogan in hindi

काम करो तन से
सुरक्षा का पालन करो मन से

slogan of safety in hindi

जब तक सुरक्षा है अपने पास
खुशियाँ है अपनों के साथ

slogans in hindi on safety

मौसम है सुहाना, सफ़र का आनंद लीजिए
खुशियाँ बनी रहे यूँही, इसके लिए सुरक्षा का पालन कीजिए

safety slogan in hindi

एक तरफ घर वाले इंतजार कर रहे है दूसरी तरफ यमराज
निर्णय आपको लेना है आपको कहाँ जाना है

slogans on safety in hindi

जिसने अपनाई जल्दबाजी
उसने हारी जिंदगी की बाजी

सेफ्टी पोस्टर इन हिंदी - safety poster in hindi

सुरक्षा के प्रति एक की सतर्कता
कईयों की जान बचाती है

सुरक्षा पर स्लोगन - safety par slogan

सुरक्षा में लापरवाही
देती है दुर्घटना को आमंत्रण

hindi safety slogan

जो करेगा गाड़ी से सड़क पर खेल
उसका अवस्य एक दिन हो जाएगा यमराज से मेल

hindi safety slogan

सेफ्टी पोस्टर इन हिंदी

सफ़र में कितनी भी कम क्यों ना हो दूरी
हमेशा सर पे हेलमेट लगाना है जरुरी

safety slogan hindi

ना छोड़ो कभी सुरक्षा का हाथ
खुशियाँ बने रहेंगे सदा अपनों के साथ

slogan of safety in hindi

कल की बहाने छोड़ो
आज ही सुरक्षा अपनाओ

slogan of safety in hindi

सुरक्षा के प्रति नजदिकिया
रखे खतरों से हमे दूर

slogans in hindi on safety

जैसा की अभी हम सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में पढ़ रहे है इसी प्रकार के अन्य विषयों पर स्लोगन पढ़ने के लिए स्लोगन हिंदी में क्लिक करे।

जब जब लापरवाही बढ़ी
तब तब दुर्घटना घटी

आपकी थोड़ी सी लापरवाही
पुरे परिवार को संकट में डाल सकती है

आज की सतर्कता, कल की सुरक्षा की निशानी है

सड़क है मंजिल तक जाने के लिए
इसे परलोक जाने का रास्ता ना बनाए

खुशियाँ आपका हाथ कभी नहीं छोड़ेगी
बस आप सुरक्षा का कभी साथ मत छोड़ना

गाड़ी चलाते समय ब्यूटी दर्शन
आपको देव दर्शन करा सकती है

यह भी पढ़े: पर्यावरण पर स्लोगन हिंदी में

Safety slogans hindi

रोड है गाड़ी है मंजिल है
सावधानी है सुरक्षा है जीवन है

जो सुरक्षा से नाता जोड़े
संकट भी उसके सामने हाथ जोड़े

तुम मान लो मेरा यह कहना
सुरक्षा का साथ कभी न छोड़ना

हर काम में सुरक्षा
हर काम में सम्मान

सुरक्षा में प्रगति
मानव समाज की उन्नति

गाड़ी धीरे चलाए
घर पहुँचना है शमसान घाट नहीं

सुरक्षा की कुंजी
है जीवन की सबसे बड़ी पूंजी

सुरक्षा ही जीवन का अर्थ है
सुरक्षा के बीना जीवन व्यर्थ है

काम में और काम के बाद
सदा रहे सुरक्षा अपने साथ

सुरक्षा अपना कर, करो अपने प्रति भलाई
सुरक्षा ही है जीवन की असली कमाई

सुरक्षा पर स्लोगन हिंदी में

सुरक्षा से दोस्ती जो तोड़ेगा
एक दिन वह दुनिया भी छोड़ेगा

आपकी सुरक्षा
आपके परिवार की खुशियों का कवच है

सुरक्षा के साथ काम कीजिए
अपनों के साथ जीवन का आनंद लीजिए

सुरक्षित है तो आज है
सुरक्षा है तो कल है

काम करो छ: दिन
सुरक्षा अपनाओ सातो दिन

जो सुरक्षा को अपनाता है
भगवन उसे दुर्घटना से बचाता है

पेड़ लगाओ
प्रकृति के साथ अपना भी जान बचाओ

हेलमेट का साथ
रखे हॉस्पिटल से दूर

जीने के लिए खुशियाँ है जरुरी
खुशियों के लिए सुरक्षा का पालन करना है जरुरी

जल्दबाजी करेंगे, तो संकट में पड़ जायेंगे

यह भी पढ़े: स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में

Safety slogan hindi

ना करे सुरक्षा से भाव मोल
क्योंकि जीवन है सबसे अनमोल

थोड़ी सी सतर्कता, बड़ी दुर्घटना से बचा सकती है

सुरक्षा का मंत्र अपनाओगे
तो जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ पाओगे

जो करते है अपनों से प्यार
वह सुरक्षा से कैसे करे इंकार

जो नियमो को नहीं अपनाएगा
वह संकट में पड़ जाएगा

देर होने से भी मंजिल तक पहुँचा जा सकता है
पर जल्दबाजी में हॉस्पिटल भी पहुँच सकते है

आपकी एक लापरवाही
कई परिवारों की खुशियाँ छीन सकती है

नियमो का पालन करो
एक जिम्मेदार नागरिक बनो

Slogan of safety in hindi

जो ना करे सुरक्षा से काम
उनके जीवन में नहीं है आराम

सुरक्षा के नियमो का पालन
मजबूरी में नहीं जिम्मेदारी से करे

हेलमेट का इस्तेमाल पुलिस से बचने के लिए नहीं
अपनी जान बचाने के लिए करे

सुरक्षा का रखे ध्यान
हर काम में पाए सम्मान

छोटी छोटी सुरक्षाएं
बड़ी बड़ी मुसीबतों से बचाती है

अन्य पढ़े:

सुरक्षा का महत्व पर निबंध

सुरक्षा के प्रति हमारी लापरवाही ही दुर्घटना को आमंत्रण देती है। कई बार ऐसा होता है की लोग सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाते है जैसे पास ही तो जाना है हेलमेट पहनने का क्या जरुरत है, सड़क तो खाली है सीटबेल्ट लगाने का क्या जरुरत है आदि। आपको बता दे की ऐसी छोटी छोटी लापरवाही के कारन कई बार बड़ी बड़ी दुर्घटनाए घटित हो जाते है। 

दुर्घटना को कम करने के लिए कई प्रकार के नियम कानून भी है पर अक्सर लोग उन नियम कानून का पालन अच्छे से नहीं करते है जैसे दो पहिया वाहन चालको के लिए नियम है की दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है और जो बीना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाते पकड़ा जाएगा उससे दंड सवरूप चालान लिया जाएगा। ऐसे में कुछ लोग ऐसे है जो सिर्फ पुलिस के चालान से बचने के लिए हेलमेट का उपयोग करते है जब वह पुलिस को देखते है तो हेलमेट झट से लगा लेते है और फिर वह जगह पार करने के बाद हेलमेट खोल देते है। वाहन चलते समय ऐसी लापरवाही से ना सिर्फ वह अपनी जान को संकट में डाल रहे वल्कि इससे सड़क पर चलने वाले अन्य लोगो की जान भी संकट में आ जाते है। 

ऐसी ही सुरक्षा में लापरवाही हमे कई जगह देखने को मिलता है जैसे चार चक्का वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का उपयोग ना करना, बहुमंजिला बिल्डिंग में काम करते समय सेफ्टीबेल्ट का इस्तेमाल ना करना, घर में बिजली से जुड़ी कोई समस्या होने पे बिजली मिस्त्री को ना बुला के खुद उस समस्या को ठीक करने का कोशिश करना। ऐसे अनेक परिस्थितियाँ है जब हम जाने या अनजाने में सुरक्षा से समझोता करने का कोशिश करते रहते है और सुरक्षा के प्रति लापरवाह हो जाते है पर कई बार ऐसे ही छोटे छोटे सुरक्षा के प्रति लापरवाही हमे बड़े बड़े संकट में डाल देते है।

भारत में दुर्घटना से होने वाले मौतों पर नजर डाले तो यह आकड़ा काफी भयानक है। भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय के एनसीआरबी यानि रास्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (National Crime Records Bureau) के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2020 में प्रति 1 लाख मौतों पे 27.7 फीसदी लोगो की मौत किसी ना किसी दुर्घटना से हुई थी वही 2019 में यह आकड़ा 2020 से भी अधिक थी 2019 में प्रति 1 लाख मौतों पे 31.4 फीसदी लोगो की मौत किसी ना किसी दुर्घटना से हुई थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रतिदिन करीब 500 लोग सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा देते है। पुरे विश्व में जितने वाहन है उसमे से केवल 1 प्रतिशत वाहन ही भारत में है पर पुरे विश्व में सड़क दुर्घटना से होने वाले मौतों में 10 प्रतिशत हिस्सा भारत का है। इस रिपोर्ट से हम अंदाजा लगा सकते है की भारत के लोग सुरक्षा के मामले में कितने लापरवाह और पीछे है।

ऐसा नहीं है की भारत सरकार इन दुर्घटना को कम करने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे। सरकार की और से दुर्घटना को कम करने के लिए कई प्रकार के नियम कानून बनाए गए है पर सिर्फ नियम बनाने से ही यदि उसका असर समाज में होता तो आज बात ही कुछ और होता। 

सरकार का काम है नियम बनाना और और उसे लागु करना और हम नागरिको का काम है उस नियमो का पालन सही तरीके से करना। पर बहुत सारे ऐसे लोग है जो जाने अनजाने में इन नियमो का पालन नहीं करते है जिससे दुर्घटनाए घटित होते है। यदि हम नियमो का सही सही पालन करे तो हम स्वयं के साथ साथ दुसरे लोगो की भी जान बचा सकते है।

सुरक्षा के प्रति किसी एक की लापरवाही के कारन काफी सारे लोगो की जान जोखिम में पड़ जाते है इससे काफी सारे परिवार की खुशियाँ छीन सकती है। इसलिए हमे खुद तो सुरक्षा का पालन करना ही चाहिए इसके साथ साथ दुसरे लोगो को भी सुरक्षा का पालन करने के लिए जागरूक और प्रेरित करना चाहिए।

सड़क दुर्घटना से बचाव के उपाय

  • ट्राफिक नियमो का पालन करे।
  • हमेशा ट्राफिक सिग्नल का पालन करे।
  • सड़क पे हमेशा बाए ओर चले
  • पैदल यात्री पैदल चलने के लिए फूटपाथ का इस्तेमाल करे और हमेशा जेब्राक्रासिंग पे रोड पार करे।
  • दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने।
  • चार पहिया वाहन में सीटबेल्ट का इस्तेमाल अवस्य करे।
  • वाहन चलते समय कभी भी फोन का इस्तेमाल ना करे।
  • सड़क पर स्टंट ना करे इससे स्वयं के साथ साथ दुसरो को भी चोट लग सकती है।
  • बच्चे सड़क पे खेल ना खेले और ना ही सड़क पे दौड़ा भागी करे।

स्कूल में दुर्घटना से बचाव के उपाय

  • स्कूल जाते समय या आते समय चलती बस से कभी भी ना चढे और ना ही उतरे।
  • बस के खिड़की के बाहर हाथ या सिर बिलकुल भी ना निकाले।
  • स्कूल में प्रवेश करते समय या स्कूल से बाहर निकलते समय दोस्तों के साथ धक्का मुक्की ना करे।
  • कक्षा में दौड़ा भागी बिलकुल ना करे और ना ही बेंच में कूद फांद करे।
  • सीड़ी चढ़ते या उतारते समय किसी से ठेला ठुली ना करे।
  • बाथरूम में सावधानी से चले वह फर्श गिला होता है इसमें आप फिसल भी सकते है।
  • किसी भी प्रकार का खेल हमेशा मैदान में खेले, कक्षा में किसी भी प्रकार का खेल ना खेले।

घर में दुर्घटना से बचाव के उपाय

  • गिला हाथ से किसी भी प्रकार के बिजली के उपकरण को ना छुए।
  • माचिस बोक्स या आग से ना खेले।
  • किसी भी प्रकार का धारदार वस्तु से ना खेले।
  • सीड़ी चढ़ते या उतारते समय दौड़ा दौड़ी ना करे।
  • गीली फर्श पे दौड़ा भागी ना करे।

FAQ on safety slogan in hindi

सेफ्टी पर स्लोगन लिखे?

काम करो तन से
सुरक्षा का पालन करो मन से

जब तक सुरक्षा है अपने पास
खुशियाँ है अपनों के साथ

दुर्घटना कब होती है?

जब हम लापरवाही वारात्ते है तब दुर्घटनाएँ होते है।

दुर्घटना से कैसे बचा जा सकता है?

सेफ्टी को अपना कर दुर्घटना से बचा जा सकता है।

दुर्घटना होने पे क्या करे?

दुर्घटना होने पे यदि प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हो तो वह दे और जितना जल्दी हो सके एम्बुलेंस को फ़ोन करके अस्पताल ले जाए।

एम्बुलेंस का नंबर क्या होता है?

एम्बुलेंस का नंबर 108 होता है।

Conclusion on safety slogan in hindi

तो यह रहा safety slogan in hindi यानि सेफ्टी पोस्टर इन हिंदी के कुछ बेहतरीन संग्रह, आशा करता हूँ की आपको safety slogan in hindi का यह जानकारी काफी अच्छा लगा होगा। यदि आपको यह आर्टिकल थोड़ा भी अच्छा लगा हो तो slogans in hindi on safety का यह आर्टिकल अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जरुर शेयर करे ताकि वह भी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके और वह आगे और लोगो को जागरूक कर सके।

दुर्घटना तब तक कम नहीं हो सकता जब तक हम सब नागरिक सुरक्षा के प्रति जागरूक ना हो जाए। इसलिए इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक शेयर करके पहुँचाने का काम करे ताकि वह भी इस आर्टिकल को पढ़ के जागरूक हो सके और दुसरे लोगो को भी सुरक्षा के प्रति जागरूक कर सके। इसलिए जितना हो सके सुरक्षा के स्लोगन (slogans in hindi on safety) को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर करे।

Safety slogan in hindi के इस आर्टिकल को अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

2 thoughts on “100+ Best Safety Slogan in Hindi | सेफ्टी पोस्टर इन हिंदी”

Leave a Comment