Metric conversion: मेट्रिक रूपांतरण की बात करे तो मेट्रिक रूपांतरण ऐसी प्रक्रिया है जिसमे हम एक मेट्रिक यानि Unit / इकाई / मात्रक के मान या माप को किसी और मेट्रिक मान या माप में बदलते है।
यूनिट यानि इकाई किसे कहते है?
यूनिट यानि इकाई किसे कहते है की बात करे तो मापन में उपयोग की जाने वाली ज्ञात मात्रा को एक यूनिट या इकाई कहा जाता है।
अन्य शब्दों में कहे तो इकाई एक मात्रा पद्धति होती है जिससे माप की एक निश्चित मात्रा का प्रयोग किया जाता है। इससे वस्तु या मात्रा का मापन एक निश्चित मात्रा में किया जाता है जो पुरे विश्व में स्वीकृत होते है। इकाई विभिन्न प्रकार की होती है जैसे मापक, वजन, लंबाई, क्षेत्रफल, तापमान, अवधि, गति, आदि। विभिन्न इकाइयों का उपयोग विभिन्न शाखाओं जैसे वैज्ञानिक, औद्योगिक, मानव शरीर आदि में किया जाता है।
इकाइयों के बारे में कुछ सामान्य उदाहरण निम्नलिखित हैं:
- मापक – मीटर, सेंटीमीटर, मिलीमीटर, फुट, इंच, यार्ड, मील आदि।
- वजन – किलोग्राम, पाउंड, ग्राम, टन, आदि।
- लंबाई – मीटर, सेंटीमीटर, इंच, फुट, यार्ड, मील आदि।
- क्षेत्रफल – वर्ग मीटर, वर्ग सेंटीमीटर, वर्ग इंच, वर्ग फुट, वर्ग यार्ड, एकड़, हेक्टेयर आदि।
- तापमान – सेल्सियस डिग्री, फारेनहाइट, केल्विन आदि।
जैसे की हमने जाना की किसी वास्तु को मापने की कई सारे अलग अलग इकाई है जैसे किसी वास्तु की लम्बाई, चौड़ाई, ऊँचाई आदि को मापने के लिए हम कई सारे इकाई का उपयोग करते है जैसे मिलीमीटर, सेंटीमीटर, मीटर, किलोमीटर, इंच, फुट, गज, मील आदि। इसी प्रकार जब हम किसी तरल पदार्थ को मापते है तो हम मिलीलीटर, लीटर, गैलन आदि इकाई का उपयोग करते है। इसी प्रकार अलग अलग मात्रा को मापने के लिए हम अलग अलग इकाई का उपयोग करते है। और इन इकाई के मान को जब हम किसी दुसरे इकाई में बदलते है यानि रूपांतरण करते है तो वह मीट्रिक रूपांतरण होता है।
नीचे कई सारे मीट्रिक रूपांतरण का सूचि दिया गया है जिसमे से आपको जिस भी इकाई के मान के रूपांतरण के बारे में जानना हो यानि यदि आपको जानना है की मीटर को सेंटीमीटर में कैसे बदले तो आप 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं पे क्लिक करके इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसी प्रकार आपको जिस भी मीट्रिक रूपांतरण के बारे में जानना हो उस पे क्लिक करके आप उस मीट्रिक रूपांतरण के बारे में पूरी जानकारी काफी सरल भाषा में जान सकते है। तथा यदि आपको maths से जुड़े अन्य जानकारी चाहिए तो Maths ki jankari पे क्लिक करे।
मीट्रिक रूपांतरण सूचि (Metric Conversion Lists)
आशा करता हूँ की मीट्रिक रूपांतरण में विभिन्न इकाई के रूपांतरण से जुड़ी जानकारियाँ आपको काफी अच्छा लगा होगा। यदि आपको सच में यह मीट्रिक रूपांतरण में दी गई जानकारी अच्छा लगा तो इसे अपने यार, दोस्तों को जरुर शेयर करे।
मीट्रिक रूपांतरण के इस आर्टिकल को अपना प्यार देने के लिए आपका दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।