1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं | 1 Metre Mein Kitne Centimetre Hote Hain

1 metre mein kitne centimetre hote hain: दोस्तों आपको बता दे की मीटर और सेंटीमीटर हमारे पढाई के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसका उपयोग हमे लगभग हर कक्षा में देखने को मिलता है यदि हम मीटर और सेंटीमीटर के बारे अच्छे से ना जाने तो हमे गणित के काफी सारे सवालो को हल करने में काफी दिक्कत आ सकते है इसलिए हमे मीटर और सेंटीमीटर क्या होता है? 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं? और मीटर को सेंटीमीटर में कैसे बदलते है? इसके बारे में पुरे अच्छे तरीके से पता होना बहुत जरुरी है। साथ ही आपको यह भी बता दे की मीटर और सेंटीमीटर सिर्फ हमारे पढाई के लिए ही महत्वपूर्ण नहीं है पढाई के साथ साथ मीटर और सेंटीमीटर का उपयोग हमारे रोजमर्रा की जिंदगी में भी काफी ज्यादा होते है। इसलिए मीटर और सेंटीमीटर के बारे में अच्छे से जानकारी होना बहुत ही जरुरी है। और आज हमलोग इस “1 metre mein kitne centimetre hote hain” (1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं) के आर्टिकल में मीटर और सेंटीमीटर के बारे में पूरी जानकारी एक दम सरल भाषा में जानने वाले है।

1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं (1 metre mein kitne centimetre hote hain)

1 मीटर = 100 सेंटीमीटर

1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं की बात करे तो आपको बता दे की 1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होते हैं। अन्य शब्दों में कहे तो 1 मीटर के अंदर 100 सेंटीमीटर होते है यानि 100 सेंटीमीटर मिलकर 1 मीटर बनते है।

जैसा की अभी हमने “1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं” के बारे में जाना की 1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होते हैं। दोस्तों क्या आपको पता है की मीटर को सेंटीमीटर में कैसे बदले?, मीटर और सेंटीमीटर क्या है?, मीटर और सेंटीमीटर को किससे दर्शाया जाता है?, मीटर और सेंटीमीटर का उपयोग क्या है? आदि।

1 metre mein kitne centimetre hote hain | 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं

यह भी जाने: 1 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं

मीटर क्या है? (What is Metre in Hindi)

मीटर, लम्बाई का एस आई मात्रक है यानि लम्बाई का SI Unit मीटर (Metre) होता है। अन्य शब्दों में कहे तो जब भी किसी वास्तु की लम्बाई को मापा जाता है तो उसे एस आई मात्रक मीटर में मापा जाता है।

मीटर को किससे दर्शाया जाता है?

मीटर को “m” के द्वारा दर्शाया जाता है। यानि जब भी हम किसी वास्तु की लम्बाई की माप एस आई मात्रक मीटर में करते है तो हम Metre (मीटर) ना लिख के Metre के जगह पे सिर्फ m लिखते है। जैसे 5 m, 10 m, 24 m, 52 m, 145 m आदि।

सेंटीमीटर क्या है? (What is Centimetre in Hindi)

सेंटीमीटर, लम्बाई की ही एक मात्रक है यानि हम किसी वास्तु की लम्बाई सेंटीमीटर में भी माप सकते है। अन्य शब्दों में कहे तो एक मीटर लम्बाई के सौवां हिस्से की लम्बाई को एक सेंटीमीटर कहा जाता है।

सेंटीमीटर को किससे दर्शाया जाता है?

सेंटीमीटर को “cm” के द्वारा दर्शाया जाता है। यानि जब भी हम किसी वास्तु की लम्बाई की माप एसेंटीमीटर में करते है तो हम Centimetre (सेंटीमीटर) ना लिख के Centimetre के जगह पे सिर्फ cm लिखते है। जैसे 5 cm, 10 cm, 24 cm, 52 cm, 145 cm आदि।

मीटर को सेंटीमीटर में कैसे बदले?

मीटर को सेंटीमीटर में बदलना बहुत ही सरल है। जैसा की हमने जाना की 1 मीटर में 100 सेंटीमीटर (1 m = 100 cm) होते है। यानि हमे जितना भी मीटर को सेंटीमीटर में बदलना हो उसे यदि हम 100 से गुणा कर दे तो वह सेंटीमीटर में बदल जाएगा। चलिए कुछ उदाहरण के साथ मीटर को सेंटीमीटर में बदलना सीखते है?

प्रश्न- 5 मीटर को सेंटीमीटर में बदले?

हल-

5 m = ? cm

1 m = 100 cm

5 m = 5 x 100 cm = 500 cm

प्रश्न- 21 मीटर को सेंटीमीटर में बदले?

हल-

21 m = ? cm

1 m = 100 cm

21 m = 21 x 100 cm = 2100 cm

प्रश्न- 59.6 मीटर को सेंटीमीटर में बदले?

हल-

59.6 m = ? cm

1 m = 100 cm

59.6 m = 59.6 x 100 cm = 5960 cm

7 m7 x 100 cm = 700 cm
0.8 m0.8 x 100 cm = 80 cm
29.3 cm29.3 x 100 cm = 2930 cm
184 m184 x 100 cm = 184 cm
568.9 m568.9 x 100 cm = 56890 cm

दोस्तों आपको बता दे की यदि आप मीट्रिक रूपांतरण पे क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे लगभग unit यानि इकाई की रूपांतरण की पूरा सूचि दिया गया है यहाँ से आप किसी भी मीट्रिक रूपांतरण के बारे में बिलकुल सरल तरीके से जान सकते है।

एस आई यूनिट का फुल फॉर्म क्या है? (SI Unit Full Form in Hindi)

एस आई यूनिट का फुल फॉर्म “स्टैंडर्ड इंटरनेशनल यूनिट” होता है यानि SI Unit full form “standard international unit” है जिसे International System of Units भी कहा जाता है तथा एस आई यूनिट का फुल फॉर्म हिंदी में “अन्तरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली” होता है।

एस आई यूनिट क्या है? (What is SI Unit in Hindi)

अभी हमने जाना की SI Unit का फुल फॉर्म standard international unit होता है जिसका हिंदी में अर्थ अन्तरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली होता है। जैसा की SI Unit का फुल फॉर्म standard international unit यानि अन्तरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली से ही पता चल रहा है की SI Unit वह unit है जो पुरे दुनिया में यानि विश्व के सभी देशो के द्वारा अपनाया गया है। आपको बता दे की लम्बाई मापने के लिए कई सारे यूनिट यानि मात्रक है जैसे मिलीमीटर, सेंटीमीटर, मीटर, किलोमीटर आदि। पर लम्बाई की इन सभी यूनिट यानि मात्रक में से मीटर को विश्व के सभी देशो के द्वारा अपनाया गया है जिस कारण से लम्बाई का एस आई यूनिट मीटर है।

मीटर और सेंटीमीटर का उपयोग क्या है?

आपके मन में यह प्रश्न जरुर आ रहा होगा की जब मीटर और सेंटीमीटर दोनों ही लम्बाई का मात्रक है तो फिर कब लम्बाई को मापने के लिए मीटर का उपयोग किया जाता है और कब सेंटीमीटर का उपयोग किया जाता है।तो आपको बता दे की लम्बाई को कई सारे मात्रक के द्वारा मापा जाता है। किसी भी वास्तु की लम्बाई यानि दुरी के अनुसार ही हम इन मात्रक का उपयोग करते है जैसे यदि हमे बहुत ही छोटी दुरी यानि लम्बाई मापनी हो तो हम मिलीमीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे हमारे पेंसिल की मोटाई, इसी प्रकार यदि हमे उससे थोड़ी बड़ी वास्तु की लम्बाई मापनी हो तो हम सेंटीमीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे कॉपी की लम्बाई, इसी प्रकार जब इससे भी ज्यादा बड़ी या लम्बी वास्तु को मापना हो तो तो हम मीटर यूनिट का उपयोग करते है जैसे घर की लम्बाई, इसी प्रकार यदि बहुत ही लम्बी दुरी को मापना हो तो हम किलोमीटर मात्रक के द्वारा मापते है जैसे दो शहरो के बीच की दुरी, और इसी प्रकार हम दुरी यानि लम्बाई के अनुसार इन विभिन्न मात्रक का उपयोग करते है।

FAQ (1 Metre Mein Kitne Centimetre Hote Hain)

1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं?

1 मीटर में 100 सेंटीमीटर होते हैं।

मीटर और सेंटीमीटर किसका मात्रक है?

मीटर और सेंटीमीटर दोनों लम्बाई यानि दुरी का मात्रक है।

Conclusion (1 Metre Mein Kitna Centimetre Hote Hain)

1 metre mein kitne centimetre hote hain के इस आर्टिकल में आज हमने यह जाना की 1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं, आशा करता हूँ की आपको 1 metre mein kitne cm hote hain का यह आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। आपको 1 meter me kitne cm hote hai का यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमे कमेंट में जरुर बताए साथ ही यदि 1 metre mein kitna centimetre hota hai से जुड़ा आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो वह भी आप हमसे कमेंट में बेझिझक पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की आपके सवालो के जबाब जल्द से जल्द दे। इसके साथ ही आपसे request है की इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तों रिश्तेदारों को शेयर जरुर करे।

1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं (1 metre mein kitne centimetre hote hain) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment