1 फीट में कितना सेंटीमीटर होता है | 1 Feet Mein Kitna Centimetre Hota Hain

1 feet mein kitna centimetre hota hain | 1 feet me kitne centimeter hote hain | 1 foot mein kitna cm hota hain | 1 feet mein kitna cm hota hain | 1 feet me kitne centimetre hote hain | 1 फीट में कितना सेंटीमीटर होता है | 1 फीट में कितने सेंटीमीटर होते हैं

1 फीट में कितना सेंटीमीटर होता है (1 Feet Mein Kitna Centimetre Hota Hain)

1 फुट = 30.48 सेंटीमीटर

“1 फीट में कितना सेंटीमीटर होता है” की बात करे तो 1 फुट में 30.48 सेंटीमीटर होता है। आसान शब्दों में कहे तो 1 फुट बराबर 30.48 सेंटीमीटर होता है यानि 1 फुट के अंदर 30.48 सेंटीमीटर होता है।

1 feet mein kitna centimetre hota hain
यह भी पढ़े: 1 फुट में कितने इंच होते हैं

जैसा की अभी हमने जाना की 1 फुट में 30.48 सेंटीमीटर होता है। पर क्या आपको पता है की फुट को सेंटीमीटर में कैसे बदले? फुट और सेंटीमीटर क्या है? फुट और सेंटीमीटर को किससे दर्शाया जाता है? फुट और सेंटीमीटर में अंतर क्या है? आदि

यदि फुट और सेंटीमीटर से जुड़ा ये सारे प्रश्नों के उत्तर आपको नहीं पता है और आप इन प्रश्नों के उत्तर जानने में उत्सुक है तो आप हमारे साथ इस “1 फीट में कितने सेंटीमीटर होते हैं” में बने रहिए। आज हमलोग “1 feet mein kitna centimetre hota hain” के इस आर्टिकल में फुट और सेंटीमीटर से जुड़ा काफी सारे प्रश्नों के उत्तर के बारे में जानने वाले है जिसके बारे में जानना आपके लिए लिए काफी महत्वपूर्ण है।

तो चलिए फुट और सेंटीमीटर से जुड़ा कोई भी प्रश्नों के उत्तर जानने से पहले हमलोग जह जान लेते है फुट और सेंटीमीटर क्या है?

फुट क्या है?

फुट, माप की एक Unit यानि इकाई है। आसान शब्दों में कहे तो जब भी हम किसी वास्तु की लम्बाई, चौड़ाई, ऊँचाई आदि की माप करते है तो हम फुट को उसके इकाई के रूप में इस्तेमाल करते है। यानि फुट माप की एक मात्रक है जिससे हम किसी वास्तु की लम्बाई या दुरी की माप कर सकते है। आपको बता दे की 1 फुट में 12 इच इंच होते हैं वही सेंटीमीटर में बात करे तो 1 फुट बराबर 30.48 सेंटीमीटर होते है। फुट का निर्धारण यूनाइटेड स्टेट्स कस्टमरी सिस्टम्स ऑफ मेजरमेंट (United States Customary System Of Measurement) के द्वारा किया गया है।

फुट को किससे दर्शाया जाता है?

जैसा की हमने जाना की फुट, माप की एक Unit यानि इकाई है। आपको बता दे की foot को लोग  feet या fit भी लिखते और बोलते है। वही फुट को किससे दर्शाया जाता है? की बात करे तो फुट को “ft” से दर्शाया जाता है। वही फुट को सिंगल कोट (‘) के द्वारा भी दर्शाया जाता है। जैसे यदि हमे 12 फुट को दर्शाना हो तो हम 12 ft या 12’ भी लिख सकते है।

सेंटीमीटर क्या है?

सेंटीमीटर भी माप की एक Unit यानि इकाई है। यानि हम किसी वास्तु की लम्बाई सेंटीमीटर में भी माप सकते है। अन्य शब्दों में कहे तो एक मीटर लम्बाई के सौवां हिस्से की लम्बाई को एक सेंटीमीटर कहा जाता है। यानि 100 सेंटीमीटर बराबर 1 मीटर होता है। वही फुट में बात करे तो 30.48 सेंटीमीटर बराबर 1 फुट होता है। यानि 1 सेंटीमीटर बराबर 0.032 फुट होता है।

सेंटीमीटर को किससे दर्शाया जाता है?

सेंटीमीटर को किससे दर्शाया जाता है? की बात करे तो सेंटीमीटर को “cm” के द्वारा दर्शाया जाता है। यानि जब भी हम किसी वास्तु की लम्बाई की मान एसेंटीमीटर में लिखते है तो हम पूरा Centimetre (सेंटीमीटर) ना लिख के Centimetre के जगह पे सिर्फ cm लिखते है। जैसे यदि हमे 15 सेंटीमीटर को लिखना हो तो हम 15 cm लिख सकते है।

फुट को सेंटीमीटर में कैसे बदले?

फुट को सेंटीमीटर में कैसे बदले? की बात करे तो फुट को सेंटीमीटर में बदलना बहुत ही सरल है। जैसा की “1 feet me kitne centimetre hote hain” में हमने जाना की 1 फुट में 30.48 सेंटीमीटर होता है। यानि यदि हम फुट को 30.48 से गुणा कर दे तो वह सेंटीमीटर में बदल जाएगा।

फुट x 30.48 = सेंटीमीटर

चलिए कुछ प्रश्नों को हल करके हमलोग और सरलता से जानते है की हम फुट को सेंटीमीटर में कैसे बदल सकते है।

प्रश्न- 8 फुट को सेंटीमीटर में कैसे बदले?

हल- 

8 फुट = ? सेंटीमीटर

1’ = 30.48 cm

8’ = 8 x 30.48 cm = 243.84 cm

अत: 8 फुट बराबर 243.84 सेंटीमीटर होते है।

प्रश्न- 52 फुट को सेंटीमीटर में कैसे बदले?

हल- 

52 फुट = ? सेंटीमीटर

1’ = 30.48 cm

52’ = 52 x 30.48 cm = 1584.96 cm

अत: 52 फुट बराबर 1584.96 सेंटीमीटर होते है।

नोट: दोस्तों यदि मान पूरा फुट में दिया रहे जैसे 8 फुट, 18 फुट, 22 फुट तो हम 1 फुट में 30.48 को गुणा करके काफी सरलता से सेंटीमीटर बदल सकते है पर वही यदि मान फुट के साथ इंच में दिया रहे तो जैसे 9 फुट 4 इंच, 15 फुट 10 इंच में तो हमे 1 इंच में कितना सेंटीमीटर होता है यह भी जानना होगा।

1 इंच में कितना सेंटीमीटर होता है?

1 इंच में कितना सेंटीमीटर होता है? की बात करे तो जैसे हमे पता है की 1 फुट में 12 इंच होता है और 1 फुट में 30.48 सेंटीमीटर होता है तो यदि हम 30.48 सेंटीमीटर को 12 इंच से भागा कर दे तो हमे यह पता चल जाएगा की 1 इंच में 2.54 सेंटीमीटर होते है।

1 इंच = 2.54 सेंटीमीटर

चलिए अब हम कुछ प्रश्न फुट के साथ इंच वाले मान का भी हल करके देखते है।

प्रश्न- 9 फुट 6 इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले?

हल- 

9 फुट 6 इंच = ? सेंटीमीटर

1’ = 30.48 cm और 1” = 2.54 cm

9’ 6” = (9 x 30.48 cm) + (6 x 2.54 cm) = 289.56 cm

अत: 19 फुट 6 इंच बराबर 289.56 सेंटीमीटर होते है।

प्रश्न- 27 फुट 10 इंच को सेंटीमीटर में कैसे बदले?

हल- 

27 फुट 10 इंच = ? सेंटीमीटर

1’ = 30.48 cm और 1” = 2.54 cm

27’ 10” = (27 x 30.48 cm) + (10 x 2.54 cm) = 848.36 cm

अत: 19 फुट 6 इंच बराबर 848.36 सेंटीमीटर होते है।

5’5 x 30.48 cm = 152.4 cm
17’17 x 30.48 cm = 518.16 cm
33’ 4”(33 x 30.48 cm) + (4 x 2.54 cm) = 1016 cm 
124’124 x 30.48 cm = 3779.52 cm
247’ 7”(247 x 30.48 cm) + (7 x 2.54 cm) = 7546.34 cm

फुट और सेंटीमीटर में अंतर क्या है?

फुटसेंटीमीटर
फुट, माप की एक Unit यानि इकाई है।सेंटीमीटर भी माप की एक Unit यानि इकाई है लेकिन यह फुट से छोटी इकाई है।
फुट को “ft” या सिंगल कोट (‘) के द्वारा दर्शाया जाता है।सेंटीमीटर को cm के द्वारा दर्शाया जाता है।
1 फुट बराबर 30.48 सेंटीमीटर होते है।1 सेंटीमीटर बराबर फुट सेंटीमीटर होते है।
11 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं
21 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं
31 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं
41 मिलीमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं
51 किलोमीटर में कितने मीटर होते हैं
61 मीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं
71 मीटर में कितने फुट होते हैं
81 फुट में कितने मीटर होते हैं
91 फुट में कितने इंच होते हैं
101 मीटर में कितने इंच होते हैं

FAQ (1 Feet Mein Kitna Centimetre Hota Hain)

1 फीट में कितने सेंटीमीटर होते हैं?

1 फीट में 30.48 सेंटीमीटर होते हैं।

फीट को सेंटीमीटर में कैसे बदल सकते है?

फीट को 30.48 से गुणा करके सेंटीमीटर में बदल सकते है।

निष्कर्ष (1 फीट में कितना सेंटीमीटर होता है)

1 feet mein kitna centimetre hota hain के इस आर्टिकल में आज हमने जाना की 1 फीट में कितना सेंटीमीटर होता है। आशा करता हूँ की आपको 1 फीट में कितने सेंटीमीटर होते हैं का यह आर्टिकल काफी अच्छा और जानकारीपूर्ण लगा होगा। आपको 1 feet me kitne centimeter hote hain का यह जानकारी कैसा लगा यह आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख के जरुर बताए साथ ही यदि आपके मन में फुट और सेंटीमीटर से जुड़ा किसी भी प्रकार का कोई प्रश्न है तो वह भी आप कमेंट बॉक्स में कमेंट के द्वारा पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की आपके द्वारा पूछे गए सारे प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द दे। इसके साथ ही आपसे request है की 1 feet me kitne centimetre hote hain के इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर जरुर करे।

1 फीट में कितना सेंटीमीटर होता है (1 Feet Mein Kitna Centimetre Hota Hain) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment