1 Centimetre Mein Kitne Metre Hote Hain | 1 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं

1 centimetre mein kitne metre hote hain | 1 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं | cm ko m me change kaise kare | सेंटीमीटर को मीटर में कैसे बदलें

1 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं (1 Centimetre Mein Kitne Metre Hote Hain)

1 सेंटीमीटर = 1/100 मीटर = 0.01 मीटर

1 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं तो 1 सेंटीमीटर में 1/100 मीटर यानि 0.01 मीटर होते है। आसान शब्दों में कहे तो 100 सेंटीमीटर में 1 मीटर होता है इस हिसाब से 1 सेंटीमीटर में 1/100 मीटर यानि 0.01 मीटर होते है।

जैसा की अभी हमने “1 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं” में जाना की 1 सेंटीमीटर में 1/100 मीटर यानि 0.01 मीटर होते है। पर दोस्तों क्या आप सेंटीमीटर को मीटर में बदलने जानते है? और साथ ही सेंटीमीटर और मीटर क्या है?, सेंटीमीटर और मीटर को किससे दर्शाया जाता है?, सेंटीमीटर और मीटर का उपयोग क्या है? आदि। 

1 centimetre mein kitne metre hote hain
यह भी पढ़े: 1 Metre Mein Kitne Centimetre Hote Hain (1 मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं)

यदि आपको सेंटीमीटर और मीटर जुड़ी यह सब जानकारियों के बारे में पता नहीं तो हमारे साथ “1 centimetre mein kitne metre hote hain” के इस आर्टिकल में बने रहिए इस आर्टिकल में “सेंटीमीटर को मीटर में कैसे बदलें” के साथ साथ सेंटीमीटर और मीटर के बारे में वह सारी जानकारियों के बारे में जानने वाले है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए।

तो चलिए सबसे पहले हमलोग यह जान लेते है की सेंटीमीटर क्या है?

सेंटीमीटर क्या है? (What is Centimetre in Hindi)

सेंटीमीटर, लम्बाई की एक मात्रक है यानि जब हम किसी वास्तु की लम्बाई मापते है तो सेंटीमीटर को हम उसके मात्रक के रूप में इस्तेमाल करते है। अन्य शब्दों में कहे तो एक मीटर लम्बाई के सौवां हिस्से जितने लम्बाई को एक सेंटीमीटर कहा जाता है।

सेंटीमीटर को किससे दर्शाया जाता है?

सेंटीमीटर को “cm” के द्वारा दर्शाया जाता है। यानि जब भी हम किसी वास्तु की लम्बाई की माप एसेंटीमीटर में करते है तो हम पूरा Centimetre (सेंटीमीटर) ना लिख के Centimetre के जगह पे सिर्फ cm लिखते है। जैसे 2 cm, 12 cm, 25 cm, 51 cm, 185 cm आदि।

मीटर क्या है? (What is Metre in Hindi)

मीटर, लम्बाई की एस आई मात्रक है यानि लम्बाई का SI Unit मीटर (Metre) होता है। अन्य शब्दों में कहे तो जब भी किसी वास्तु की लम्बाई को मापा जाता है तो उसे एस आई मात्रक मीटर में मापा जाता है। एस आई यूनिट क्या है? इसके बारे में हमलोग आगे जानेंगे।

मीटर को किससे दर्शाया जाता है?

मीटर को “m” के द्वारा दर्शाया जाता है। यानि जब भी हम किसी वास्तु की लम्बाई की माप एस आई यूनिट मीटर में करते है तो हम पूरा Metre (मीटर) ना लिख के Metre के जगह पे सिर्फ m लिखते है। जैसे 7 m, 18 m, 29 m, 57 m, 191 m आदि।

एस आई यूनिट क्या है? (What is SI Unit in Hindi)

SI Unit ka full form  “standard international unit” होता है जिसे International System of Units भी कहा जाता है। तथा एस आई यूनिट का फुल फॉर्म हिंदी में “अन्तरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली” होता है। जैसा की SI Unit का फुल फॉर्म standard international unit यानि अन्तरराष्ट्रीय मात्रक प्रणाली के नाम से ही पता चल रहा है की SI Unit वह unit है जिसे पुरे दुनिया में यानि विश्व के सभी देशो के द्वारा अपनाया गया है। आपको बता दे की लम्बाई मापने के लिए कई सारे यूनिट यानि मात्रक है जैसे मिलीमीटर, सेंटीमीटर, मीटर, किलोमीटर आदि। पर लम्बाई की इन सभी यूनिट यानि मात्रक में से मीटर को विश्व के सभी देशो के द्वारा SI Unit के रूप में अपनाया गया है जिस कारण से लम्बाई का एस आई यूनिट मीटर है।

सेंटीमीटर को मीटर में कैसे बदलें? (Convert Centimetre to Metre)

सेंटीमीटर को मीटर में कैसे बदलें? की बात करे तो सेंटीमीटर को मीटर में बदलना बहुत ही सरल है। जैसा ही हमने जाना की 1 सेंटीमीटर में 1/100 मीटर यानि 0.01 मीटर (1 cm = 1/100 m) होते है। यानि हमे जितना भी सेंटीमीटर को मीटर में बदलना हो उसे यदि हम 100 से भागा कर दे तो वह सेंटीमीटर से मीटर में बदल जाएगा। चलिए कुछ उदाहरण के साथ हमलोग सेंटीमीटर को मीटर में बदलना सीखते है?

प्रश्न- 15 सेंटीमीटर को मीटर में बदले?

हल-

15 cm = ? m

1 cm = 1/100 m

15 cm = 15/100 m = 0.15 m

प्रश्न- 186 सेंटीमीटर को मीटर में बदले?

हल-

186 cm = ? m

1 cm = 1/100 m

186 cm = 186/100 m = 1.86 m

प्रश्न- 1581 सेंटीमीटर को मीटर में बदले?

हल-

1581 cm = ? m

1 cm = 1/100 m

1581 cm = 1581/100 m = 15.81 m

8 cm8/100 cm = 0.08 m
95 cm95/100 cm = 0.95 m
876 cm876/100 cm = 8.76 m
3589 cm3589/100 cm = 35.89 m
53289 cm53289/100 cm = 532.89 m

सेंटीमीटर और मीटर का उपयोग क्या है?

आपको बता दे की सेंटीमीटर और मीटर दोनों का उपयोग लम्बाई को मापने में मात्रक के रूप में करते है। आपको बता दे की लम्बाई यानि दूरी मापने के लिए कोई सारे मात्रक का उपयोग किया जाता है जैसे मिलीमीटर, सेंटीमीटर, मीटर, किलोमीटर आदि। अब सवाल आता है की किस मात्रक का उपयोग कब किया जाता है तो बता दे की लम्बाई के इन मात्रको का उपयोग लम्बाई के अनुसार ही किया जाता है जैसे यदि हमे काफी छोटी वास्तु की लम्बाई को मापना हो तो हम मिलीमीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे कलम या पेंसिल की मोटाई, इसी प्रकार यदि हमे इससे थोड़े बड़े वास्तु की लम्बाई मापनी हो तो हम सेंटीमीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे कॉपी या किताब की लम्बाई, इसी प्रकार जब इससे भी ज्यादा बड़ी या लम्बी वास्तु को मापना हो तो हम मीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे मकान की लम्बाई, इसी प्रकार यदि बहुत ही लम्बी दूरी को मापना हो तो हम किलोमीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे दो शहरो के बीच की दूरी, और इसी प्रकार हम दूरी यानि लम्बाई के अनुसार ही इन मात्रको का उपयोग करते है।

FAQ (1 Centimetre Mein Kitne Metre Hote Hain)

1 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं?

1 सेंटीमीटर में 1/100 मीटर यानि 0.01 मीटर होते हैं।

सेंटीमीटर को शोर्ट में क्या लिखा जाता है?

सेंटीमीटर को शोर्ट में cm लिखा जाता है।

मीटर को शोर्ट में क्या लिखा जाता है?

मीटर को शोर्ट में m लिखा जाता है।

Conclusion (1 Centimetre Mein Kitne Metre Hote Hain)

1 centimetre mein kitne metre hote hain के इस आर्टिकल में आज हमने 1 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं के बारे में जाना, आशा करता हूँ की आपको जानकारी काफी अच्छा लगा होगा। आपको जानकारी कैसा लगा यह आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट के द्वारा जरुर बताए, साथ ही यदि सेंटीमीटर या मीटर से जुड़ा आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो वह भी आप हमसे कमेंट में बेझिझक पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की आपके सारे सवालो के जबाब जल्द से जल्द दे। साथ ही आपसे यह भी request है की इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तों रिश्तेदारों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

1 सेंटीमीटर में कितने मीटर होते हैं (1 Centimetre Mein Kitne Metre Hote Hain) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment