हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हमलोग step by step जानेंगे की ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें?
दोस्तों जब भी हम नया आधार कार्ड बनवाते है या फिर आधार कार्ड में कुछ change या update करवाते है तो वह नया updated आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से हमारे आधार कार्ड वाले पते पर पहुँचना चाहिए। पर आज कल पोस्ट पोस्ट ऑफिस के माध्यम से आधार कार्ड हमे मिल ही नहीं पाते है और अगर मिलते भी है तो काफी दिनों के बाद हमे मिलते है।
ऐसे में जब तक हमे अपना original आधार कार्ड नहीं मिलता तब तक हमे अपना आधार कार्ड खुद डाउनलोड करके प्रिंट करके काम चलाना पड़ता है।
खुद डाउनलोड करके प्रिंट करने से आधार कार्ड का quality उतना अच्छा नहीं होता है और ये उतना secure भी नहीं रहता है और अपने साथ purse बगैरा में रखने से बहुत जल्द ख़राब भी हो जाता है। यदि हम original आधार कार्ड को भी यदि purse बगैरा में रखे तो वह भी ख़राब हो जाते है।
यही सब परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार के आधार कार्ड विभाग UIDAI ने एक नया सर्विस शुरू किए है जिसके द्वारा आप पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
पीवीसी आधार कार्ड क्या होता है?
जैसे की हम सभी को पता है की आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिको के लिए जारी किए जाने वाला एक पहचान पत्र है जिसमे 12 अंको की विशिष्ट संख्या छपी होती है जो की आधार संख्या होती है। जिसे UIDAI (Unique Identification Authority of India) यानी भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा जारी किया जाता है।
UIDAI ने एक नया सर्विस Order PVC Aadhar Card शुरू किए है जिसके द्वारा हम अपने आधार कार्ड को PVC Card में प्राप्त कर सकते है यानी जैसा ATM Card बगैरा होता है वैसा। इसे PVC Aadhar Card इसलिए कहा जा रहा है क्यूंकि ये PVC (Polyvinyl chloride) का बना होता है। आपको बता दे की पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए आपको 50 Pay करना होगा।
पीवीसी आधार कार्ड के कुछ खास बाते
- पीवीसी आधार कार्ड पॉलीविनाइल क्लोराइड का बना होने के कारन काफी मजबूत और टिकाऊ है जो बिलकुल ATM Card जैसा होता है जिसे हम purse बगैरा में काफी आराम से रख सकते है।
- इसमें एक secure QR code दिया गया है जिसे scan करके आधार कार्ड को verify किया जा सकता है।
- इसमें hologram, guilloche pattern, ghost image और micro text दिया गया है।
- पीवीसी आधार कार्ड पूरी तरह से वाटर प्रूफ है।
चलिए अब हमलोग जानते है की online PVC aadhar card order kaise kare?
ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें?
ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाएं? की बात करे तो पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड का official website https://myaadhaar.uidai.gov.in/ को अपने ब्राउज़र में ओपन कर ले। आप दिए गए Link पे Click करके भी myAadhaar site को ओपन कर सकते है।
दोस्तों आपको बता दे की यदि आपके आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते है।
ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें? पूरी प्रक्रिया हिंदी में
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होने पे ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें?
स्टेप- 1
myAadhaar को open करने के बाद आपको right side में एक Login का option दिखेगा जिसपे click करे।
स्टेप- 2
Login पे क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे Enter Aadhar में अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डाले और Enter Above Captcha में ऊपर दिए गए captcha को डाल के Send OTP पे क्लिक करे।
Send OTP पे क्लिक करते ही आपके आधार कार्ड के साथ link मोबाइल नंबर पे एक OTP जाएगा जिसे Enter OTP में डाल कर Login पे क्लिक करके login कर ले।
स्टेप- 3
Login करने के बाद आपके सामने Services का एक Dashboard open होगा जिसमे काफी सारे Service का options होगा जिसमे से एक Order Aadhar PVC Card का option होगा जिसपे क्लिक करे।
स्टेप- 4
Click करने पे आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपका Name, Date of Birth, Gender और Address लिखा रहेगा जिसे check कर ले और Next पे क्लिक करे।
स्टेप- 5
Next पे क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे इसका charge 50 लिखा रहेगा इसमें declaration पे Tick करके Make Payment पे क्लिक करे।
स्टेप- 6
Make Payment पे क्लिक करते ही आप पेमेंट वाले पेज पे आ जाएंगे इसमें आप 50 का पेमेंट debit card/ credit card, wallet, net banking, UPI, Paytm में से किसी भी माद्यम से कर सकते है।
Payment करते ही आपका Order Aadhar PVC Card का process complete हो जाएगा और आप इसका acknowledgement download करके रख सकते है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होने पे ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें?
स्टेप- 1
myAadhaar site ओपन होने के बाद थोरा सा नीचे स्क्रॉल करने पे आपको services का options आएंगे इसमें एक Order Aadhar PVC Card का option होगा जिसे click करके open कर ले।
स्टेप- 2
Order Aadhar PVC Card पे click करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Enter Aadhar Number में आपको अपना 12 अंको का आधार नंबर डालना है यदि आपके पास आधार नंबर नहीं है तो आप अपना 28 अंको का Enrolment ID Number डाल सकते है।
इसके नीचे Enter Security Code में बगल में दिया गया Security Code को सही सही डाल दे।
फिर नीचे My mobile number is not registered पे tick करके Enter Mobile Number पे अपना कोई भी मोबाइल नंबर डाल दे जिसपे आप OTP मंगाना चाहते है। फिर Send OTP पे click करे।
मोबाइल नंबर पे आए OTP को Enter OTP में डाल के Submit पे क्लिक करे।
स्टेप- 3
Next पे क्लिक करते ही आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे इसका charge 50 लिखा रहेगा इसमें declaration पे Tick करके Make Payment पे क्लिक करे।
स्टेप- 4
Make Payment पे क्लिक करते ही आप पेमेंट वाले पेज पे आ जाएंगे इसमें आप 50 का पेमेंट debit card/ credit card, wallet, net banking, UPI, Paytm में से किसी भी माध्यम से कर सकते है।
Payment करते ही आपका Order Aadhar PVC Card का process complete हो जाएगा और आप इसका acknowledgement download करके रख सकते है।
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने के 4 से 5 दिनों के अन्दर आपको डाक के माध्यम से आपके आधार कार्ड वाले पते पर पहुंचा दिया जाएगा।
आधार कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस चेंज कैसे करे?
यह पढ़ने योग्य है: ई-लर्निंग क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
दोस्तों आपको बता दे की पीवीसी आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए आप myAadhar site में जाकर Check Aadhaar PVC Card Order Status में क्लिक करके अपना डिजिटल Order Aadhaar PVC Card का status check कर सकते है।
यह भी पढ़ने योग्य है: पीलिया के लक्षण, कारण, इलाज, रोकथाम एवं बचाव की पूरी जानकारी
ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का official website क्या है?
ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का official website https://myaadhaar.uidai.gov.in/ है।
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का शुल्क कितना है?
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने का शुल्क ₹50 है।
पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के कितने दिनों में घर पहुँच जाएगा?
पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के 5 से 6 दिनों में घर पहुँच जाएगा।
तो दोस्तो यह रहा ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें? के बारे में पूरी जानकारी, दोस्तो आशा करती हूं कि आप online PVC aadhar card order kaise kare? से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में online order PVC aadhar card in hindi से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में aadhar card update ya change से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे!