irrational number in hindi | अपरिमेय संख्या किसे कहते हैं | aparimey sankhya kise kahate hain | irrational number meaning in hindi | irrational meaning in hindi | irrational number examples
Irrational Number Meaning in Hindi
Irrational number meaning in hindi की बात करे तो Irrational number का मतलब हिंदी में “अपरिमेय संख्या” होता है।
अपरिमेय संख्या किसे कहते हैं (Aparimey Sankhya Kise Kahate Hain)
वैसी संख्या जिन्हें p/q के रूप में नहीं लिखा जा सके अपरिमेय संख्या कहते है जहाँ p और q दोनों पूर्णांक है और q कभी भी शून्य ना हो। आसान शब्दों में कहे तो जो संख्या परिमेय संख्या नहीं है वह अपरिमेय संख्या होता है।
अन्य शब्दों में कहे तो अपरिमेय संख्या एक ऐसी संख्या होती है जिन्हें हम भिन्न यानि fraction के रूप में नहीं लिख सकते है यानि p/q के रूप में नहीं लिख सकते है, जहाँ p और q दोनों पूर्णांक हो और q कभी भी शून्य ना हो।
अपरिमेय संख्या के उदाहरण (Irrational Number Examples)
√2, √3, √5, √11, √15, √21, √27, √35, √51, π(Pi), यूलर संख्या (e), गोल्डन अनुपात (Φ)….. आदि
ऊपर दिए गए अपरिमेय संख्या के उदाहरण में से किसी भी संख्या का पूर्ण वर्गमूल नहीं है और ना ही इन संख्याओ को p/q के रूप में लिखा जा सकता है अत: ये सभी संख्या अपरिमेय संख्या के उदाहरण है। आपको बता दे की π (पाई) दुनिया में सबसे प्रसिद्ध परिमेय संख्या है इसके साथ ही यूलर संख्या (e) और गोल्डन अनुपात (Φ) भी अपरिमेय संख्या के उदाहरण है।
यह भी पढ़े: Rational Numbers in Hindi - परिमेय संख्या किसे कहते हैं

यह भी पढ़े: Natural Number in hindi - प्राकृतिक संख्या किसे कहते हैं
यह भी पढ़े: What is Whole Number in Hindi | पूर्ण संख्या किसे कहते हैं
यह भी पढ़े: Meaning of Integers Number in Hindi - पूर्णांक किसे कहते हैं
अपरिमेय संख्याओं के गुणधर्म (Properties of Irrational Numbers)
यदि दो अपरिमेय संख्या को आपस में जोड़ा जाए तो उससे प्राप्त संख्या एक अपरिमेय संख्या होगा। जैसे
√2 + √3 = √6
2√2 + 4√2 = 6√2
यदि एक परिमेय संख्या को एक अपरिमेय संख्या के साथ गुणा किया जाए तो प्राप्त गुणनफल एक अपरिमेय संख्या प्राप्त होगा। जैसे
2 x 2√2 = 4√2
5 x 6√2 = 30√2
यदि दो सामान अपरिमेय संख्या को आपस में गुणा किया जाए तो प्राप्त गुणनफल एक परिमेय संख्या प्राप्त होगा। जैसे
√2 x √2 = 2
√5 x √5 = 5
यदि दो भिन्न भिन्न अपरिमेय संख्या को आपस में गुणा किया जाए तो प्राप्त गुणनफल एक अपरिमेय संख्या प्राप्त होगा। जैसे
√2 x √3 = √6
√3 x √5 = √15
यह भी पढ़े: Odd Number in Hindi - विषम संख्या किसे कहते हैं
यह भी पढ़े: Even Number in Hindi - सम संख्या किसे कहते हैं
FAQ on Irrational Number in Hindi (अपरिमेय संख्या किसे कहते हैं)
अपरिमेय संख्या को इंग्लिश में क्या कहते है?
अपरिमेय संख्या को इंग्लिश में Irrational Number कहते है।
पाई (π) का मान कितना होता है?
पाई (π) का मान 3.14 होता है।
यह भी पढ़े: Composite Number in Hindi - भाज्य संख्या किसे कहते हैं
यह भी पढ़े: Prime Numbers in Hindi अभाज्य संख्या किसे कहते हैं
Conclusion on Irrational Number in Hindi (अपरिमेय संख्या किसे कहते हैं)
Irrational number in hindi के इस आर्टिकल में आज हमलोगों ने अपरिमेय संख्या किसे कहते हैं के बारे में जाना, आशा करता हूँ की aparimey sankhya kise kahate hain का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। आपको rirrational numbers in hindi का यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताए साथ ही इस आर्टिकल से जुड़ा यदि आपके मन में irrational number यानि अपरिमेय संख्या से जुड़ा कोई प्रश्न है तो वह भी आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है। साथ ही इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।
Irrational Number in Hindi (अपरिमेय संख्या किसे कहते हैं) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।