Ascending Order Meaning in Hindi | आरोही क्रम-Increase Order

Ascending order meaning in hindi | aarohi kram kise kahate hain | increasing order meaning in hindi | ascending order in hindi | ascending order means in hindi | increase order meaning in hindi | ascending order example | आरोही क्रम का अर्थ है | आरोही क्रम किसे कहते है

Ascending Order Meaning in Hindi (Increasing Order Meaning in Hindi)

Ascending order meaning in hindi की बात करे तो हिंदी में ascending order ka matlab “आरोही क्रम” होता है। आपको बता दे की ascending order को increasing order भी कहा जाता है यानि increasing order meaning in hindi की बात करे तो हिंदी में increasing order ka matlab भी “आरोही क्रम” ही होता है।

यानि हम कह सकते है की Maths में ascending order means in hindi और increasing order means in hindi दोनों का मतलब एक ही होता है आरोही क्रम। और गणित के किसी प्रश्न में ascending order या increasing order दोनों में से कुछ भी लिखा हो उसका उत्तर हमे आरोही क्रम में ही लिखना होता है। 

Ascending Order in Hindi

Ascending order meaning in hindi
Ascending order meaning in hindi

जैसा की हमने जाना की ascending order meaning in hindi और increasing order meaning in hindi का मतलब “आरोही क्रम” होता है। अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा की आरोही क्रम किसे कहते है?, आरोही क्रम का अर्थ क्या है?, आरोही क्रम में प्रश्नों का उत्तर कैसे लिखे? आदि। तो आपको बता दे की इस आर्टिकल में आपको ascending order यानि आरोही क्रम के बारे में पूरी जानकारी काफी सरल भाषा में जानने को मिलेगा साथ ही इसमें हमलोग ascending order यानि आरोही क्रम से जुड़े काफी सारे प्रश्नों को solve करना भी सीखेंगे।

अक्सर maths में यानि गणित में हमे ascending order यानि आरोही क्रम से जुड़े काफी सारे प्रश्न देखने को मिलते है। वैसे आपको बता दे की ascending order यानि आरोही क्रम के बारे में क्लास 1, 2 में ही बता दिया जाता है। पर इससे जुड़ा doubts अक्सर सभी के दिमाग में कुछ ना कुछ रहता ही है। आपको बता दे की ascending order यानि आरोही क्रम से जुड़े प्रश्न हमे विभिन्न प्रकार के competition exam यानि प्रतियोगिता परीक्षा में भी पूछा जाता है जिस कारण से ascending order यानि आरोही क्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक है और इसके बारे में पुरे अच्छे तरह से जानना हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और जरुरी होता है।

तो चलिए ascending order in hindi यानि आरोही क्रम क्या होता है? के बारे में हमलोग पूरी जानकारी एक दम सरल भाषा में जानते है।

आरोही क्रम किसे कहते है? (Aarohi kram kise kahate hain)

जब दो या दो से अधिक भिन्नो को उनके बढ़ते हुए क्रम में सजाया जाता है यानि बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित किया जाता है तो उसे आरोही क्रम यानि ascending order कहते है। आसान शब्दों में आरोही क्रम क्या है? की बात करे तो आरोही क्रम का अर्थ है बढ़ते हुए क्रम में, यानि आरोही क्रम में हमे दो या दो से अधिक संख्या को उसके बढ़ते हुए क्रम में लिखना होता है। आरोही क्रम में सबसे छोटी संख्या को सबसे पहले लिखा जाता है फिर उसके बाद उससे बड़ी संख्या फिर उसके बाद उससे बड़ी और ऐसा ही करते करते सबसे अंत में सबसे बड़ी संख्या को लिखा जाता है।

यह भी पढ़े: Descending Order Meaning in Hindi - अवरोही क्रम किसे कहते है

Ascending Order Symbol (आरोही क्रम का प्रतीक)

जब भी दो या दो से अधिक संख्या को ascending order यानि आरोही क्रम में लिखा जाता है तो प्रत्येक दो संख्या के बीच एक symbol यानि प्रतीक “<” का उपयोग किया जाता है जिसे ascending order symbol यानि आरोही क्रम का प्रतीक कहा जाता है। इस < तीर के बाए तरफ यानि जिधर मुँह बंद है उधर छोटी संख्या को लिखा जाता है और दाए तरफ यानि जिधर मुँह खुला है उधर बड़ी संख्या को लिखा जाता है।

आरोही क्रम का उद्दाहरण (Ascending order example)

प्रश्न- 8, 5, 9, 7, 3

जैसा की ऊपर प्रश्न में पांच संख्या 8, 5, 9, 7, 3 दिया हुआ है जिसे हमे ascending order यानि आरोही क्रम में लिखना है। इसमें सबसे छोटा संख्या है 3, तो इस क्रम में सबसे पहला संख्या 3 होगा। 3 के बाद अन्य चार संख्या में सबसे छोटी संख्या संख्या है 5, तो इस क्रम में दूसरा संख्या 5 होगा। इसी तरह 5 के बाद 7 फिर 8 और फिर अंत में 9 होगा।

उत्तर- Ascending Order यानि आरोही क्रम – 3 < 5 < 7 < 8 < 9

प्रश्नउत्तर
6, 5, 8, 4, 22 < 4 < 5 < 6 <8
15, 12, 16, 23, 3512 < 15 < 16 < 23 < 35
H, F, J, A, MA < F < H < J < M
25, 47, 15, 21, 3915 < 21 < 25 < 39 < 47
128, 108, 158, 133, 147108 < 128 < 133 < 147 < 158
569, 336, 458, 225, 608225 < 336 < 458 < 569 < 608
108, 52, 306, 817, 3535 < 52 < 108 < 306 < 817
U, M, E, Z, KE < K < M < U < Z
1736, 1368, 1151, 1951, 15151151 < 1368 < 1515 < 1736 < 1951
2350, 968, 1680, 156, 8585 < 156 < 968 < 1680 < 2350
यह भी पढ़े: Odd Number in Hindi - विषम संख्या किसे कहते हैं?
यह भी पढ़े: Even Number in Hindi - सम संख्या किसे कहते हैं?

प्रश्न – निम्न संख्या को आरोही क्रम में लिखे- 25, 17, 35, 52, 21

उत्तर – आरोही क्रम- 17 < 21 < 25 < 35 < 52

प्रश्न – निम्न वर्णमाला को आरोही क्रम में लिखे-  E, C, N, G, A

उत्तर – A < C < E < G < N

प्रश्न – निम्न दिनों के नाम को आरोही क्रम में लिखे- शुक्रवार, मंगलवार, शनिवार, सोमवार, बुधवार

उत्तर – सोमवार < मंगलवार < बुधवार < शुक्रवार < शनिवार

प्रश्न – निम्न दिनों के नाम को आरोही क्रम में लिखे- अक्टूबर, अप्रैल, जुलाई, जनवरी, अगस्त

उत्तर – जनवरी < अप्रैल < जुलाई < अगस्त < अक्टूबर

प्रश्न – निन्म नामो को आरोही क्रम में लिखे- Navin, Gourav, Pratik, Utsav, Akash

उत्तर – Akash < Gourav < Navin < Pratik < Utsav

यह भी पढ़े: Composite Number in Hindi - भाज्य संख्या किसे कहते हैं?
यह भी पढ़े: Prime Numbers in Hindi  अभाज्य संख्या किसे कहते हैं?

FAQ on Ascending Order Meaning in Hindi (Increasing Order Meaning in Hindi)

आरोही क्रम को इंग्लिश में क्या कहते है?

आरोही क्रम को इंग्लिश में ascending order या increase order कहते है।

आरोही क्रम में कैसे लिखते है?

आरोही क्रम में बढ़ते हुए क्रम में लिखते है?

Conclusion on Ascending Order Meaning in Hindi (Increasing Order Meaning in Hindi)

Ascending order meaning in hindi के इस आर्टिकल में आज हमलोगों ने आरोही क्रम किसे कहते है?, आरोही क्रम का अर्थ है आदि के बारे में जाना, आशा करता हूँ की aarohi kram kise kahate hain का यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा। आपको ascending order means in hindi का यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताए साथ ही increase order meaning in hindi से जुड़ा यदि आपके मन में कोई प्रश्न है तो वह भी आप कमेंट में हमसे पूछ सकते है। साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

Ascending Order Meaning in Hindi (Increasing Order Meaning in Hindi) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

1 thought on “Ascending Order Meaning in Hindi | आरोही क्रम-Increase Order”

Leave a Comment