e-PAN Card Online Apply Kaise Kare? Puri Jankari Hindi Me

हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों आज हमलोग जानने वाले है की हम e-PAN card online apply kaise kare? दोस्तों आपको बता दे की ई-पैन कार्ड आप बिलकुल फ्री में बना सकते है इसके लिए आपको किसी प्रकार का कोई charge नहीं लगेगा साथ ही इसे आप केवल 10 मिनट में ऑनलाइन अप्लाई करके अपना ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है। 

दोस्तों पैन कार्ड आज के दिन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है पहले हमे पैन कार्ड की जरुरत तभी पढ़ती थी जब हम इनकम टैक्स का return filling करते थे या बैंक में जब कोई बढ़ा 50 हज़ार से ज्यादा रूपए का लेन देन होता था।

पर आज कल पैन कार्ड हमे काफी सारे फाइनेंस से जुड़ी कामो के लिए कई जगह पे माँगा जा रहा है और पैन कार्ड नहीं होने की स्थिति में हमारा काम नहीं हो पा रहा है जैसे आज कल बैंक में कोई नया खाता खुलवाने या कोई fixed deposit करने या fixed deposit तुड़वाने में, नया debit card या credit card apply करने में हमसे पैन कार्ड माँगा जा रहा है और बिना पैन कार्ड का ये सब काम आज कल नहीं हो पा रहा है।

पैन कार्ड का उपयोग आज कल सिर्फ बैंक तक ही सीमित नहीं रहा है आज कल financial से जुड़ी बहुत सारे कामो के लिए हमसे पैन कार्ड माँगा जा रहा है जैसे online money transfer app जैसे paytm, google pay, phone pe आदि app में KYC करने के लिए, 50 हजार से अधिक कीमत की कोई सामान खरीदने पे, EMI पे कोई सामान खरीदने पे, online trading से related कोई app का इस्तेमाल करने के लिए आदि ऐसे अनेक सारे काम है जहा पे हमे पैन कार्ड की जरुरत पढ़ती है।

दोस्तों यदि आपको अपना पैन कार्ड बनाना है तो आज में जो तरीका बताने जा रहा हूँ उससे आप केवल 10 मिनट में अपना पैन कार्ड बना के डाउनलोड कर सकते है वह भी बिना कोई पैसे खर्च किए यानी आप ई-पैन कार्ड बिलकुल फ्री में बना सकते है।

तो चलिए free me online e-pan card apply kaise kare? जानने से पहले हमलोग ई-पैन कार्ड से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर लेते है जैसे 

  • ई-पैन कार्ड क्या है?
  • ई-पैन कार्ड की value कितनी है?
  • ई-पैन कार्ड बनाने में documents क्या चाहिए?
  • ई-पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?
  • ई-पैन कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे?

तो चलिए हमलोग जानते है की ई-पैन कार्ड क्या होता है?

e-Pan card kya hai?

ई-पैन कार्ड साधारण पैन कार्ड जैसा ही है। ई-पैन कार्ड में ई का अर्थ है इलेक्ट्रॉनिक यानी ई-पैन कार्ड का अर्थ है इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड, ई-पैन कार्ड अप्लाई करने से इसमें आपको पैन कार्ड का सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक version यानी सिर्फ soft copy ही प्राप्त होता है यानी इसे आप डाउनलोड करके प्रिंट करके अपना किसी काम में उपयोग कर सकते है इसमें आपको पैन कार्ड का physical card यानी hard copy पोस्ट ऑफिस के द्वारा आपके पते पे नहीं भेजा जाता है। 

e-Pan card ki value kitna hai?

ई-पैन कार्ड की value साधारण पैन कार्ड जितना ही है। पैन कार्ड में पैन नंबर महत्वपूर्ण होता है और पैन कार्ड हो या फिर ई-पैन कार्ड पैन नंबर तो समान ही रहेगा इसीलिए जितना valid normal पैन कार्ड होता है उतना ही valid ई-पैन कार्ड भी होता है। जहा भी आपको पैन नंबर या पैन कार्ड का xerox की जरुरत पड़े आप अपना ई-पैन कार्ड नंबर या ई-पैन कार्ड का xerox से काम चला सकते है। 

e-Pan card banane me documents kya chahiye?

ई-पैन कार्ड बनाने के लिए यानी ई-पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास सिर्फ आधार कार्ड होना चाहिए और आपका आधार कार्ड में कोई मोबाइल नंबर link होना चाहिए। इसके अलावा ई-पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको और कोई documents की जरुरत नहीं है।

यह पढ़ने योग्य है: क्रेडिट कार्ड क्या होता है? पूरी जानकारी हिंदी में

चलिए अब हमलोग जानते है की ऑनलाइन ई-पैन कार्ड कैसे बनाए? यानी ऑनलाइन ई-पैन कार्ड अप्लाई कैसे करे?

e-Pan card online apply kaise kare? 

ऑनलाइन ई-पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना काफी सरल है इसमें आप बस कुछ ही steps में 10 मिनट में अपना ई-पैन कार्ड बना सकते है वह भी बिना कोई पैसा के बिलकुल फ्री 

तो चलिए हमलोग step by step जानते है की हमलोग घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल से ई-पैन कार्ड कैसे बना सकते है?

ई-पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे?

Step-1

ई-पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने करने के लिए सबसे पहले Government of India के Income Tax Department के official website https://www.incometax.gov.in/ को open कर ले।

Income Tax Department के official website open होने के बाद आपको left side में Quick Links वाले सेक्शन में काफी सारे services के options दिखाई देंगे जिसमे से एक option Instant E-PAN का होगा जिसे click करके open कर ले। 

Step-2

क्लिक करते ही आपके सामने e-PAN का एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप देख सकते है की इसमें कुछ points में लिखा है की 

Easy & Paperless Process यानी ई-पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना बहुत ही आसान है और इसकी प्रक्रिया पूरी तरह से Paperless है यानी इसमें आपको कोई भी form fill-up करके या कोई भी documents कही नहीं भेजना है।

Get e-Pan within 10 Minutes यानी ई-पैन कार्ड आप केवल 10 मिनट में प्राप्त कर सकते है।

Holds Same Value as Physical PAN Card यानी जितना value Physical PAN Card की है उतना ही value ई-पैन कार्ड की भी है।

All You Need is Aadhaar Card & Linked Mobile Number यानी ई-पैन कार्ड बनाने के लिए आपको केवल आधार कार्ड चाहिए और आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल नंबर इसके अलावा आपको और कोई documents नहीं चाहिए।

इस पेज में आपको दो options दिखेगा एक Get New e-PAN और दूसरा Check Status/ Download PAN का इसमें आप Get New e-PAN पे क्लिक करके इसे ओपन कर ले।

Step-3

क्लिक करने पे आपके सामने Get New e-PAN का पेज ओपन होगा जिसमे Enter your 12 digit Aadhaar number for PAN allotment वाले बॉक्स में आपको अपना 12 digit का आधार नंबर दाल देना है और I confirm that पे tick करके नीचे Continue पे क्लिक करे।

Step-4

इसके बाद आपके सामने एक OTP Validation का पेज ओपन होगा जिसमे आपको सहमती देना है की आपके आधार कार्ड में जो informations है उसका इस्तेमाल आपके पैन कार्ड को बनाने में किया जाए और इससे पहले आपका कोई और पैन कार्ड नहीं है।

आप इसमें दिए गए instructions को पढ़ ले और नीचे I have read पे tick करके Continue पे क्लिक करे।

Step-5

फिर से आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उसमे 6 digit का एक OTP जाएगा जिसे Enter OTP वाले बॉक्स में डाल के I agree पे tick करके Continue पे क्लिक करे।

Step-6

इतना करते ही आपके आधार कार्ड का सारा informations fatch होकर इसमें आ जाएगा जिसमे आपका photo, aadhar number, name, date of birth, gender, mobile number, email id और address को आप देख सकते है।

इसमें आप अपना सारा informations check करके I accept that पे tick करके Continue पे क्लिक करे।

इसके बाद आपके सामने Validate Email ID का option आएगा जिसमे आपके आधार कार्ड के database में जो भी mail id दर्ज होगी उसे Validate किया जाएगा इसके लिए आपको इसमें Continue पे क्लिक कर देना है।

Step-7

क्लिक करते ही आपके e-PAN apply करने का सारा process complete हो जाएगा और इसका acknowledgement number लिखा रहेगा जिसे कही note करके रख ले इसी acknowledgement number से आप आपका ई-पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़ने योग्य है: चालू खाता की पूरी जानकारी हिंदी में
यह भी पढ़ने योग्य है: डायबिटीज क्या है? कारण, लक्षण, इलाज की पूरी जानकारी हिंदी में

चलिए अब हमलोग जानते है की ई-पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करे? या ई-पैन कार्ड का स्टेटस चेक कैसे करे?

e-Pan card download kaise kare?

ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए या ई-पैन कार्ड का status check करने के लिए Government of India के Income Tax Department के official website के home पेज पर जाना होगा। 

होम पेज पे जाने के बाद left side में Quick Links वाले सेक्शन में जो Instant E-PAN का option है उसमे क्लिक करे।

आपके सामने e-PAN का एक नया पेज open होगा जिसमे दो options दिया है Get New e-PAN और Check Status/ Download PAN

Get New e-PAN वाले option पे क्लिक करके तो पहले ही हमलोग नया e-PAN card के लिए apply कर दिए अब हमे अपना ई-पैन कार्ड का status check करना है और अगर हमारा ई-पैन कार्ड बन के ready हो गया है तो इसे download करना है इसलिए यहाँ पे आप Check Status/ Download PAN वाले option पे क्लिक करे।

इसके बाद आपके सामने एक Check Status/ Download PAN का एक नया पेज open होगा जिसमे Aadhaar Number वाले box में आप जिस आधार नंबर से ई-पैन कार्ड के लिए apply किए है वह आधार नंबर दाल दे और continue पे क्लिक करे।

इसके बाद एक OTP Validation का पेज ओपन होगा जिसमे आपके आधार लिंक वाले मोबाइल नंबर पे एक OTP receive होगा जिसे Enter the OTP वाले बॉक्स में डाल के continue पे क्लिक करे।

क्लिक करते ही आप Current Status of Your New e-PAN Request वाले पेज पे आ जायेंगे यहाँ आपको अपना e-PAN का Current Status दिखेगा और अगर ये बन के ready हो गया है तो यही से आप इसे download कर सकते है। 

ई-पैन कार्ड और पैन कार्ड में क्या अंतर है?

ई-पैन कार्ड और पैन कार्ड में कोई अंतर नहीं है पैन कार्ड के इलेक्ट्रॉनिक version को ई-पैन कार्ड कहा जाता है। ई-पैन कार्ड अप्लाई करने से इसमें आपको केवल पैन कार्ड का hard copy यानी physical pan card नही मिलता है इसमें केवल पैन कार्ड का soft copy प्राप्त होता है जिसे आप डाउनलोड करके अपने काम के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

ई-पैन कार्ड बनाने में पैसा कितना लगेगा?

ई-पैन कार्ड बनाने में कोई पैसा नहीं लगता है इसे आप बिलकुल फ्री में बना सकते है।

ई-पैन कार्ड बनाने में कितना समय लगेगा?

ई-पैन कार्ड बनाने में 10 मिनट का समय लगेगा। केवल 10 मिनट के अन्दर आप ई-पैन कार्ड का अप्लाई करके इसे डाउनलोड कर सकते है।

तो दोस्तो यह रहा e pan card online apply kaise kare के बारे में पूरी जानकारी जिसमे हमलोगों ने ई पैन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? के साथ साथ e-pan card status check kaise kare और e-pan card download kaise kare के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जाने। दोस्तो आशा करती हूं कि आप e-Pan card kaise banaye से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में e-Pan card online apply in hindi से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में e-Pan card in hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment