27 नक्षत्रों के नाम PDF | 27 Nakshatra ke naam hindi aur english mein

27 Nakshatra ke naam hindi aur english mein: 27 नक्षत्रों के नाम के इस आर्टिकल में आज हमलोग नक्षत्र क्या है? सभी 27 नक्षत्रों के नाम क्या है? के साथ साथ सभी नक्षत्र के स्वामी ग्रह, प्रत्येक नक्षत्र के तारों की संख्या तथा उनके पहचान चिन्ह यानि आकृति के बारे में जानेंगे।

तो चलिए सभी 27 नक्षत्रों के नाम क्या है? जानने से पहले हमलोग समझ लेते है की नक्षत्र क्या होते है?

27 नक्षत्रों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

27 नक्षत्रों के नाम हिंदी और इंग्लिश में
27 नक्षत्रों के नाम

नक्षत्र क्या है? (नक्षत्र का अर्थ क्या होता है?)

ज्योतिष विद्या या वैदिक ज्योतिष के अनुसार नक्षत्र साधारणतः आकाश में तारों के समूह हैं जो चन्द्रमा के पथ से जुड़े होते हैं। आपको बता दे की आकाश में मौजूद सभी तारों के समूह नक्षत्र नहीं होते हैं। भारतीय ज्योतिष विध्या के अनुसार, राशि चक्र में कुल 360 डिग्री का समावेश होता हैं। इसमें विशेष रूप से कुल 27 नक्षत्र या नक्षत्र-मंडल होते हैं। और इस प्रकार प्रत्येक नक्षत्र का 13 डिग्री समावेश और 20 मिनट समय का होता है। आपको बता दे की प्रत्येक नक्षत्र का अपना एक अलग चिन्ह यानि आकृति होता है जिससे उस नक्षत्र की पहचान होती है। इसके बाद प्रत्येक नक्षत्र को पाद या चरण में समान रूप से विभाजित किया जाता है, विभाजित करने के बाद प्रत्येक नक्षत्र में 4 पाद होते हैं। और ये सभी 27 नक्षत्र मिलकर राशि चक्र के कुल 360 डिग्री के एक चक्र को पूरा करते हैं। इस प्रकार इन सभी 27 नक्षत्रों के चारों ओर एक चक्कर यानि परिकर्मा लगाने में चंद्रमा को कुल 27.3 दिनों का समय लगता हैं। 

आसान शब्दों में कहे तो चंद्रमा के द्वारा पृथ्वी की एक पूरी परिक्रमा यानि एक चक्कर लगाने में 27.3 दिनों का समय लगता है इस दौरान चंद्रमा (Moon) पृथ्वी के चारो ओर 360 डिग्री की एक परिक्रमा करता है और 360 डिग्री की एक परिक्रमा के दौरान चंद्रमा सितारों के 27 समूहों के बीच से गुजरता है। इन्ही 27 सितारों के समूह जिनके बीच से होकर चंद्रमा गुजरता है इन्ही को 27 नक्षत्र का नाम दिया गया है।

चलिए अब हमलोग सभी 27 नक्षत्र के नाम उनके स्वामी ग्रह, प्रत्येक नक्षत्र में तारों की संख्या तथा पहचान चिन्ह यानि आकृति के बारे में नीचे तालिका की मदद से जानते है।

27 Nakshatra ke naam hindi aur english mein

क्रम सनक्षत्र के नामनक्षत्र के स्वामी ग्रहतारों की संख्यापहचान चिन्ह या आकृति
1अश्विनी नक्षत्र (Ashvini Nakshatra)केतु (ketu)3घोड़ा
2भरणी नक्षत्र (Bharani Nakshatra)शुक्र (Venus)3त्रिकोण
3कृत्तिका नक्षत्र (Krittika Nakshatra)रवि (Sun)6अग्निशिखा
4रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra)चन्द्र (Moon)5गाड़ी
5मॄगशिरा नक्षत्र (Mrigashirsha Nakshatra)मंगल (Mars)3हरिणमस्तक वा विडालपद
6आद्रा नक्षत्र (Ardra Nakshatra)राहु (Rahu)1उज्वल
7पुनर्वसु नक्षत्र (Punarvasu Nakshatra)बृहस्पति (Jupiter)5 या 6धनुष या धर
8पुष्य नक्षत्र (Pushya Nakshatra)शनि (Saturn)1 वा 3माणिक्य वर्ण
9अश्लेशा नक्षत्र (Ashlesha Nakshatra)बुध (Mercury)5कुत्ते की पूँछ वा कुलावचक्र
10मघा नक्षत्र (Magha)केतु (Ketu)5हल
11पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र (Purva Phalguni Nakshatra)शुक्र (Venus)2खट्वाकार X उत्तर दक्षिण
12उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र (Uttara Phalguni Nakshatra)रवि (Sun)2शय्याकारX उत्तर दक्षिण
13हस्त नक्षत्र (Hasta Nakshatra)चन्द्र (Moon)5हाथ का पंजा
14चित्रा नक्षत्र (Chitra Nakshatra)मंगल (Mars)1मुक्तावत् उज्वल
15स्वाती नक्षत्र (Svati Nakshatra)राहु (Rahu)1कुंकुं वर्ण
16विशाखा नक्षत्र (Vishakha Nakshatra)बृहस्पति (Jupiter)5 या 6तोरण या माला
17अनुराधा नक्षत्र (Anuradha Nakshatra)शनि (Saturn)7सूप या जलधारा
18ज्येष्ठा नक्षत्र (Jyeshtha Nakshatra)बुध (Mercury)3सर्प या कुंडल
19मूल नक्षत्र (Mula Nakshatra)केतु (Ketu)9 या 11शंख या सिंह की पूँछ
20पूर्वाषाढा नक्षत्र (Purva Ashadha Nakshatra)शुक्र (Venus)4सूप या हाथी का दाँत
21उत्तराषाढा नक्षत्र (Uttara Ashadha Nakshatra)रवि (Sun)4सूप
22श्रवण नक्षत्र (Shravana Nakshatra)चन्द्र (Moon)3बाण या त्रिशूल
23श्रविष्ठा नक्षत्र (Shravishtha Nakshatra) or धनिष्ठा नक्षत्र (Ghanishtha Nakshatra)मंगल (Mars)5मर्दल बाजा
24शतभिषा नक्षत्र (Shatabhishaj Nakshatra)राहु (Rahu)100मंडलाकार
25पूर्वभाद्र्पद नक्षत्र (Purva Bhadrapada Nakshatra)बृहस्पति (Jupiter)2भारवत् या घंटाकार
26उत्तरभाद्रपदा नक्षत्र (Uttara Bhadrapada Nakshatra)शनि (Saturn)2दो मस्तक
27रेवती नक्षत्र (Revati Nakshatra)बुध (Mercury)32मछली या मृदंग

दोस्तों जैसा की अभी हमने नक्षत्रों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाना, इसी प्रकार यदि आप ग्रहों के नाम, राशियों के नाम, हाथ की उंगलियों के नाम, ऋतु के नाम, दिनों के नाम, महीनों के नाम, फूलों के नाम, फलों के नाम, सब्जियों का नाम, जानवरों के नाम, पक्षियों के नाम, शरीर के अंगों के नाम, पेड़ों के नाम, जलीय जीव के नाम, रंगों के नाम, राशियों के नाम, मसालों के नाम, भारत की नदियों के नाम आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नामों की जानकारी हिंदी और इंग्लिश में पे क्लिक करे।

FAQ on nakshatra names in hindi and english

नक्षत्र किसे कहते है?

ज्योतिष विध्या के अनुसार नक्षत्र साधारणतः आकाश में तारों के समूह हैं जो चन्द्रमा के पथ से जुड़े होते हैं। यानि चन्द्रमा के द्वारा पृथ्वी के एक परिक्रमा के दौरान जिन तारों के समूह से होकर गुजरता है वह तारों के समूह नक्षत्र कहलाते है।

नक्षत्र कितने होते है?

कुल 27 नक्षत्र होते है?

अन्य पढ़े:

Conclusion on 27 nakshatra in english and hindi

इस आर्टिकल में आज हमने नक्षत्र क्या है और उन सभी 27 नक्षत्रों के नाम, स्वामी ग्रह, तारों की संख्या, पहचान चिन्ह आदि के बारे में जाना, आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा। आपको यह कैसा लगा यह आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख के जरुर बताए, साथ ही 27 नक्षत्रों के नाम के इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

27 नक्षत्रों के नाम (Nakshatras in Hindi and English) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

3 thoughts on “27 नक्षत्रों के नाम PDF | 27 Nakshatra ke naam hindi aur english mein”

Leave a Comment