हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका, दोस्तों आज हमलोग जानने वाले है की “Current Account Kya Hai?” यानी “चालू खाता क्या होता है?” के बारे में
दोस्तों जब हम किसी काम के लिए बैंक जाते है तो वहा हमे saving account और current account के बारे काफी सुनाई देते है या जब हम बैंक या फाइनेंस से जुड़ी कोई form भरते है तो उसमे भी हमे saving account और current account के options दिया रहता है या जब हम ATM से पैसा निकलते है तो वहा पे भी हमे पूछा जाता है की हमारा account कौन सा है saving account या current account, ऐसे में तो saving account के बारे में लगभग सभी को पता होता ही है की जो हमारा personal bank account होता है वही saving account होता है पर यहाँ पर काफी लोगो के मन में सवाल आता है की आखिर ये current account kya hota hai?
दोस्तों अगर आपके मन में भी करंट अकाउंट क्या होता है? जैसे सवाल आते है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी है इस आर्टिकल में हमलोग current account यानी चालू खाता के बारे में वह सारी जानकारी हिंदी में जानने वाले है जिसकी आपको लताश है और मुझे पूरा भरोषा है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके मन में current account यानी चालू खाता को लेकर जितने भी doubts है सारे doubts clear हो जाएंगे।
इस आर्टिकल में हमलोग जानने वाले है की
- करंट अकाउंट क्या है?
- करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है?
- करंट अकाउंट की जरुरत किसे होती है?
- करंट अकाउंट के फायदे क्या है?
- करंट अकाउंट के नुकसान क्या है?
- करंट अकाउंट खुलवाने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए?
- करंट अकाउंट कैसे खुलवाएं?
तो चलिए अब हमलोग जानते है की करंट अकाउंट क्या होता है? यानी chalu khata kya hota hai?
चालू खाता क्या है? (Current account kya hai?)
चालू खाता यानी करंट अकाउंट क्या होता है की बात करे तो current account यानी चालू खाता भी saving account यानी बचत खाता की तरह ही एक प्रकार का बैंक अकाउंट यानी खाता होता है। पर saving account में transactions यानी लेन देन पर एक limit होता है की आप महीने में इतना ही लेन देन कर सकते है अब ऐसे में जिसका कोई business यानी कारोबार है उनके लिए saving account से लेन देन करना काफी मुस्किल हो जाएगा क्यूंकि business में तो प्रतिदिन काफी सारे लेन देन होते है।
इसी का समाधान है current account यानी चालू खाता, चालू खाता पे लेन देन पे कोई limit नहीं होता है। चालू खाता कोई कंपनी, पब्लिक इंटरप्राइजेज, बिजनेसमैन के लिए होता है जो अपने कारोबार से जुड़ी लेन देन चालू खाता के द्वारा करते है।
चलिए अब हमलोग जानते है की करंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट में क्या अंतर है? यानी chalu khata aur bachat khata me kya antar hai?
चालू खाता और बचत खाता में क्या अंतर है? (current account aur saving account me kya antar hai?)
चालू खाता और बचत खाता में अंतर की बात करे तो इसमें सबसे बढ़ा अंतर होता है की बचत खाता, बचत यानी savings के लिए होता है यानी यदि आपको बैंक में पैसे जमा करके रखना है तो आपको बैंक में बचत खाता खुलवाना होगा वही चालू खता कारोबार से जुड़ी लेन देन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यानी हम कह सकते है की चालू खाता बिजनेसमैन के लिए होता है।
बचत खाता में लेन देन पे एक limit होता है की इसमें आप महीने में इतना बार लेन देन कर सकते है तथा इसका ATM से भी आप एक दिन में 25000 तक की ही निकासी कर सकते है इसमें महीने में ATM इस्तेमाल पर भी limit होती है वही चालू खाता में ऐसा कोई limit नहीं होता है।
बचत खाता में पैसा रखने पे आपको इसमें intrest यानी ब्याज भी दिया जाता है वही चालू खाता पे कोई ब्याज नहीं दिया जाता है।
चालू खाता की जरुरत किसे होती है?
कंपनी, पब्लिक इंटरप्राइजेज, बिजनेसमैन आदि को अपना कारोबार से जुड़ी लेन देन के लिए current account यानी चालू खाता की जरुरत होती है क्यूंकि कारोबार में प्रतिदिन काफी सारे लेन देन होते है जो की एक बचत खाते के द्वारा नहीं किया जा सकता है।
दोस्तों जब भी हम बैंक जाते है तो बैंक में हमे KYC के बारे काफी सुनाई देता है और कई बार तो ऐसा भी होता है की कई लोगो का तो KYC ना होने से बैंक अकाउंट निरस्त भी हो जाता है। दोस्तों ऐसे में हमारे मन में अक्सर ये सवाल आता है की ये KYC होता क्या है? दोस्तों अगर आपके मन में भी ऐसा ही सवाल आता है तो आप नीचे KYC Kya Hota Hai? पे Click करके KYC के बारे पूरी जानकारी हिंदी में जान सकते है।
चलिए अब हमलोग जानते है की करंट अकाउंट के फायदे क्या है? यानी chalu khata ke fayde kya hai?
चालू खाता के फायदे क्या है? (current account ke fayde kya hai?)
चालू खाता यानी करंट अकाउंट के फायदे की बात करे तो इसके अलग ही फायदे है जैसे
- चालू खाते में लेन देन पे किसी प्रकार की कोई limit नहीं होती है।
- चालू खाते में अपने बैंक के home branch में पैसे निकासी पे भी कोई limit नहीं होता है।
- चालू खाते में ATM transactions यानी ATM से पैसे निकलने और जमा करने में भी कोई limit नहीं होती है।
- चालू खाते में आपको नेट बैंकिंग, चेकबुक, पे आर्डर, डिमांड ड्राफ्ट जैसी सुबिधाए ज्यादा बेहतर दी जाती है।
- चालू खाते में NEFT/RTGS भुगतान में शुल्क में छुट दिया जाता है।
- चालू खाते में ओवरड्राफ्ट की सुबिधा भी दी जाती है।
- चालू खाते से बिज़नस लोन लेने में भी आसानी होती है।
चलिए अब हमलोग जानते है की करंट अकाउंट के नुकसान क्या है? यानी chalu khata ke nuksan kya hai?
चालू खाता के नुकसान क्या है? (current account ke nuksan kya hai?)
चालू खाता यानी करंट अकाउंट के नुकसान की बात करे तो जैसे सभी चीज में कुछ फायदे के साथ साथ कुछ नुकसान भी होते है ऐसे ही चालू खाता यानी करंट अकाउंट के भी कुछ नुकसान है जैसे
- चालू खाते में जमा रकम पे कोई ब्याज नहीं दिया जाता है।
- चालू खाते में आपको एक निश्चित रकम हमेशा जमा रखना पड़ेगा यानी minimum balance maintain करना पड़ेगा और अगर जमा रकम minimum balance से कम हो जाए तो इसमें fine भी लगाया जाता है। पर आपको बता दे की कुछ कुछ बैंक अब minimum balance की limit को खत्म कर दिया है।
- चालू खाते में पासबुक नहीं दिया जाता है इसीलिए transactions check करने के लिए आपको statement निकलना पड़ेगा।
- चालू खाते में maintenance charge के रूप में बैंक वाले साल में charge भी लेते है।
यह पढ़ने योग्य है: आयकर रिटर्न भरने के फायदे क्या है?
चलिए अब हमलोग जानते है की करंट अकाउंट खुलवाने के लिए कौन कौन सा डाक्यूमेंट्स चाहिए? यानी chalu khata khulwane ke liye kon kon sa dastavej chahiye?
चालू खाता खुलवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज चाहिए? (Current account khulwane ke liye kon kon se documents chahiye?)
चालू खाता खुलवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स यानी दस्तावेज की बात करे तो
- चालू खाता खुलवाने के लिए pan card होना चाहिए अगर चालू खाता आप अपने नाम से खुलवाते है तो इसमें आपका personal pan card से काम चल जाएगा पर यदि आप अपने company या farm के नाम से चालू खाता खुलवाना चाहते है तो फिर पैन कार्ड भी आपके company या farm के नाम से होना चाहिए।
- चालू खाता खुलवाने के लिए आपसे आपका GST Number माँगा जाएगा।
- चालू खाता खुलवाने के लिए आपको एक पहचान पत्र देना होगा यदि चालू खाता आप अपने नाम से खुलवाते है तो इसमें आप अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कुछ दे सकते है वही यदि आप चालू खाता अपने company या farm के नाम से खुलवाना चाहते है तो फिर आपको अपना business से जुड़ी कोई पहचान पत्र देना होगा जैसे GSTIN Certificate, Pan card, business registration paper आदि।
- चालू खाता खुलवाने के लिए आपको एक address proof देना होगा इसमें भी यदि चालू खाता आप अपने नाम से खुलवाते है तो इसमें आप अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि में से कुछ दे सकते है वही यदि आप चालू खाता अपने company या farm के नाम से खुलवाना चाहते है तो फिर आपको अपना business से जुड़ी कोई address proof देना होगा जैसे business registration paper, GSTIN Certificate, बिजली बिल, वाटर बिल आदि।
- चालू खाता खुलवाने के लिए आपको एक minimum deposit balance का check देना होगा ये check business से जुड़े किसी का भी होने से चलेगा।
- इसके साथ ही बिज़नस से जुड़े सभी owner का पहचान पत्र, identity proof, address proof, photo आदि देना होगा।
यह भी पढ़ने योग्य है: ई-लर्निंग क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में
चलिए अब हमलोग जानते है की करंट अकाउंट कैसे खोले? यानी chalu khata kaise khole?
चालू खाता कैसे खुलवाएं? (current account open kaise kare?)
चालू खाता यानी current account खुवाने के लिए आपको जिस भी बैंक में अपना चालू खाता खोलना है उसके नजदीकी बैंक में जाना होगा। वह बैंक के ब्रांच में आपको current account opening form दिया जाएगा जिसे सभी सभी भर के साथ में माँगा गया आवश्यक documents के साथ वह form आपको बैंक में जमा कर देना है। फॉर्म जमा करने के 1 से 2 दिन में आपका चालू खाता खुल जाएगा वही कुछ कुछ बैंक में आजकल तुरंत अकाउंट ओपन कर देता है। आपको बता दे की कुछ कुछ बैंक में आप ऑनलाइन भी current account open करने के लिए आवेदन दे सकते है।
चालू खाता क्या होता है?
चालू खाता यानी करंट अकाउंट एक प्रकार का बैंक खाता ही है जो कारोबार से जुड़ी लेन देन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस कितना होना चाहिए?
करंट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस अलग अलग बैंक की अलग अलग होती है जैसे SBI के लिए 10000, ICICI के लिए 15000, HDFC के लिए 25000, आपको बता दे की ये परिवर्तन होते रहते है इसीलिए चालू खाता खुलवाते समय पता जरुर कर ले।
चालू खाता खोलने के लिए दस्तावेज क्या चाहिए?
चालू खाता खोलने के लिए दस्तावेज में Pan Card, GSTIN Certificate, Business Registration Certificate, Identity Proof, Address Proof आदि की जरुरत पड़ती है।
तो दोस्तो यह रहा Current Account Kya Hai? यानी चालू खाता की पूरी जानकारी हिंदी में जिसमें हमलोग ने current account details in hindi के बारे में वह सारी जानकारी के बारे में जाने जिसकी आपको तलाश थी। दोस्तो आशा करती हूं कि आप current account kya hai in hindi यानी chalu khata kya hai in hindi से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में what is current account in hindi से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में current account in hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…🙏🙏🙏