उत्तराखंड के सभी 17 जिलों के नाम | Uttarakhand Ke Sabhi 17 Jilon Ke Naam

Uttarakhand ke sabhi 17 jilon ke naam: उत्तराखंड, भारत का एक राज्य है जो हिमालय की पश्चिमी धरती पर स्थित है। उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड राज्य से अलग करके किया गया है। उत्तराखंड राज्य का नाम पहले ‘उत्तरांचल’ था, लेकिन 2007 में इसका नाम बदलकर ‘उत्तराखंड’ किया गया। उत्तराखंड राज्य को देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है। उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून है तथा उत्तराखंड राज्य में कुल 17 जिलें है। Uttarakhand ke sabhi 17 jilon ke naam के इस आर्टिकल में आज हमलोग उत्तराखंड के सभी 17 जिलों के नाम क्या है के बारे में जानने वाले है।

राज्य का नामउत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य का गठन9 नवंबर 2000
उत्तराखंड की राजधानीदेहरादून
उत्तराखंड में कुल जिलों की संख्या17
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के नामश्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के राज्यपाल के नामलेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह

उत्तराखंड के सभी 17 जिलों के नाम (Uttarakhand Ke Sabhi 17 Jilon Ke Naam)

क्रम संख्याउत्तराखंड के जिलों के नाम
1चमोली जिला (Chamoli District)
2उत्तरकाशी जिला (Uttarkashi District)
3पिथोरागढ़ जिला (Pithoragarh District)
4पौड़ी गढ़वाल जिला (Pauri Garhwal District)
5टिहरी गढ़वाल जिला (Tehri Garhwal District)
6नैनीताल जिला (Nainital District)
7देहरादून जिला (Dehradun District)
8अल्मोड़ा जिला (Almora District District)
9उधम सिंह नगर जिला (Udham Singh Nagar District)
10हरिद्वार जिला (Haridwar District)
11बागेश्वर जिला (Bageshwar District)
12रुद्रप्रयाग जिला (Rudraprayag District)
13चम्पावत जिला (Champawat District)
14डीडीहाट जिला (Didihat District)
15कोटद्वार जिला (Kotdwar District)
16रानीखेत जिला (Ranikhet District)
17यमुनोत्री जिला (Yamunotri District)

अन्य पढ़े:

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों के नाम

बिहार के सभी जिलों के नाम

हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों का नाम क्या है

उत्तराखंड के सभी 17 जिलों के नाम से जुड़े प्रश्न उत्तर

उत्तराखंड राज्य में कुल कितने जिले है?

उत्तराखंड राज्य में कुल 17 जिले है।

उत्तराखंड राज्य की राजधानी कहाँ है?

उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून है।

निष्कर्ष (उत्तराखंड के सभी 17 जिलों के नाम)

Uttarakhand ke sabhi 17 jilon ke naam के इस आर्टिकल में आज हमने उत्तराखंड के सभी 17 जिलों के नाम क्या है? के बारे में जाना, आशा करता हूँ की आपको यह जानकारी अच्छा लगा होगा। इसी प्रकार के और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमे सब्सक्राइब करे और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करे।

उत्तराखंड के सभी 17 जिलों के नाम (Uttarakhand ke sabhi 17 jilon ke naam) के इस आर्टिकल को अपना प्यार देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।

Leave a Comment