Coding Kya Hai: हेल्लो दोस्तों 🙏 स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं कोडिंग क्या है? के बारे में साथ ही हमलोग यह भी जानने वाले है की हम घर बैठे ऑनलाइन कोडिंग कैसे सीखे?
तो चलिए कोडिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी जानने से पहले हमलोग यह जानकारी प्राप्त कर लेते हैं कि coding kya hota hai?
कोडिंग क्या है? (what is coding in hindi)
कोडिंग क्या होता है? यानी coding meaning in hindi की बात करे तो कोडिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसकी मदद से कंप्यूटर प्रोग्राम डिजाइन किया जाता है। कोडिंग का दूसरा नाम प्रोग्रामिंग है। बिना कोडिंग के कंप्यूटर कोई भी काम नहीं कर सकता है क्योंकि कंप्यूटर को सिर्फ एक खास भाषा समझ आता है उस भाषा का नाम है कोडिंग। यदि हमे कंप्यूटर का प्रयोग करके कुछ काम करवाना है तो हमे इस काम के लिए कंप्यूटर को कोडिंग के माध्यम से ही बताना होगा क्योंकि कंप्यूटर को सिर्फ कोडिंग यानि प्रोग्रामिंग भाषा ही समझ आती है। प्रोग्रामिंग में भी बहुत सारे भिन्न भिन्न प्रकार होते हैं, अलग अलग भाषा होते है। हर क्षेत्र के लिए उसके जरूरत के अनुसार विभिन्न विभिन्न भाषा होती हैं। ठीक ऐसे ही हर टेक्नोलॉजी में विभिन्न विभिन्न प्रोग्रामिंग भाषा होती हैं।
दोस्तों बढ़ते टेक्नोलॉजी के साथ साथ कोडिंग का डिमांड भी काफी बढ़ गया है और इसी कारण आजकल शिक्षा के क्षेत्र में professional coding की और students का रुझान काफी ज्यादा देखने को मिलता है। आज कल ज्यादा से ज्यादा लोग चाहते है की वह एक अच्छा coder बने और coding सेक्टर में अपना career बनाने। यदि आप एक अच्छा professional coder बनते है तो इसमें आपको कई सारे career options मिलेंगे आप घर बैठे बैठे कोडिंग के द्वारा fiverr, freelance जैसे freelancing वेबसाइट से महीने में लाखो का इनकम कर सकते है।
दोस्तों कोडिंग में अपना करियर बनाने के लिए सबसे पहले आपको कोडिंग के बारे अच्छे से जानना होगा की कोडिंग कितने प्रकार के होते हैं?, कोडिंग के फायदे क्या है?, कोडिंग में स्कोप क्या है?,कोडिंग में काम क्या होता है?, कोडिंग कैसे सीखे? आदि
दोस्तों अगर आपको कोडिंग से जुड़ी ये सारी जानकारियों के बारे में नहीं पता है तो आप बिल्कुल भी चिंता ना करें क्योंकि आज हम लोग कोडिंग से जुड़े यह सारे प्रश्नों के बारे में जानने वाले हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि कोडिंग की पूरी जानकारी का यह आर्टिकल पूरा पढ़ने के बाद आपके मन में कोडिंग से जुड़े जितने भी सवाल है सारे सवालों के जवाब आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगा।
तो चलिए अब हमलोग जानते है कि Coding kitne prakar ke hote hai?
कोडिंग कितने प्रकार के होते हैं? (Type of coding in hindi)
कोडिंग मे आठ प्रकार के भाषा होते हैं:
- C:- c एक बहुत प्रचलित प्रोग्रामिंग भाषा है। C प्रोग्रामिंग भाषा है जो प्रोग्रामिंग भाषा का आधार है अगर आपको सी लैंग्वेज आती है तो आपको कोई भी लैंग्वेज सीखने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी बहुत ही आसानी से आप सीख पाएंगे।
- C++:- c++ एक क्रॉस प्लेटफॉर्म भाषा है। जो कि हाई परफारमेंस एप्लीकेशन को बताने के लिए प्रयोग किया जाता है।
- HTML:- एचटीएमएल का पूरा नाम हाइपर टेक्स्ट मार्कअप भाषा (Hypertext Markup Language) होता है HTML का इस्तेमाल वेब पेजों को कॉड करने के लिए किया जाता है। एचटीएमएल की सहायता से फोटो, वीडियो, टेक्स्ट को फॉर्मेट के रूप में किया जाता है। ताकि इन्हें ऑनलाइन डिस्प्ले और ट्रांसफर किया जा सके।
- CSS:- सी एस एस का फुल फॉर्म cascading style sheets होता है। इसका प्रयोग HTML फॉर्मेट किए हुए पेज को सुंदर बनाने के लिए किया जाता है या फिर आप यह भी कह सकते हैं कि इसका प्रयोग वेबसाइट का स्टाइल अच्छा बनाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से ही वेब पेज का बैकग्राउंड font-size कलर आदि किया जाता है।
- Python:- Python सर्वर साइड सॉफ्टवेयर और वेब डेवलपमेंट भाषा है। Python में अंग्रेजी भाषा के जैसे ही syntax होते हैं। Python की सहायता से बैकएंड में एप्लीकेशंस ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर इंटरफ़ेस आदि के एक्शन को स्क्रिप्ट किया जा सकता है।
- Java:- जावा एक ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड भाषा है जिसे की सन माइक्रोसिस्टम ने 1995 में बनाया था। जावा में इंग्लिश का आधार पर कमांड है जिनकी सहायता से एप्लीकेशन को बनाया जाता है। साथ ही साथ जावा का प्रयोग मोबाइल एप्स प्रोग्रामिंग और वीडियो गेम्स को बनाने में भी किया जाता है।
- PHP:- पीएचपी यानी जिसको हायपर टेक्स्ट प्रोसेसर के नाम से भी जाना जाता है। यह एक कोडिंग लैंग्वेज है जिसका प्रयोग वेब डेवलपमेंट में किया जाता है। पीएचपी का इस्तेमाल सर्वर साइड स्क्रिप्टन के लिए किया जाता है। फेसबुक जैसे सोशल मीडिया एप पर पीएचपी प्रोग्रामिंग भाषा का ही प्रयोग हुआ है।
- SQL:- एसक्यूएल यानी स्ट्रक्चर्ड क्वेरी लैंग्वेज। इस लैंग्वेज को सबसे पहले आईबीएम द्वारा लांच किया गया था। जिसके सहायता से बेकंएड में वेबसाइट के डेटाबेसेस को स्टोर किया जाता है।
कोडिंग में स्कोप क्या है?
कोडिंग में करियर स्कोप काफी ज्यादा है यदि आप एक अच्छा coder बनते है तो इसमें आपको काफी सारे करियर स्कोप देखने को मिलेंगे जैसे
- Software engineer
- App developer
- Web developer
- Computer system engineer
- Augmented reality
- Virtual world creator
- Autonomous
- Electrical car Engineer
- Database administrator
- Business intelligence analyst
- Computer programmer
- Software quality analyst
यह भी पढ़ने योग्य है: 5जी नेटवर्क के नुकसान, फायदे, स्पीड, लांच डेट की जानकारी
कोडिंग में काम क्या होता है?
कोडिंग सीखने के बाद आप वेब डिजाइन कर सकते हैं, वेबसाइट डेवलपमेंट कर सकते हैं। कोडिंग सीखने के बाद आप मोबाइल ऐप भी बना सकते हैं। कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कर सकते हैं। कोडिंग सीख जाने के बाद आप कंप्यूटर गेम develope कर सकते है।
चलिए अब हमलोग जानते है की coding kaise sikhe?
कोडिंग कैसे सीखे? (Learn coding in hindi)
स्टेप 1: सबसे पहले तय करें कि कोडिंग के किस क्षेत्र में आपको ज्यादा दिलचस्पी है।
अगर आप कोडिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप तय कर ले कि आपको कोडिंग के किस क्षेत्र में ज्यादा दिलचस्पी है। जैसे कि अगर आप वेबसाइट बनाने में दिलचस्पी रखते हैं तों वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपना कैरियर शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा एप डेवलपमेंट, वीडियो गेम डेवलपमेंट, सिस्टम डेवलपमेंट और भी बहुत सारे क्षेत्र है जिसके बारे में जानकारी लेकर आप सही दिशा में आगे की ओर बढ़ सकते हैं। जिस क्षेत्र का आप चुनाव करते हैं, वह काफी हद तक तय करेगा कि आपको कौन सी भाषा सीखनी चाहिए। इसके अलावा अपने मनचाहे क्षेत्र में काम करने से आपको कोड लिखने और नई नई चीजें सीखने में भी मजा आएगा। आपके पास एक साफ रास्ता होगा जिस पर चलकर आप कोडिंग के क्षेत्र पर मास्टर की तरह काम कर पाएंगे। और आप अपनी काबिलियत के बल पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
स्टेप 2: सही कंप्यूटर भाषा और टुल का चुनाव करें।
एक बार अपना क्षेत्र का चुनाव कर ले इसके बाद यह काफी हद तक निश्चित हो जाता है कि आपको कौन सी कंप्यूटर की भाषा सीखनी चाहिए। जैसे कि मान लीजिए अगर आप वेब डेवलपमेंट चुनते हैं तो आमतौर पर आपको एचटीएमएल सीएसएस और जावास्क्रिप्ट जैसे लैंग्वेज सीखनी चाहिए। मोबाइल एप डेवलपमेंट में जावा, पाइथन और स्विफ्ट जैसी भाषा के साथ आप आरंभ कर सकते हैं। ऐसे ही दूसरे क्षेत्र के हिसाब से आपको सही भाषा टूल का चुनाव करना है। जिसकी सहायता से आप कोड लिखने का अभ्यास करेंगे।
स्टेप 3: भाषा के बेसिक कांसेप्ट को सीखना शुरू करें।
अब आप अपने चुने गए भाषा के बेसिक कॉन्सेप्ट को सीखना शुरू कर दें। जैसे की हम मान लेते हैं कि आप C++ के भाषा को चुन लिया। उसके लिए आप बेसिक फंडामेंटल्स को सीखें। और सीखने के लिए आप इंटरनेट का मदद ले सकते हैं कुछ वेबसाइट जैसे कोड अकैडमी, हैकर रैंक, सोलो लर्न, फ्रिकोडकैंप आदि जैसे वेबसाइट आपको फ्री में कोडिंग सीखने में मदद करेंगे। इसके साथ आप video tutorial का भी सहायता ले सकते हैं। या फिर कुछ प्रमुख यूट्यूब चैनल का सहायता ले सकते है। इन साधनों का प्रयोग करके आप आसानी से अपने द्वारा चुनी गई भाषा को सीखना शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके आस पास कोडिंग के लिए ट्रेनिंग सेंटर हो तो आप वहां जाकर भी क्लास ज्वाइन कर सकते हैं।
स्टेप 4: खुद के वेबसाइट या एप बनाए।
अपना खुद का प्रोजेक्ट शुरू करे। आप एक वेबसाइट या एप बनाना प्रारंभ कर दे। आप जो भी सीख रहे हैं उसे अभ्यास करने का यह सबसे अच्छा तरीका है। ऐसा करने से आप अपनी गलतियों का सुधार कर सकते हैं। अब धीरे-धीरे छोटी-छोटी एप्लीकेशन को पहले बनाने का प्रयास करें। सीधे कोई बड़ी एप्लीकेशन को बनाने का प्रयास ना करें क्योंकि अगर आप पहले छोटे-छोटे एप्लीकेशन ही बनाना नहीं जानेंगे तो अच्छे-अच्छे एप्लीकेशंस को कैसे बना सकेंगे।
स्टेप 5: ऑनलाइन कोर्स या बुक से सीखने का प्रयास करें।
ऑनलाइन रूप में बहुत सारे कोर्स उपलब्ध है आप चाहे तो इनकी सहायता ले सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि उसमें भाषा से संबंधित सभी सीरीज दिए गए हैं। इससे आप भटकते नहीं है और उस भाषा से संबंधित टॉपिक को भी आप सीख जाते हैं। कोर्सिया उद्यमी जैसे कुछ प्रमुख वेबसाइट है जिनसे आप कोडिंग कोर्स खरीद सकते हैं। इसके साथ ही कोडिंग सीखने के लिए किताब भी खरीद सकते हैं और किताब के साथ आप जल्दी ही सीख सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
स्टेप 6: गूगल की सहायता ले।
अगर आप कोडिंग सीखना चाहते हैं तो आप गूगल का भी मदद ले सकते हैं। जैसे आप फोर्ड लिखते समय कुछ गलती कर दे और आपको कुछ समझ ना आए उस समय में आप गूगल की मदद ले सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
स्टेप 7: ऑनलाइन फॉर्म ज्वॉइन करें।
अगर आप खुद से कोडिंग सीख रहे हैं तो आपको शुरुआत में बहुत अधिक परेशानियां होगी कुछ चीजें ऐसी भी आएगी जिससे आपको कुछ समझ नहीं आएगी ऐसी स्थिति में आप ऑनलाइन फॉर्म ज्वाइन करें और वहां अपने सवालों को डालें। इसके बाद यह फार्म दुनिया भर के प्रोग्रामरो के पास चला जाएगा। फिर आपको जरूर उत्तर मिल जाएगा। इस तरह से आप अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं।
स्टेप 8:- रोजाना कोड लिखने का प्रयास करें।
सीखने के दौरान यह भी बहुत जरूरी है कि अब प्रतिदिन एक कोड लिखने का प्रयास करें। आप अपना जितना भी समय कोडिंग को देते हैं उसको आधे आधे समय में बांट दें और आधे समय में आपको लिखने का प्रयास करें और आधे समय में आप कोड को सीखने का भी प्रयास करें। अगर आप अपना प्रयास को जारी रखेंगे तो आप जल्द ही कोडिंग सीख जाएंगे।
यह भी पढ़ने योग्य है: आचार संहिता क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
कोडिंग से कितने पैसे कमा सकते है?
कोडिंग से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं या आप पर निर्भर करता है कि आप कितना मेहनत करते हैं अगर आप हमेशा अपना अभ्यास को करते रहेंगे तो आपका कोडिंग भी बहुत अच्छा हो जाएगा और कुछ दिन बाद आप अच्छे खासे पैसे कमाने लगेंगे। यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसा मेहनत करते हैं इसलिए कोडिंग से आप कितने पैसे कमा सकते हैं इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। अगर आप बहुत अच्छे तरह से कोडिंग सीख गए हैं तो आप ₹100000 से भी ज्यादा कमा सकते हैं। कोडिंग एक ऐसा क्षेत्र है जिससे आप घर बैठे कमा सकते हैं इसलिए आप इस पर ज्यादा समय देने का प्रयास करें।
तो दोस्तों यह है कोडिंग की पूरी जानकारी जिसमें हमलोगों ने coding kya hai aur coding kaise sikhe के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जाने। दोस्तो आशा करती हूं कि आप कोडिंग से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में कोडिंग से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।
कोडिंग क्या है?
कोडिंग एक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसकी मदद से हम web development, application, games, software आदि डिजाईन करते है।
कोडिंग कितने प्रकार के होते है?
कोडिंग आठ प्रकार के होते है C, C++, HTML, CSS, JavaScript, Python, PHP, SQL
इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में coding in hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।
दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे हिंदी में जानकारियाँ के साथ जुड़े रहे।
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!🙏🙏🙏