झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 | Jharkhand petrol subsidy yojana online registration in hindi | झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना 2022 | Jharkhand petrol subsidy yojana 2022 in hindi | 

झारखण्ड सरकार ने साल 2022 के शुरुआत में अपने राज्य के नागरिको को एक खास तौफा देने का निर्णय लिया है जहाँ देश भर में पेट्रोल के बढ़ते दाम से लोग परेशान है वही झारखण्ड सरकार ने अपने नागरिको को पेट्रोल पे सब्सिडी देने का ऐलान किया है और इसके लिए झारखण्ड सरकार ने एक नई योजना “झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना” शुरू किया है।

इसी योजना के बारे में आज हमलोग इस आर्टिकल में जानेंगे की झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना क्या है? झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के फायदे क्या है? और झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना

झारखण्ड सरकार के द्वारा झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना शुरू किया गया है इस योजना के द्वारा झारखण्ड सरकार अपने राज्य के राशन कार्ड धारी मोटर साइकिल चालको को 25 रूपए प्रति लीटर पेट्रोल सब्सिडी देगी।

आपको बता दे की झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना एक राज्य स्तरीय योजना है जिसके तहत जिनके पास झारखण्ड राज्य का राशन कार्ड है और साथ ही उनके पास  कोई दो पहिया वाहन यानी मोटर साइकिल है उन्हें पेट्रोल के बढ़ते दामो से रहत देने के लिए झारखण्ड सरकार उन्हें हर महिना अधिकतम 10 लीटर पट्रोल पर 25 रूपए प्रति लीटर पेट्रोल सब्सिडी यानी प्रत्येक महिना अधिकत 250 रूपए पेट्रोल सब्सिडी देने की योजना बनाई है।

इसका यह मतलब नहीं है की झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद जब आप कोई पेट्रोल पंप पर अपने मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने जायेंगे तो पेट्रोल का जो दाम होगा उससे 25 रूपया कम पर आपको पेट्रोल दिया जाएगा। आपको बता दे की पेट्रोल पंप पर तो आपको पेट्रोल का पूरा पैसा यानी एक लीटर पेट्रोल का जितना दाम होगा वह पूरा का भुगतान करना होगा पर उसके कुछ देर बाद आपने जितना भी पेट्रोल अपने मोटर साइकिल में डलवाए होंगे उसका 25 रूपए प्रति लीटर की दर से पेट्रोल सब्सिडी आपक बैंक खाते में जमा हो जाएगा। यानी यदि आपने 2 लीटर पेट्रोल अपने मोटर साइकिल में भरवाए होंगे तो 50 रूपए पेट्रोल सब्सिडी के रूप में आपके रजिस्टर बैंक खाता में सरकार की और से भेज दिया जाएगा।

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के फायदे

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के फायदे क्या है? की बात करे तो इस योजना के द्वारा यदि आपके पास झारखण्ड राज्य का राशन कार्ड है और साथ ही आपके पास कोई मोटर साइकिल यानी दो पहिया वाहन है तो झारखण्ड सरकार की ओर से आपको पेट्रोल पे 25 रूपए पेट्रोल सब्सिडी दिया जाएगा। झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के द्वारा आपको हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पे प्रति लीटर 25 रूपए की सब्सिडी दिया जाएगा। यानी एक महीने में अधिकतम 250 रूपए पेट्रोल सब्सिडी का फायदा आपको होने वाला है।

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का मापदंड

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का मापदंड यानी झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ लेने के लिए क्या चाहिए? की बात करे तो 

  • आवेदक यानी जो झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के द्वारा 25 रूपए पेट्रोल सब्सिडी का लाभ उठाना चाहता है वह झारखण्ड राज्य के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम अथवा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम का राशन कार्ड धारी होना चाहिए। यानी उनके पास झारखंड राज्य का राशन कार्ड होना चाहिए।
  • आवेदक के राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड नंबर लिंक होना चाहिए यानी राशन कार्ड में परिवार के जितने भी सदस्य का नाम है सबका आधार कार्ड नंबर उस कार्ड के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए।
  • आवेदक के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए साथ ही ।
  • आवेदक के बैंक खाते में आधार कार्ड नंबर लिंक होना चाहिए
  • आवेदक के पास जो दो पहिया वाहन यानी मोटर साइकिल है वह आवेदक के खुद के नाम से रजिस्ट्रेशन किया हुआ होना चाहिए यानी मोटर साइकिल आवेदक के खुद के नाम पे रजिस्टर होना चाहिए।
  • इसके साथ ही आवेदक की मोटर साइकिल की रजिस्ट्रेशन झारखण्ड राज्य का ही होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपना एक वैध यानी valid ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022

झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के द्वारा झारखण्ड के उपराजधानी दुमका में गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर यानी 26 को झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभ किया जाएगा।

झारखण्ड में लगभग 5 लाख से भी अधिक परिवारों के पास राशन कार्ड है जिन्हें झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के द्वारा लाभ देने का योजना सरकार की और से किया गया है जिसके लिए झारखण्ड सरकार की और से एक CM SUPPORT नामक APP भी लांच किया गया है। झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के द्वारा पेट्रोल सब्सिडी का लाभ लेने के लिए पहले आपको इसके लिए एक रजिस्ट्रेशन करना होगा।

यह पढ़ने योग्य है: 5जी नेटवर्क के नुकसान, फायदे, स्पीड, लांच डेट की जानकारी

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

यदि आपके पास झारखण्ड राज्य का राशन कार्ड है और साथ ही आपके पास मोटर साइकिल भी है और आप झारखण्ड सरकार के नए स्कीम झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के द्वारा पेट्रोल सब्सिडी का लाभ लेना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना मोटर साइकिल की जानकारी यानी अपना vehicle details अपना राशन कार्ड में update करना होगा यानी राशन कार्ड के साथ मोटर साइकिल की जानकारी जोड़ना होगा।

Ration card me vehicle details kaise jode? (राशन कार्ड में मोटर साइकिल विवरण कैसे जोड़े?)

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए राशन कार्ड में vehicle details यानी मोटर साइकिल की जानकारी आप दो तरीके से कर सकते है।

पहला तरीका: राशन कार्ड में vehicle details update करने का

स्टेप-1

सबसे पहले अपना browser open कर ले और उसमे search bar में Jharkhand PDS या Aahar Jharkhand लिख कर search करे।

फिर जो results आएगा उसमें सबसे ऊपर https://aahar.jharkhand.gov.in/ का वेबसाइट आएगा जिसे क्लिक करके ओपन कर ले।

स्टेप-2

Jharkhand petrol subsidy yojana registration 1

क्लिक करते ही आपके सामने झारखण्ड खाध, सार्वजानिक वितरण एवं उपभोग्ता मामले विभाग का ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगा।

जिसमे सबसे ऊपर navbar में आपको कई सारे services का options दिखाई देगा जिसमे से एक ग्रीन कार्ड का option होगा जिसपे क्लिक करे। क्लिक करते ही आपके सामने दो option आएगा एक ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन और दूसरा ग्रीन कार्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया, इसमें से ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पे क्लिक करे।

स्टेप-3

Jharkhand petrol subsidy yojana registration 2

ग्रीन कार्ड ऑनलाइन आवेदन पे क्लिक करते ही आपके सामने एक नया वेबसाइट open होगा जो की Ration Card Management System का ऑफिसियल वेबसाइट है। ऑफिसियल वेबसाइट पे क्लिक करके डायरेक्ट इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है।

इसमें ERCMS अनुरोध में आपको कई सारे services options दिखाई देगा जिसमे से Cardholder Login पे क्लिक करे।

स्टेप-4

Jharkhand petrol subsidy yojana registration 3

फिर आपके सामने ERCMS Rationcard Login का एक नया पेज ओपन होगा। 

जिसमे सबसे पहले Rationcard No वाले बॉक्स में अपना राशन कार्ड का 12 अंको का ration card number को दल दे। 

फिर उसके नीचे Cardtype में ration card type select कर ले यानी आपका राशन कार्ड Green Rationcard या PH/AAY/WHITE में से जो भी है उसे सेलेक्ट कर ले।

फिर उसके नीचे Password में आपके राशन कार्ड के Head of Family यानी आपके राशन कार्ड में जो मुखिया है उनका आधार कार्ड नंबर का अंतिम आठ नंबर डाल दे। यानी 12 अंको के आधार कार्ड नंबर में से शुरू के चार अंको को छोड़ के बाकी आठ अंको को आपको पासवर्ड में डालना है। 

फिर नीचे दिए गए Captcha को Enter Captcha बॉक्स में सही सही डाल के Login बटन पे क्लिक करे।

स्टेप-5

लॉगइन बटन पे क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपके राशन का पूरा विवरण दिया हुआ रहेगा। इसमें left side में आपको काफी सारे services का option मिलेगा जिसमे नीचे आपको एक Update Vehicle Details का option दिखेगा जिस पर क्लिक करके इसे ओपन कर ले।

स्टेप-6

Jharkhand petrol subsidy yojana registration 5

Update Vehicle Details पे क्लिक करने पर आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे Step 1:  परिवार के किसी एक सदस्य को चुने और आधार संख्या डाले वाले सेक्शन में सबसे पहले Select Family Member में आपके परिवार के उस सदस्य को select कर ल जिसके नाम पर मोटर साइकिल रजिस्टर है।

फिर नीचे Enter Aadhar Number में उस सदस्य का पूरा 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डाल के Verify वाले बटन पे क्लिक करे।

स्टेप-7

Jharkhand petrol subsidy yojana registration 6

फिर आपके द्वारा दिए गए सभी जानकारी सही होने पर उसी पेज पर Step 2: Select a member to update Vehicle No का नया सेक्शन आएगा जिसमे Select Member में फिर से उस सदस्य का नाम सेलेक्ट कर ले जिसका नाम आपने पहले सेलेक्ट किया था और Get OTP पे क्लिक कर दे। Get OTP पे क्लिक करते ही उस राशन कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उसमे एक OTP जाएगा जो आगे आपका काम आएगा।

फिर उसके नीचे Vehicle No में अपने मोटर साइकिल का नंबर यानी बाइक नंबर डाल दे।

फिर नीचे Vehicle Owner’s Name as per Owner Book में मोटर साइकिल के Owner Book में जो नाम लिखा है वह इसमें लिख दे।

फिर उसके नीचे S/D/W of as per Owner Book में Owner Book में पिता या पति में से जिसका भी नाम है वह लिख दे।

फिर उसके बाद DL No पे उस सदस्य का ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दाल दे।

फिर OTP में आपके राशन कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक है उसमे गया OTP को इसमें डाल दे।

फिर मैं घोषित करता / करती हूँ पर tick करके Update Vehicle No पे क्लिक करे।

यदि आपके द्वारा दिया गया सभी जानकारी सही रहा तो Update Vehicle No पे क्लिक करते ही आपका राशन कार्ड में Update Vehicle Details का process पूरा हो जाएगा और आपके राशन कार्ड में आपका मोटर साइकिल की जानकारी जुड़ जाएगा।

पर आपको बता दे की यहाँ पर बहुत किसी का यह लिखा आ रहा की Mobile no for selected member have not been seeded. Please update mobile number first to update vehicle details यानी आपने जो सदस्य को चुना है उनका मोबाइल नंबर राशन कार्ड में जुड़ा हुआ नहीं है आपको राशन कार्ड में मोटर साइकिल की जानकारी जोड़ने से पहले उस सदस्य का मोबाइल नंबर राशन कार्ड के साथ जोड़ना होगा।

यह भी पढ़ने योग्य है: Iron Air Battery क्या है

तो चलिए अब ये भी जान लेते है की राशन कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कैसे करे? यानी राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े?

स्टेप-1

राशन कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या अपडेट करने के लिए सबसे पहले Ration Card Management System के ऑफिसियल वेबसाइट को open कर ले।

स्टेप-2

फिर Ration Card Management System का official website open होने के बाद इसमें Cardholder Login पे क्लिक करे।

स्टेप-3

फिर आपके सामने ERCMS Rationcard Login का एक पेज ओपन होगा जिसमे अपना Rationcard No डाल के अपना Cardtype select कर ले फिर Password में Head of Family यानी राशन कार्ड में जो मुखिया है उनका आधार कार्ड का आखरी 8 नंबर डाल के फिर सही सही captcha डाल के Login पे क्लिक करे।

स्टेप-4

फिर आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे left side के options में से एक option आपको मोबाइल नंबर में सुधर या परिवर्तन का मिलेगा जिसे क्लिक करके ओपन कर ले।

स्टेप-5

फिर से एक नया पेज Request For :- Mobile No. Change ओपन होगा जिसमे सबसे ऊपर आपके Ration Card Details दिया रहेगा उसके नीचे Step 1: परिवार के किसी एक सदस्य को चुने और आधार संख्या डाले में Select Family Member में आप परिवार के उस सदस्य का नाम सेलेक्ट कर ले जिसके नाम पे मोटर साइकिल रजिस्टर है। फिर उसके नीचे Enter Aadhar Number में उस सदस्य का आधार कार्ड नंबर डाल के verify पे क्लिक करे।

उसके बाद उसी पेज में एक नया सेक्शन Step 2: Select a member to change Mobile No का आप्शन आएगा जिसमे सबसे पहले Select Member में उस सदस्य का नाम सेलेक्ट कर ले। फिर Mobile No पे उस सदस्य का मोबाइल नंबर डाल के Get OTP पे क्लिक करे। फिर मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा उस OTP को OTP वाले बॉक्स में डाल दे फिर उसके नीचे Upload Self Declaration में आपको एक Declaration form भर के अपलोड करना होगा। Declaration form पे क्लिक करके आप Declaration form डाउनलोड कर सकते है। Declaration form scan करके upload करने के बाद Send Request बटन पे क्लिक करे।

Send Request पे click करते ही आपके राशन कार्ड में मोबाइल नंबर change का request राशन कार्ड विभाग के पास चला जाएगा और कुछ ही दिनों में आपका मोबाइल नंबर update हो जाएगा।

दूसरा तरीका: राशन कार्ड में vehicle details update करने का

राशन कार्ड में vehicle details update करने का दूसरा तरीका में आप CM SUPPORT app से अपना राशन कार्ड में vehicle details update कर सकते है।

यह भी पढ़ने योग्य है: LIC Dhan Rekha Plan Kya Hai पूरी जानकारी हिंदी में

CM SUPPORT App के द्वारा राशन कार्ड में  vehicle details कैसे जोड़े?

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के द्वारा पेट्रोल सब्सिडी का लाभ लेने के लिए झारखण्ड सरकार ने एक CM SUPPORT app लांच किया है। जिसे डाउनलोड करके आप झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है यानी अपना राशन कार्ड में vehicle details जोड़ कर सकते है। 

CM SUPPORT App download कैसे करे?

आपको बता दे की CM SUPPORT App अभी google play store में available नहीं है इस कारन अभी आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते है पर जल्द ही CM SUPPORT App google play store में available हो जाएगा तब आप अपना google play store app ओपन करके उसमे CM SUPPORT लिख के सर्च करेंगे तो आपके सामने CM SUPPORT का official app आएगा जिसमे install पे क्लिक करके आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे और अपना राशन कार्ड में vehicle details अपडेट कर पाएंगे।

निष्कर्ष:

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022 के इस आर्टिकल में हमलोगों ने जाना की झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना क्या है? झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के फायदे क्या है? और झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे? के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जाने।

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना क्या है?

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना, झारखण्ड सरकार के द्वारा शुरू जिया गया एक पेट्रोल योजना है जिसके द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारी मोटर साइकिल चालको को पेट्रोल पे 25 रूपया प्रति लीटर की पेट्रोल सब्सिडी दिया जाएगा।

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के फायदे क्या है?

झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना के द्वारा राज्य के राशन कार्ड धारी मोटर साइकिल चालको को प्रत्येक महिना अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पे 25 रूपया प्रति लीटर की पेट्रोल सब्सिडी दिया जाएगा।

इसके अलावा भी यदि आपके मन में jharkhand petrol subsidy yojana से जुड़ी किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो वह आप हमसे comments में पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की आपके सभी प्रश्नों का उत्तर दे सकू।

हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment