आरोही और अवरोही क्रम | Ascending and Descending Order Hindi

आरोही और अवरोही क्रम | ascending and descending order hindi | ascending order in hindi | descending order in hindi | आरोही क्रम किसे कहते है | अवरोही क्रम किसे कहते है | ascending order meaning in hindi | descending order meaning in hindi | aarohi kram kise kahate hain | avrohi kram kise kahate hain

Meaning of Ascending and Descending Order Hindi

Ascending order and descending order meaning in hindi की बात करे तो ascending order meaning in hindi आरोही क्रम होता है वही decreasing order meaning in hindiअवरोही क्रम होता है।

ascending and descending order hindi

आरोही क्रम किसे कहते है? (What is Ascending Order in Hindi)

जब दो या दो से अधिक संख्याओ को उनके बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित किया जाता है यानि बढ़ते हुए क्रम में सजाया जाता है तो उसे आरोही क्रम यानि ascending order कहते है। आसान शब्दों में आरोही क्रम क्या है? की बात करे तो आरोही क्रम का अर्थ है बढ़ते हुए क्रम में, यानि आरोही क्रम में हमे दो या दो से अधिक संख्या को उसके बढ़ते हुए क्रम में लिखते है। आपको बता दे की आरोही क्रम में सबसे छोटी संख्या को सबसे पहले लिखा जाता है फिर उसके बाद उससे बड़ी संख्या को लिखा जाता है फिर उसके बाद उससे बड़ी संख्या को लिखा जाता है और ऐसा ही करते करते सबसे अंत में सबसे बड़ी संख्या को लिखा जाता है। और इसी बढ़ते हुए क्रम को हिंदी में आरोही क्रम और इंग्लिश में ascending order या increasing order कहा जाता है।

आरोही क्रम का प्रतीक (Ascending Order Symbol)

जब भी दो या दो से अधिक संख्या को आरोही क्रम यानि ascending order में लिखा जाता है तो प्रत्येक दो संख्या के बीच एक symbol यानि प्रतीक “<” का उपयोग किया जाता है जिसे ascending order symbol यानि आरोही क्रम का प्रतीक माना जाता है। इस आरोही क्रम के प्रतीक < तीर के बाए तरफ यानि जिधर मुँह बंद है उधर छोटी संख्या को लिखा जाता है तथा दाए तरफ यानि जिधर मुँह खुला है उधर बड़ी संख्या को लिखा जाता है।

चलिए एक प्रश्न के द्वारा आरोही क्रम को और सरलता से समझते है।

प्रश्न- 16, 45, 21, 32, 6 दिए गए संख्याओ को आरोही क्रम में व्यवस्थित करे।

जैसा की ऊपर प्रश्न में पांच संख्या 16, 45, 21, 32, 6 दिया हुआ है जिसे हमे आरोही क्रम यानि ascending order में व्यवस्थित करना है। इसमें सबसे छोटा संख्या है 6, तो इस क्रम में सबसे पहला संख्या 6 होगा। 6 के बाद अन्य चार संख्या में सबसे छोटी संख्या संख्या है 16, तो इस क्रम में दूसरा संख्या 16 होगा। इसी तरह 16 के बाद 21 फिर 32 और फिर अंत में 45 होगा।

उत्तर- आरोही क्रम – 6 < 16 < 21 < 32 < 45

आरोही क्रम के उद्दाहरण (Example of Ascending Order)

प्रश्नआरोही क्रम
6, 5, 8, 3, 22 < 3 < 5 < 6 <8
15, 12, 16, 27, 3512 < 15 < 16 < 27 < 35
H, F, J, A, NA < F < H < J < N
25, 43, 15, 21, 3915 < 21 < 25 < 39 < 43
128, 108, 154, 133, 147108 < 128 < 133 < 147 < 154
569, 336, 474, 225, 608225 < 336 < 474 < 569 < 608
108, 52, 326, 817, 3535 < 52 < 108 < 326 < 817
U, O, E, Z, KE < K < O < U < Z
1736, 1368, 1151, 1966, 15151151 < 1368 < 1515 < 1736 < 1966
2350, 971, 1680, 156, 8585 < 156 < 991 < 1680 < 2350

अवरोही क्रम किसे कहते है? (What is Descending Order in Hindi)

जब दो या दो से अधिक संख्याओ को उनके घटते हुए क्रम में व्यवस्थित किया जाता है यानि घटते हुए क्रम में सजाया जाता है तो उसे अवरोही क्रम यानि descending order कहा जाता है। आसान शब्दों में अवरोही क्रम क्या है? की बात करे तो अवरोही क्रम का अर्थ है घटते हुए क्रम में, यानि अवरोही क्रम में हमे दो या दो से अधिक संख्या को उसके घटते हुए क्रम में लिखते है। अवरोही क्रम में दिए गए संख्या में से सबसे बड़ी संख्या को सबसे पहले लिखा जाता है फिर उसके बाद उससे छोटी संख्या फिर उसके बाद उससे छोटी और ऐसा ही करते करते सबसे अंत में सबसे छोटी संख्या को लिखा जाता है। और इसी घटते हुए क्रम को हिंदी में अवरोही क्रम और इंग्लिश में descending order या decreasing order कहा जाता है।

अवरोही क्रम का प्रतीक (Descending Order Symbol)

जब भी हम दो या दो से अधिक संख्या को अवरोही क्रम यानि descending order में लिखते है तो प्रत्येक दो संख्या के बीच एक प्रतीक यानि symbol “>” का उपयोग करते है जिसे अवरोही क्रम का प्रतीक यानि descending order symbol कहा जाता है। इस अवरोही क्रम के प्रतीक > तीर के बाए तरफ यानि जिधर मुँह खुला है उधर बड़ी संख्या को लिखा जाता है तथा दाए तरफ यानि जिधर मुँह बंद है उधर छोटी संख्या को लिखा जाता है।

चलिए एक प्रश्न के द्वारा अवरोही क्रम को और सरलता से समझते है।

प्रश्न- 6, 9, 8, 3, 4 दिए गए संख्याओ को अवरोही क्रम में व्यवस्थित करे।

ऊपर प्रश्न में पांच संख्या 6, 9, 8, 3, 4 दिया हुआ है जिसे हमे अवरोही क्रम यानि descending order में लिखना है। जैसा की अवरोही क्रम यानि descending order में सबसे बड़ा संख्या को सबसे पहले लिखा जाता है तो इसमें सबसे बड़ा संख्या 9 है तो सबसे पहला संख्या 9 होगा। फिर 9 को छोड़ के अन्य चार संख्या में से सबसे बड़ा 8 है तो अवरोही क्रम में दूसरा संख्या 8 होगा और फिर आगे इसी प्रकार इसके बाद 6 फिर 4 और फिर अंत में सबसे छोटी संख्या 3 होगा।

उत्तर- अवरोही क्रम – 9 > 8 > 6 > 4 > 3

अवरोही क्रम के उद्दाहरण (Example of Descending Order)

प्रश्नअवरोही क्रम
4, 2,1, 8, 68 > 6 > 4 > 2 > 1
25, 66, 48, 95, 1595 > 66 > 48 > 25 > 15
F, A, P, K, MP > M > K > F > A
108, 175, 131, 154, 189189 > 175 > 154 > 131 > 108
321, 680, 951, 589, 89951 > 680 > 589 > 321 > 89
88, 45, 22, 65, 7888 > 78 > 65 > 45 > 22
910, 199, 357, 735, 584910 > 735 > 584 > 357 > 199
N, J, Z, W, PZ > W > P > N > J
786, 1051, 529, 69, 15301530 > 1051 > 786 > 529 > 69
2854, 9845, 8456, 3240, 68529845 > 8456 > 6852 > 3240 > 2854
यह भी पढ़े: प्राकृतिक/ पूर्ण/ पूर्णांक संख्या (Natural/ Whole/ Integer)
यह भी पढ़े: भाज्य और अभाज्य संख्या क्या है (Composite and Prime Number)
यह भी पढ़े: परिमेय और अपरिमेय संख्या (Rational and Irrational Number)
यह भी पढ़े: सम और विषम संख्या क्या है (Even and Odd Number in Hindi)

निष्कर्ष (आरोही और अवरोही क्रम)

आरोही क्रम को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?

आरोही क्रम को अंग्रेजी में ascending order या increase order कहा जाता है।

अवरोही क्रम को अंग्रेजी में क्या कहा जाता है?

अवरोही क्रम को अंग्रेजी में descending order या decreasing order कहा जाता है।

Ascending and descending order hindi के इस आर्टिकल में आज हमलोगों ने आरोही और अवरोही क्रम के बारे में जाना, आशा करता हूँ की ascending and descending order का यह आर्टिकल आपको काफी अच्छा लगा होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरुर बताए साथ ही आरोही और अवरोही क्रम से जुड़ा यदि आपके मन में कोई भी प्रश्न है तो वह भी आप कमेंट में हमसे बेझिझक पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का जबाब दे। साथ ही इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तों को शेयर जरुर करे।

आरोही और अवरोही क्रम (Ascending and descending order hindi) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment