12 Zodiac Signs in Marathi | राशियों के नाम मराठी में

12 zodiac signs in marathi | राशियों के नाम मराठी में | zodiac sign in marathi | marathi zodiac signs | zodiac signs marathi | मराठी में राशियों के नाम

“12 zodiac signs in marathi” के इस आर्टिकल में आज हमलोग “राशियों के नाम मराठी में” जानने वाले है यानि अभी जो आप “zodiac sign in marathi” या “marathi zodiac signs” जो सर्च कर रहे है तो इसके लिए आप बिलकुल सही आर्टिकल पे आए है। “Zodiac signs in marathi” के इस आर्टिकल में आपको “मराठी में राशियों के नाम” जानने को तो मिलेंगे ही साथ ही यदि आपको अपने राशी के बारे पता नहीं है तो आप वह भी इस आर्टिकल में पता कर सकते है।

Zodiac Signs in Marathi | राशियों के नाम मराठी में
Zodiac Signs in Marathi

12 Zodiac Signs in Marathi (मराठी में राशियों के नाम)

मेष राशी

वृषभ राशी

मिथुन राशी

कर्क राशी

सिंह राशी

कन्या राशी

तूळ राशी

वृश्चिक राशी

धनु राशी

मकर राशी

कुंभ राशी

मीन राशी

Zodiac Signs in Marathi Hindi and English (राशियों के नाम मराठी हिंदी और अंग्रेजी में)

SL NoZodiac Signs in HindiZodiac Signs in MarathiZodiac Signs in EnglishZodiac SignZodiac Symbol
1मेषमेषAriesमेढाZodiac Signs Aries
2वृषभवृषभTaurusबैलZodiac Signs Taurus
3मिथुनमिथुनGeminiयुवा दंपत्तिZodiac Signs Gemini
4कर्ककर्कCancerकैकडाZodiac Signs Cancer
5सिंहसिंहLeoशेरZodiac Signs Leo
6कन्याकन्याVirgoकुवारी कन्याZodiac Signs Virgo
7तुलातूळLibraतराजूZodiac Signs Libra
8वृश्चिकवृश्चिकScorpiusबिच्छुZodiac Signs Scorpius
9धनुधनुSagittariusधनुष, धर्नुधारीZodiac Signs Sagittarius
10मकरमकरCapricornusमगरमच्छZodiac Signs Capricornus
11कुंभकुंभAquariusघड़ा, कलशZodiac Signs Aquarius
12मीनमीनPiscesमछलीZodiac Signs Pisces
यह भी पढ़े: 12 Zodiac Signs in Hindi and English (राशियों के नाम हिंदी में)

कैसे पता करे मेरी राशी क्या है? 

जब भी कोई राशी के बारे में कुछ पढ़ते है या सुनते है तो अक्सर हर किसी के मन में यह प्रश्न तो जरुर आता है की meri rashi kya hai? यदि आपके मन में भी यह प्रश्न है की मेरी राशी क्या है? तो आपको बता दे की आप अपने राशी के बारे में काफी आसानी से पता कर सकते है की आपका राशी क्या है। राशी का पता दो तरीके से आप कर सकते है एक अपने नाम के पहला अक्षर से और दूसरा अपने अपने जन्म दिवस से। जिसका पूरा विवरण निचे के टेबल में दिया गया है।

नाम के पहला अक्षर से राशी नाम (Zodiac sign by name letter)

क्रम स.नाम का पहला अक्षर राशी के नाम
1चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आमेष (Aries)
2ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वोवृषभ (Taurus)
3का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हमिथुन (Gemini)
4ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डोकर्क (Cancer)
5मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टेसिंह (Leo)
6ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पोकन्या (Virgo)
7र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, तेतुला (Libra)
8तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यूवृश्चिक (Scorpius)
9य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भेधनु (Sagittarius)
10भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गीमकर (Capricornus)
11गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, दकुंभ (Aquarius)
12दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, चीमीन (Pisces)

मेष (Aries)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ” में से कोई एक है तो आपका राशी मेष (Aries) राशी है।

वृषभ (Taurus)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो” में से कोई एक है तो आपका राशी वृषभ (Taurus) राशी है।

मिथुन (Gemini)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह” में से कोई एक है तो आपका राशी मिथुन (Gemini) राशी है।

कर्क (Cancer)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो” में से कोई एक है तो आपका राशी कर्क (Cancer) राशी है।

सिंह (Leo)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे” में से कोई एक है तो आपका राशी सिंह (Leo) राशी है।

कन्या (Virgo)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो” में से कोई एक है तो आपका राशी कन्या (Virgo) राशी है।

तुला (Libra)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते” में से कोई एक है तो आपका राशी तुला (Libra) राशी है।

वृश्चिक (Scorpius)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू” में से कोई एक है तो आपका राशी वृश्चिक (Scorpius) राशी है।

धनु (Sagittarius)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे” में से कोई एक है तो आपका राशी धनु (Sagittarius) राशी है।

मकर (Capricornus)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी” में से कोई एक है तो आपका राशी मकर (Capricornus) राशी है।

कुंभ (Aquarius)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द” में से कोई एक है तो आपका राशी कुंभ (Aquarius) राशी है।

मीन (Pisces)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर “दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची” में से कोई एक है तो आपका राशी मीन (Pisces) राशी है।

यह भी पढ़े: 27 नक्षत्रों के नाम (Nakshatras in Hindi and English)

राशी का नाम जन्म दिवस के अनुसार (Zodiac sign by date of birth)

क्रम स.जन्म दिवसराशी के नाम
121 मार्च – 19 अप्रैलमेष (Aries)
220 अप्रैल – 20 मईवृषभ (Taurus)
321 मई – 21 जूनमिथुन (Gemini)
422 जून – 22 जुलाईकर्क (Cancer)
523 जुलाई – 22 अगस्तसिंह (Leo)
623 अगस्त – 22 सितंबरकन्या (Virgo)
723 सितंबर – 23 अक्टूबरतुला (Libra)
824 अक्टूबर – 22 नवंबरवृश्चिक (Scorpius)
923 नवंबर – 21 दिसंबरधनु (Sagittarius)
1022 दिसंबर – 19 जनवरीमकर (Capricornus)
1120 जनवरी – 18 फरवरीकुंभ (Aquarius)
1219 फरवरी – 20 मार्चमीन (Pisces)

मेष (Aries)- यदि आपका जन्म 21 मार्च से 19 अप्रैल के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम मेष (Aries) है।

वृषभ (Taurus)- यदि आपका जन्म 20 अप्रैल से 20 मई के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम वृषभ (Taurus) है।

मिथुन (Gemini)- यदि आपका जन्म 21 मई से 21 जून के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम मिथुन (Gemini) है।

कर्क (Cancer)- यदि आपका जन्म 22 जून से 22 जुलाई के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम कर्क (Cancer) है।

सिंह (Leo)- यदि आपका जन्म 23 जुलाई से 22 अगस्त के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम सिंह (Leo) है।

कन्या (Virgo)- यदि आपका जन्म 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम कन्या (Virgo) है।

तुला (Libra)- यदि आपका जन्म 23 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम तुला (Libra) है।

वृश्चिक (Scorpius)- यदि आपका जन्म 24 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम वृश्चिक (Scorpius) है।

धनु (Sagittarius)- यदि आपका जन्म 23 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम धनु (Sagittarius) है।

मकर (Capricornus)- यदि आपका जन्म 22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम मकर (Capricornus) है।

कुंभ (Aquarius)- यदि आपका जन्म 20 जनवरी से 18 फरवरी के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम कुंभ (Aquarius) है।

मीन (Pisces)- यदि आपका जन्म 19 फरवरी से 20 मार्च के बीच हुआ है तो आपके राशी का नाम मीन (Pisces) है।

यह भी पढ़े: Names of planet in hindi (ग्रहों के नाम हिंदी में)

FAQ on 12 Zodiac Signs in Marathi

राशियों की कुल संख्या कितनी होती है?

राशियों की कुल संख्या कितनी होती है।

सभी राशियों के नाम मराठी में क्या है?

मेष राशी
वृषभ राशी
मिथुन राशी
कर्क राशी
सिंह राशी
कन्या राशी
तूळ राशी
वृश्चिक राशी
धनु राशी
मकर राशी
कुंभ राशी
मीन राशी

यह भी पढ़े: 10 Colors Name in Sanskrit with Picture

Conclusion on 12 Zodiac Signs in Marathi

12 zodiac signs in marathi के इस आर्टिकल में आज हमलोगों ने राशियों के नाम मराठी में जाना, आशा करता हूँ की आपको zodiac sign in marathi का यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। आपको marathi zodiac signs का यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट लिख के जरुर बताए, साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

12 Zodiac Signs in Marathi (राशियों के नाम मराठी में) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

1 thought on “12 Zodiac Signs in Marathi | राशियों के नाम मराठी में”

Leave a Comment