12 Zodiac Signs in Hindi and English | 12 राशियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

12 Zodiac signs in hindi and english: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियाँ है। और सभी राशी का अपना अलग संकेत और चिन्ह है। क्या आपको सभी राशियों के नाम पता है यदि नहीं पता है तो आज हमलोग 12 Zodiac signs in hindi and english के इस आर्टिकल में सभी 12 राशियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जानने वाले है साथ ही इस आर्टिकल में हमलोग सभी राशियों के नाम का अर्थ, महत्व आदि के बारे में पूरी जानकारी जानने वाले है।

Rashi in english and hindi

12 Zodiac Signs in Hindi and English (12 Rashi name in english and hindi)

12 Zodiac Signs in Hindi and English, राशियों के नाम

12 राशियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में

क्रम स.
(SL No)
राशी के नाम हिंदी में
(Zodiac Signs in Hindi)
राशी के नाम अंग्रेजी में
(Zodiac Signs in English)
1मेष (Mesh)Aries (एरीज)
2वृषभ (Vrushabh)Taurus (टोरस)
3मिथुन (Mithun)Gemini (जैमिनी)
4कर्क (Kark)Cancer (कैंसर)
5सिंह (Sinh)Leo (लियो)
6कन्या (Kanya)Virgo (वर्गो)
7तुला (Tula)Libra (लिब्रा)
8वृश्चिक (Vrishchik)Scorpius (स्कॉर्पियो)
9धनु (Dhanu)Sagittarius (सगित्तारिउस)
10मकर (Makar)Capricornus (काप्रिकोर्नुस)
11कुंभ (Kumbha)Aquarius (अक़ुअरिएस)
12मीन (Meen)Pisces (पाइसेज)

राशियों के संकेत और चिन्ह (Rashi in hindi and english with Symbol)

क्रम स. (SL No)राशी के नाम (Zodiac Signs)संकेत (Sign)
1मेष – Ariesमेढा
2वृषभ – Taurusबैल
3मिथुन – Geminiयुवा दंपत्ति
4कर्क – Cancerकैकडा
5सिंह – Leoशेर
6कन्या – Virgoकुवारी कन्या
7तुला – Libraतराजू
8वृश्चिक – Scorpiusबिच्छु
9धनु – Sagittariusधनुष, धर्नुधारी
10मकर – Capricornusमगरमच्छ
11कुंभ – Aquariusघड़ा, कलश
12मीन – Piscesमछली

दोस्तों जैसा की अभी हमने राशियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में जाना, इसी प्रकार यदि आप ग्रहों के नाम, नक्षत्रों के नाम, हाथ की उंगलियों के नाम, ऋतु के नाम, दिनों के नाम, महीनों के नाम, फूलों के नाम, फलों के नाम, सब्जियों का नाम, जानवरों के नाम, पक्षियों के नाम, शरीर के अंगों के नाम, पेड़ों के नाम, जलीय जीव के नाम, रंगों के नाम, राशियों के नाम, मसालों के नाम, भारत की नदियों के नाम आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नामों की जानकारी हिंदी और इंग्लिश में पे क्लिक करे।

कैसे पता लगाए की मेरा राशी क्या है? (अपनी राशी कैसे जाने?)

अक्सर यह सवाल हर किसी के मन में आता है की mera rashi kya hai? यदि आपके मन में भी यह सवाल है मेरा राशी क्या है? तो इसका जवाब आप काफी आसानी से प्राप्त कर सकते है। आप अपनी राशी दो तरीके से जान सकते है एक अपने नाम के शुरू के अक्षर से और दूसरा अपने जन्म दिवस से। 

Zodiac Sign by Name Alphabets (Zodiac Sign by Name Letter)

क्रम स. (SL No)राशी के नाम (Zodiac Signs)राशियों के अक्षर (Zodiac Alphabets)
1मेष – Ariesचू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
2वृषभ – Taurusई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
3मिथुन – Geminiका, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
4कर्क – Cancerही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो
5सिंह – Leoमा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
6कन्या – Virgoढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
7तुला – Libraर, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते
8वृश्चिक – Scorpiusतो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू
9धनु – Sagittariusय, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे
10मकर – Capricornusभो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
11कुंभ – Aquariusगू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द
12मीन – Piscesदी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची

अपने नाम से अपना राशी कैसे पता करे? (Rashi by name in hindi)

मेष (Aries)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ है तो आपका राशी मेष (Aries) राशी है।

वृषभ (Taurus)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो है तो आपका राशी वृषभ (Taurus) राशी है।

मिथुन (Gemini)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह है तो आपका राशी मिथुन (Gemini) राशी है।

कर्क (Cancer)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो है तो आपका राशी कर्क (Cancer) राशी है।

सिंह (Leo)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे है तो आपका राशी सिंह (Leo) राशी है।

कन्या (Virgo)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो है तो आपका राशी कन्या (Virgo) राशी है।

तुला (Libra)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते है तो आपका राशी तुला (Libra) राशी है।

वृश्चिक (Scorpius)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू है तो आपका राशी वृश्चिक (Scorpius) राशी है।

धनु (Sagittarius)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे है तो आपका राशी धनु (Sagittarius) राशी है।

मकर (Capricornus)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी है तो आपका राशी मकर (Capricornus) राशी है।

कुंभ (Aquarius)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द है तो आपका राशी कुंभ (Aquarius) राशी है।

मीन (Pisces)- यदि आपके नाम का पहला अक्षर दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची है तो आपका राशी मीन (Pisces) राशी है।

अन्य पढ़े:

Zodiac Signs in Hindi by Date of Birth (Rashi Name by Date of Birth)

क्रम स.
(SL No)
जन्म दिवस
(Date of Birth)
राशियों के नाम
(Zodiac Signs)
121 मार्च – 19 अप्रैलमेष – Aries
220 अप्रैल – 20 मईवृषभ – Taurus
321 मई – 21 जूनमिथुन – Gemini
422 जून – 22 जुलाईकर्क – Cancer
523 जुलाई – 22 अगस्तसिंह – Leo
623 अगस्त – 22 सितंबरकन्या – Virgo
723 सितंबर – 23 अक्टूबरतुला – Libra
824 अक्टूबर – 22 नवंबरवृश्चिक – Scorpius
923 नवंबर – 21 दिसंबरधनु – Sagittarius
1022 दिसंबर – 19 जनवरीमकर – Capricornus
1120 जनवरी – 18 फरवरीकुंभ – Aquarius
1219 फरवरी – 20 मार्चमीन – Pisces

मेष (Aries)- यदि आपका जन्म दिवस 21 मार्च से 19 अप्रैल के बीच है तो आपका राशी मेष (Aries) है।

वृषभ (Taurus)- यदि आपका जन्म दिवस 20 अप्रैल से 20 मई के बीच है तो आपका राशी वृषभ (Taurus) है।

मिथुन (Gemini)- यदि आपका जन्म दिवस 21 मई से 21 जून के बीच है तो आपका राशी मिथुन (Gemini) है।

कर्क (Cancer)- यदि आपका जन्म दिवस 22 जून से 22 जुलाई के बीच है तो आपका राशी कर्क (Cancer) है।

सिंह (Leo)- यदि आपका जन्म दिवस 23 जुलाई से 22 अगस्त के बीच है तो आपका राशी सिंह (Leo) है।

कन्या (Virgo)- यदि आपका जन्म दिवस 23 अगस्त से 22 सितंबर के बीच है तो आपका राशी कन्या (Virgo) है।

तुला (Libra)- यदि आपका जन्म दिवस 23 सितंबर से 23 अक्टूबर के बीच है तो आपका राशी तुला (Libra) है।

वृश्चिक (Scorpius)- यदि आपका जन्म दिवस 24 अक्टूबर से 22 नवंबर के बीच है तो आपका राशी वृश्चिक (Scorpius) है।

धनु (Sagittarius)- यदि आपका जन्म दिवस 23 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच है तो आपका राशी धनु (Sagittarius) है।

मकर (Capricornus)- यदि आपका जन्म दिवस 22 दिसंबर से 19 जनवरी के बीच है तो आपका राशी मकर (Capricornus) है।

कुंभ (Aquarius)- यदि आपका जन्म दिवस 20 जनवरी से 18 फरवरी के बीच है तो आपका राशी कुंभ (Aquarius) है।

मीन (Pisces)- यदि आपका जन्म दिवस 19 फरवरी से 20 मार्च के बीच है तो आपका राशी मीन (Pisces) है।

अन्य पढ़े:

Rashi names in english and hindi

Information About 12 Zodiac signs in hindi and english

मेष – Aries

मेष राशी को अंग्रेजी में Aries कहा जाता है। मेष राशी का संकेत मेढा होता है। जिन लोगो के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ होता है उनका राशी मेष राशी होता है।

जैसे- ललिता, चेतन, लीला, लोकेश, आशीष आदि

वृषभ – Taurus

वृषभ राशी को अंग्रेजी में Taurus के नाम से जाना जाता है। वृषभ राशी का संकेत बैल होता है। जिन लोगो के नाम ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो अक्षर से शुरू होता है उनका राशी वृषभ राशी होता है।

जैसे- उत्तम, ओम प्रकाश, ईशान, वीना, वाहिद आदि

मिथुन – Gemini

मिथुन राशी को अंग्रेजी में Gemini कहा जाता है। मिथुन राशी का संकेत युवा दंपत्ति होता है। का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोगो का राशी मिथुन राशी होता है।

जैसे- काजल, किरण, हरेराम, कोमल, घनश्याम आदि

कर्क – Cancer

कर्क राशी का इंग्लिश में नाम Cancer है। कर्क राशी का संकेत युवा दंपत्ति होता है। जिन लोगो के नाम का पहला अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो होता है उनका राशी कर्क राशी होता है।

जैसे- डोली, हीमेश, हीना, हेमंत, हेमा आदि

सिंह – Leo

सिंह राशी को इंग्लिश में Leo कहा जाता है। सिंह राशी का संकेत शेर होता है। जिन लोगो के नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे अक्षर से शुरू होता है उनका राशी सिंह राशी होता है।

जैसे- मानिक, मानसी, मीनाक्षी, मोहित, टीना आदि

कन्या – Virgo

कन्या राशी को इंग्लिश में Virgo नाम से जाना जाता है। कन्या राशी का संकेत कुवारी कन्या होती है। ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोगो का राशी कन्या राशी होता है।

जैसे- पंकज, पूर्णिमा, परिनिधि, पवन, पीयूष आदि

तुला – Libra

तुला राशी को इंग्लिश में Libra कहा जाता है। तुला राशी का संकेत तराजू होता है। जिन लोगो के नाम का पहला अक्षर र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते होता है उनका राशी तुला राशी होता है।

जैसे- रवि, रश्मि, रेणुका, रोहित, रुपाली आदि

वृश्चिक – Scorpius

वृश्चिक राशी को अंग्रेजी में Scorpius के नाम से जाना जाता है। वृश्चिक राशी का संकेत बिच्छु होता है। जिन लोगो के नाम तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू अक्षर से शुरू होता है उनका राशी वृश्चिक राशी होता है।

जैसे- नेतिक, नेहा, तोशिफ, नमिता, नीहारिका आदि

धनु – Sagittarius

धनु राशी को अंग्रेजी में Sagittarius के नाम से जाना जाता है। धनु राशी का संकेत धनुष या धर्नुधारी होता है। य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोगो का राशी धनु राशी होता है।

जैसे- भूमि, भारती, धनंजय, भेरव, भावेश आदि

मकर – Capricornus

मकर राशी को इंग्लिश में Capricornus कहा जाता है। मकर राशी का संकेत मगरमच्छ होता है। जिन लोगो के नाम का पहला अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी होता है उनका राशी मकर राशी होता है।

जैसे- गीता, जागृति, जीग्नेश, भोला, गीतांजलि आदि

कुंभ – Aquarius

कुंभ राशी को अंग्रेजी में Aquarius कहा जाता है। कुंभ राशी का संकेत घड़ा या कलश होता है। जिन लोगो के नाम गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द अक्षर से शुरू होता है उनका राशी कुंभ राशी होता है।

जैसे- सोनाली, सोरभ, सीता, सूरज, गोपाल आदि

मीन – Pisces

मीन राशी को इंग्लिश में Pisces के नाम से जाना जाता है। मीन राशी का संकेत मछली होता है। दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची अक्षर से नाम शुरू होने वाले लोगो का राशी मीन राशी होता है।

जैसे- देवकी, चमेली, दीक्षा, देवा, चंपक आदि

FAQ on all zodiac signs in hindi and english

राशियों की कुल संख्या कितनी है?

राशियों की कुल संख्या 12 है?

सभी राशियों के नाम क्या है?

  1. मेष (Aries)
  2. वृषभ (Taurus)
  3. मिथुन (Gemini)
  4. कर्क (Cancer)
  5. सिंह (Leo)
  6. कन्या (Virgo)
  7. तुला (Libra)
  8. वृश्चिक (Scorpius)
  9. धनु (Sagittarius)
  10. मकर (Capricornus)
  11. कुंभ (Aquarius)
  12. मीन (Pisces)

Conclusion on 12 Zodiac signs in hindi and english

तो यह रहा दोस्तों 12 Zodiac signs in hindi and english यानि सभी 12 राशियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में की पूरी जानकारी, आशा करता हूँ की आपको 12 zodiac signs in english and hindi का यह आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमे Comment Box में कमेंट करके जरुर बताए साथ ही यदि इस आर्टिकल से जुड़ा किसी प्रकार का सुझाव आपके मन में हो तो वह भी आप हमे कमेंट में जरुर बताए। साथ ही rashi name in english and hindi के इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे।

12 Zodiac signs in hindi and english के इस आर्टिकल को अपना इतना प्यार देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

5 thoughts on “12 Zodiac Signs in Hindi and English | 12 राशियों के नाम हिंदी और इंग्लिश में”

Leave a Comment