100 Cleanliness Slogans in Hindi | स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में

Cleanliness slogans in hindi: क्या आप जानते है हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने एक सपना देखा था “स्वच्छ भारत” का, और गांधी जी चाहते थे की भारत के प्रत्येक नागरिक एक साथ मिलकर भारत देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें और उनके इस सपने को साकार बनाए। महात्मा गांधी जी के इसी सपना को पूरा करने के लिए भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत किए है।

आपको बता दे की स्वच्छता का अर्थ सिर्फ साफ सफाई नहीं है, स्वच्छता सिर्फ हमारे शरीर को स्वच्छ नही रखता बल्कि हमारे तन और मन को भी स्वास्थ रखता है। हमारे देश के लिए, हम सभी नागरिकों के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता का होना बहुत ही जरूरी है। 

स्वच्छता के लिए पूरे समाज के हर एक नागरिक को स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए आज में यह slogan for cleanliness in hindi यानि स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में का यह आर्टिकल लेकर आया हूँ जिसमे आपको स्वच्छता पर एक से बढ़िया एक स्लोगन पढ़ने को मिलेगा जिसे हम और आप अपने यार, दोस्तो, रिश्तेदारों के साथ शेयर करके उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकते है और समाज और देश के प्रति अपना एक महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है।

Cleanliness slogans in hindi

जब स्वच्छ रहेगी हमारी ईमारत
तभी तो चमकेगी हमारी भारत

slogan for cleanliness in hindi

खुद के लिए बढ़ाओ ये कदम
गंदगी न फैलायेंगे अब से हम

slogan for cleanliness in hindi

हम सभी का एक ही नारा
स्वच्छ बनेगा भारत हमारा

स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में

चल रहे हैं स्वच्छता पर अभियान
आओ मिलकर बनाए भारत को महान

स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में

कूड़ेदान का प्रयोग करे
कोने कोने को स्वच्छ करे

slogan on cleanliness in hindi

आओ हम सभी मिलकर लेते है यह प्रण
स्वच्छता को अपनाकर बचाएंगे पर्यावरण

slogan on cleanliness in hindi

आज से हर आंखों का हो एक ही सपना
स्वच्छ रहे भारत देश अपना

cleanliness slogans in hindi

एक नया सवेरा, नया जोश  के साथ
स्वच्छता के प्रति दो एक दूजे का साथ

cleanliness slogans in hindi

सभी रोगों की बस एक ही दवाई
घर समाज में रहें साफ सफाई

swachhata slogan in hindi

स्वच्छता है हर नागरिक का सपना
निभाए भूमिका इसमें हर कोई अपना

swachhata slogan in hindi

जैसा की अभी हम स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में पढ़ रहे है इसी प्रकार के अन्य विषयों पर स्लोगन पढ़ने के लिए स्लोगन हिंदी में क्लिक करे।

स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में

स्वच्छता अपनाओ
स्वास्थ्य बनाओ।

हम सबकी एक ही नारा
स्वच्छ रहे पर्यावरण हमारा

स्वच्छ मन से ही मिलेगा
स्वस्थ जीवन।

बीमारी को भगाओ
स्वच्छ रहो,और स्वास्थ्य बनाओ।

जब मिले स्वच्छता में एक दूजे का साथ
तभी होगा हमारा पर्यावरण साफ

स्वच्छता के प्रति हमारा छोटा सा प्रयास
समाज का होगा इससे काफी विकाश 

स्वच्छ मन से ही बनेगा
हमारा भारत सुंदर और विकसित

स्वच्छता अपनाने से ही होगा
हमारा भारत सुंदर और साफ

न रुकेंगे, न हारेंगे, लेते है हम यह प्रण
समय समय पर चलेंगे यह स्वच्छता अभियान

अपना जीवन बेहेतर बनाओ
घर घर में स्वच्छता बढ़ाओ

गंदगी तब ही हटेगी
जब आस पास स्वच्छता रहेगी

यह भी पढ़े: सेफ्टी पोस्टर इन हिंदी

Slogan on cleanliness in hindi

जन जन तक है ये संदेश पहुँचाना है
बीमारियों से बचाव के लिए, स्वच्छता को अपनाना है।

प्रदूषण से बचाव के लिए
स्वच्छता ही हमारे काम आए।

प्रदूषण का करो विनाश
रखो आस पास को हमेशा साफ़

हम सबने है यह ठाना
स्वच्छता को अपनाकर
बीमारीयों को है भगाना

स्वच्छता ही जीवन की प्राथमिकता है
स्वच्छता से ही जीवन में कल की आस है

पर्यावरण की है यह पुकार
स्वच्छता को करे स्वीकार

गांधीजी का था यह इरादा
जन जन करें स्वच्छता का वादा

गंदगी भागो
स्वच्छता लाओ 

स्वच्छता अपनाओ
गंदगी भगाओ

बापू का संदेश हर घर पहुंचाएँगे
स्वच्छता का विचार,लोगों के मन तक बसाएँगे

स्वच्छता पर नारे हिंदी में

भारतवासियों का एक ही सपना
स्वच्छ रहे भारत देश अपना

स्वच्छता से ही है स्वस्थ
और स्वस्थ से ही है समृद्धि

जो स्वच्छता को न अपनाएं
गंदगी से वह बीमारियों का घर बनाए।

स्वच्छता अपनाओ
देश को विकसित बनाओ

कोने कोने में रखो सफाई
स्वछता से बनाओ दवाओं से दूरी

गर्व से कहेंगे हम
स्वच्छ और सुंदर भारत देश के वासी है

जहाँ होगा स्वछता का प्रयास
वही होगा विकाश का आस

सफाई से नाता जोड़े
बीमारियों से नाता तोड़े

अपनाओ स्वच्छता का यह कर्म
बनाओ इसे अपना प्राथमिक धर्म

जब स्वच्छ रहेगा इंडिया
तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया

यह भी पढ़े: पर्यावरण पर स्लोगन हिंदी में

Swachhata slogan in hindi

नही चलेगा नही चलेगा
रास्तों पर बिखरी गंदगी नही चलेगा

जब साथ हो स्वच्छता का
तब फ़िक्र क्यों हो बिमारियों का

अबकी बार हम सभी की एक आवाज
साफ सुथरा रहें हमारा हिन्दुस्तान

जब साफ़ सुथरा होगा हिन्दुस्तान
तभी तो छाएगी प्रकृति में मुस्कान

जन जन को यह बतलाना है
साफ सफाई क्यों अपनाना है

हर सुबह एक काम करो
साफ सफाई से दिन की शुरुआत करो

स्वच्छता का आदत अपनाओ
घर को सुंदर और समृद्ध बनाओ

स्वच्छता का दीप जलाए
भारत को गंदगी से मुक्त कराए

प्रकृति को दे यह उपहार
मनाओ हर दिन स्वच्छता का त्यौहार

आओ हाथ में डालो हाथ,
पर्यावरण को बचाएंगे हम एक साथ।

अन्य पढ़े:

स्वच्छता के उपाय

हमे कूड़ा कचड़ा जहा मन तहा नहीं फेकना चाहिए। हमे कूड़ा कचड़ा हमेश कूड़े दानी में फेकना चाहिए। 

हमे अपने घर के साथ साथ आस पास की भी सफाई करना चाहिए सप्ताह में कम से कम एक दिन तो घर के साथ साथ आस पास की भी सफाई में जरुर देना चाहिए।

जब भी हम प्लास्टिक बंद कोई खाद्य प्रदार्थ खाए या प्लास्टिक युक्त कोई सामान का उपयोग करे तो तो उसका प्लास्टिक रस्ते में या यहाँ वहाँ ना फेके उसे कूड़े दानी ही फेके।

वर्षात आने  से पहले नल नाले की सफाई जरुर करे ताकि वर्षात का पानी यहाँ वहाँ जमा ना हो। यदि वर्षात का पानी कही ज्यादा दिनों तक जमा रहेगा तो इससे गंदगी फेलेगी और फिर उस गंदगी से तरह तरह की बीमारियाँ फेलेगी।

खुले में शोच ना करे। इससे तरह तरह की अनगिनत बीमारियाँ उत्पन्न होती है जो हमारे साथ साथ पर्यावरण की भी काफी हानि पहूँचती है।

खाना खाने से पहले हमे अपने हाथो को अच्छी तरह से साबुन से धोने चाहिए। 

हमारे जीवन में सफाई का महत्त्व 

  • साफ सफाई हमारे जीवन का महत्त्व पहलू है,साफ सफाई से हम आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते है, और कहीं न कहीं यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है।
  • गंदगी हमारे शरीर के साथ साथ पूरे वातावरण को प्रभावित कर दूषित करती है,इसलिए हमें साफ सफाई का ध्यान अच्छे से रखना चाहिए।
  • स्वच्छता एक अच्छी आदत है, और हमारे जीवन के गुणों को बढ़ाती हैं । हमे अपने घर, स्कूल, आस पास, पर्यावरण,नदी, तालाब, आदि को साफ सुथरा रखने का प्रयास करना चाहिए।
  • शरीर के साथ साथ हमें अपने पर्यावरण की स्वच्छता का भी खयाल करना चाहिए।
  • स्वच्छता हमें मानसिक,शारीरिक,सामाजिक,और बौद्धिक हर तरीके से स्वच्छ रखता है, इसलिए हमें हर रोज सुबह दांतो की सफाई करनी चाहिए, नहाना चाहिए, साफ कपड़े पहनने चाहिए, समय समय पर नाखून काटने चाहिए।
  • स्वच्छता हमारे जीवन में खाने और पानी की तरह पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
  • बढ़ती जनसंख्या के साथ स्वच्छता की व्यवस्था भी अच्छा होना चाहिए, ताकि हम अपने आस पास के गंदगी से संक्रमण रोग फैलने से बचे रोगमुक्त रहे ।
  • साफ सफाई केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं,और बल्कि पूरे समाज, समुदाय, और हमारे देश के हर एक नागरिक की अपनी अपनी जिम्मेदारी है ।
  • चाहे व्यक्ति छोटा हो या बड़ा,हर उम्र में उन्हें स्वच्छता नियमों का पालन अवस्य करना चाहिए।
  • स्वच्छता सुखी जीवन का आधारशिला हैं,और कई प्रकार की बीमारियों से बचने के उपाय, इसलिए हमें स्वच्छता को पहली और सबसे महत्त्व जिम्मेदारी समझनी चाहिए,अपने लिए और अपनों के लिए स्वच्छता के नियमों का पालन मन से करना चाहिए।

स्वच्छता का कारण

स्वच्छता का सबसे बड़ा कारण है, बीमारियों से बचाव एवम लंबी और अच्छी जीवन की कामना। जब मन स्वास्थ्य रहेगा, हमारा आस पास का वातावरण स्वच्छ रहेगा तभी हमारी जिदंगी में खुशहाली और उमंग बनी रहेगी। गंदगी के कारण अनेक प्रकार की बीमारियाँ जैसे की डेंगू,मलेरिया, टाइफाइड, आदि जन्म ले लेती है। और ये  संचारी रोग होने की वजह से आपस में फैलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। बीमारियां दूषित जल,मानव और पशुओं के द्वारा उत्पन्न कचरे की वजह से उत्पन्न होती है। यदि हम इन सब कचड़े से उत्पन्न परेशानियों का शिकार नहीं होना चाहते है तो हमे न केवल अपना बल्कि अपने परिवार की स्वच्छता के साथ साथ पर्यावरण की स्वच्छता की तरफ भी खास ध्यान देना होगा। स्वच्छता पूर्ण रूप से एक विचार है,जिसका खयाल हर एक व्यक्ति को होनी चाहिए चाहे वो गांव का हो, कस्बे का है, छोटे शहरों का हो या बड़े शहर का। स्वच्छता एक कर्मठ कर्तव्य है, जिसकी सोच और समझ खुद में होनी बहुत जरूरी है, न सिर्फ हमारे लिए बल्कि हमारे आने वाली कई पीढ़ियों के लिए। यह सिर्फ मनुष्य के लिए नहीं बल्कि प्रकृति के हर एक जीव जंतु के साथ साथ पेड़ पौधों के लिए भी उतनी ही ज़रूरी है। जिस प्रकार हम अपने लिए सोचते है, अपनी वस्तुओ का खयाल करते है, ठीक उसी प्रकार हमें हमारे आसपास के वातावरण को दूषित होने के बचाना चाहिए क्योंकि स्वच्छ वातावरण से ही मनुष्य को अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है। आजकल बढ़ती technology के कारण, हवा,पानी दूषित हो रही है, और हम अपने आप में इतने मग्न है की कई बार हम इन सब बातों का खयाल तक नहीं करते, जो जैसा चल रह है उसे वैसे ही चलने देते है, बस यही सोच हमें स्वच्छता से दूर करता जा रहा है और हम तरह तरह के बीमारियों का शिकार हो रहे है। आइए आज हम सब मिलकर यह प्रण लेते है न मैं गंदगी करूंगा, न ही करने दूंगा। साथ ही हमसे जितना संभव होगा, अपना पर्यावरण स्वच्छता के प्रति तन मन से अपना योगदान देंगे और हमारे देश भारत को स्वच्छ बनाने का पूरी प्रयास करेंगे।

FAQ on cleanliness slogans in hindi

स्वच्छ भारत का सपना किसने देखा था?

स्वच्छ भारत का सपना महात्मा गांधी जी ने देखा था।

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत कब हुई है?

स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 हुई है

Conclusion on cleanliness slogans in hindi

Cleanliness slogans in hindi के इस आर्टिकल में आज हमने 100 स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में जाना, आशा करता हूँ की cleanliness slogans in hindi का यह आर्टिकल काफी अच्छा लगा होगा। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह आप हमे कमेंट में जरुर बताए साथ ही इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

cleanliness slogans in hindi के इस आर्टिकल को अपना प्यार देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

1 thought on “100 Cleanliness Slogans in Hindi | स्वच्छता पर स्लोगन हिंदी में”

Leave a Comment