1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं | 1 Centimetre Mein Kitne Millimetre Hote Hain

1 centimetre mein kitne millimetre hote hain के इस आर्टिकल में आज हमलोग 1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं? के बारे में जानने वाले है साथ ही इसमें हमलोग सेंटीमीटर को मिलीमीटर में कैसे बदले? के बारे में भी एक दम सरल तरीका से जानने वाले है।

1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं (1 centimetre mein kitne millimetre hote hain)

1 सेंटीमीटर = 10 मिलीमीटर

1 centimetre mein kitne millimetre hote hain

1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं की बात करे तो 1 सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर होते है। आसान शब्दों में कहे तो 1 सेंटीमीटर बराबर 10 मिलीमीटर होता है यानि 10 मिलीमीटर मिलकर 1 सेंटीमीटर बनते है।

यह भी जाने: 1 मिलीमीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं

जैसा की हमने अभी “1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं” में जाना की 1 सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर होते है। पर क्या दोस्तों आप जानते है की सेंटीमीटर को मिलीमीटर में कैसे बदले? सेंटीमीटर और मिलीमीटर है? सेंटीमीटर और मिलीमीटर को किससे दर्शाया जाता है? सेंटीमीटर और मिलीमीटर का उपयोग क्या है? आदि।

दोस्तों आपको बता दे की यदि आप Metric Conversion पे क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे लगभग unit यानि इकाई की रूपांतरण की पूरा सूचि दिया गया है यहाँ से आप किसी भी मीट्रिक रूपांतरण के बारे में बिलकुल सरल तरीके से जान सकते है।

यदि आपको सेंटीमीटर और मिलीमीटर के बारे में ये सारी जानकारियों के बारे में जानने में रूचि है तो आप हमारे साथ इस 1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं के आर्टिकल में बने रहिए, इस “1 centimetre mein kitne millimetre hote hain” के इस आर्टिकल में आज हमलोग सेंटीमीटर और मिलीमीटर के बारे में वह सारी जानकारियों के बारे में जानने वाले है जिसके बारे में आपको पता होना जरुरी है। 

तो चलिए सेंटीमीटर और मिलीमीटर के बारे में एक एक करते सब कुछ जानते है।

सेंटीमीटर क्या है? (What is centimetre in hindi)

सेंटीमीटर, लम्बाई की एक मात्रक है यानि जब हम किसी वास्तु की लम्बाई मापते है तो सेंटीमीटर को हम उसके मात्रक के रूप में इस्तेमाल करते है। आपको बता दे की 1 सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर होते है।

सेंटीमीटर को किससे दर्शाया जाता है?

सेंटीमीटर को “cm” के द्वारा दर्शाया जाता है। यानि जब भी हम किसी वास्तु की लम्बाई की माप एसेंटीमीटर में करते है तो हम Centimetre (सेंटीमीटर) पूरा ना लिख के Centimetre के जगह पे सिर्फ cm लिखते है। जैसे 8 cm, 16 cm, 32 cm, 56 cm, 197 cm आदि।

मिलीमीटर क्या है? (What is millimetre in hindi)

मिलीमीटर, लम्बाई की सबसे छोटी मात्रक है। यानि जब हम किसी छोटे वास्तु की लम्बाई मापते है तो मिलीमीटर को हम उसके मात्रक के रूप में इस्तेमाल करते है। आपको बता दे की 1 सेंटीमीटर के दसवे हिस्से जितने लम्बाई को एक मिलीमीटर कहा जाता है यानि 10 मिलीमीटर मिलकर 1 सेंटीमीटर बनाते है।

मिलीमीटर को किससे दर्शाया जाता है?

मिलीमीटर को “mm” के द्वारा दर्शाया जाता है। यानि जब भी हम किसी वास्तु की लम्बाई की माप मिलीमीटर में करते है तो हम millimetre (सेंटीमीटर) पूरा ना लिख के millimetre के जगह पे सिर्फ mm लिखते है। जैसे 5 mm, 19 mm, 38 mm, 71 mm, 186 mm आदि।

सेंटीमीटर को मिलीमीटर में कैसे बदले?

सेंटीमीटर को मिलीमीटर में कैसे बदले? की बात करे तो आपको बता दे की सेंटीमीटर को मिलीमीटर में बदलना बहुत ही सरल है। जैसा की अभी हमने जाना की 1 सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर होते है। यानि यदि हम सेंटीमीटर में दिए गए मान को 10 से गुणा कर दे तो वह मिलीमीटर में बदल जाएगा। चलिए कुछ उदाहरण के साथ हमलोग सेंटीमीटर को मिलीमीटर में कैसे बदले के बारे में जानते है।

प्रश्न- 9 सेंटीमीटर को मिलीमीटर बदले?

हल-

9 cm = ? mm

1 cm = 10 mm

9 cm = 9 x 10 mm = 90 mm

प्रश्न- 85 सेंटीमीटर को मिलीमीटर बदले?

हल-

85 cm = ? mm

1 cm = 10 mm

85 cm = 85 x 10 mm = 850 mm

प्रश्न- 589 सेंटीमीटर को मिलीमीटर बदले?

हल-

589 cm = ? mm

1 cm = 10 mm

589 cm = 589 x 10 mm = 5890 mm

7 cm7 x 10 mm = 70 mm
49 cm49 x 10 mm = 490 mm
865 cm865 x 10 mm = 8650 mm
2698 cm2698 x 10 mm = 26980 mm
58632 cm58632 x 10 mm = 586320 mm

सेंटीमीटर और मिलीमीटर का उपयोग क्या है?

सेंटीमीटर और मिलीमीटर दोनों का उपयोग लम्बाई को मापने के लिए मात्रक के रूप में करते है। आपको बता दे की लम्बाई यानि दूरी मापने के लिए कोई सारे मात्रक यानि Unit का उपयोग किया जाता है जैसे मिलीमीटर, सेंटीमीटर, मीटर, किलोमीटर आदि। अब सवाल यह आता है की जब लम्बाई को मापने के लिए कई सारे मात्रक है तो फिर किस मात्रक का उपयोग कब किया जाता है तो आपको बता दे की लम्बाई के इन मात्रको का उपयोग लम्बाई के अनुसार ही किया जाता है जैसे यदि हमे काफी छोटी वास्तु की लम्बाई को मापना हो तो हम लम्बाई के सबसे छोटी मात्रक मिलीमीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे पेंसिल या कलम की मोटाई, इसी प्रकार यदि हमे इससे थोड़े बड़े वास्तु की लम्बाई मापनी हो तो हम सेंटीमीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे किताब या कॉपी की लम्बाई, इसी प्रकार जब इससे भी ज्यादा बड़ी या लम्बी वास्तु को मापना हो तो हम मीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे कार की लम्बाई, इसी प्रकार यदि बहुत ही लम्बी लम्बाई यानि दूरी को मापना हो तो हम किलोमीटर मात्रक का उपयोग करते है जैसे दो सिटी के बीच की दूरी, और इसी प्रकार हम दूरी यानि लम्बाई के अनुसार ही इन विभिन्न मात्रको का उपयोग करते है।

FAQ (1 cm mein kitne millimetre hote hain)

1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं?

1 सेंटीमीटर में 10 मिलीमीटर होते हैं।

सेंटीमीटर को मिलीमीटर में कैसे बदले?

 सेंटीमीटर को 10 से गुणा करके मिलीमीटर में बदले सकते है।

Conclusion (1 cm me kitne mm hote hai)

1 centimetre mein kitne millimetre hote hain के इस आर्टिकल में आज हमने 1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं के बारे में जाना, आशा करता हूँ की आपको 1 cm me kitne mm hote hai की यह जानकारी काफी अच्छा लगा होगा। आपको 1 सेंटीमीटर में कितने एमएम होते हैं की यह जानकारी कैसा लगा यह आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट के द्वारा जरुर बताए, साथ ही यदि सेंटीमीटर या मिलीमीटर से जुड़ा आपके मन में किसी भी प्रकार का प्रश्न है तो वह भी आप हमसे कमेंट बॉक्स में कमेंट के द्वारा बेझिझक पूछ सकते है हम पूरा कोशिश करेंगे की आपके सारे सवालो के जबाब सही तरीके से जल्द से जल्द दे। साथ ही आपसे यह भी request है की इस आर्टिकल को अपने यार दोस्तों रिश्तेदारों के साथ अधिक से अधिक शेयर करे।

1 सेंटीमीटर में कितने मिलीमीटर होते हैं (1 Centimetre Mein Kitne Millimetre Hote Hain) के इस आर्टिकल को अपना प्यार और सपोर्ट देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment