LIC Dhan Rekha Plan Kya Hai पूरी जानकारी हिंदी में

LIC Dhan Rekha Plan Kya Hai: हेल्लो दोस्तों स्वागत है आपका इस आर्टिकल में, दोस्तों आज हम लोग बात करने वाले हैं एलआईसी धन रेखा प्लान क्या है? के बारे में साथ ही हमलोग यह भी जानने वाले है की एलआईसी धन रेखा प्लान के फायदे क्या है? आदि के बारे में।

अपने जीवन में हर कोई LIC Policy तो खरीदता ही है और ये हमारे फाइनेंस स्थिरता के लिए काफी महत्वपूर्ण भी होता है। हर कोई चाहते है की वह अपने परिवार के लिए best LIC policy ख़रीदे पर अक्सर LIC agent हमे policy के बारे में बढ़ा चढ़ा के बोलते है और जो जरुरी होता है वह बाते कम ही बोलता है जिससे हमे आगे जाकर काफी नुकसान भी होता है। आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए आज में आपको एलआईसी धन रेखा प्लान की पूरी जानकारी देने वाला हूँ।

हाल ही में LIC ने एक नई policy Dhan Rekha Plan लॉन्च की है जो लोगो के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यदि आप भी अपने परिवार वालो के लिए ये LIC Dhan Rekha Plan खरीदने का सोच रहे है तो आपको इसे खरीदने से पहले इस एलआईसी धन रेखा प्लान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर लेना चाहिए।

तो चलिए lic dhan rekha plan kya hai? के बारे में आज हम पूरी जानकारी आसान भाषा में जानते है।

एलआईसी धन रेखा प्लान क्या है? (What is the LIC dhan rekha plan in hindi)

एलआईसी धन रेखा प्लान का 863 प्लान नंबर है। एलआईसी धन रेखा प्लान 13 दिसंबर 2021 को लॉन्च किया गया है। यह प्लान नॉन लिंक्ड है। यह नॉन पार्टिसिप्टिंग हैं यानी इसका बोनस पहले से ही तय होता है। यह प्लान इनविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इस प्लान में आप प्रीमियम का पेमेंट आप सिंगल प्रीमियम या लिमिटेड प्रीमियम दोनो तरह से कर सकते है। जैसा की आप जानते हैं कि सिंगल प्रीमियम पेमेंट में आपको एक ही बार में पैसा देना होता है। वही लिमिटेड पेमेंट प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन में आप 10 साल,15 साल या 20 साल तक दे सकते हैं। यह प्लान अन्य प्लानों की तुलना में कम रिस्की है यानी इसमें पैसा डूबने का खतरा कम है अतः यह एक बहुत अच्छा प्लान है।

एलआईसी धन रेखा प्लान के बारे में जानने के बाद अब आपके मन में एलआईसी धन रेखा प्लान से जुड़ी कई प्रकार के प्रश्न आ रहे होंगे जैसे

  • एलआईसी धन रेखा प्लान के क्या फायदे हैं?
  • एलआईसी धन रेखा प्लान में कितना पैसा लगाना होगा?
  • एलआईसी धन रेखा प्लान कौन ले सकता है?
  • एलआईसी धन रेखा प्लान कितना साल का हैं?
  • एलआईसी धन रेखा प्लान में मैच्योरिटी के समय कितना पैसा मिलेगा?

दोस्तों अगर आपको LIC dhan Rekha plan से जुड़ी ये सारी जानकारियों के बारे में पूरी जानकारी आसान भाषा में जननी है तो आप इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहिए इस आर्टिकल में एलआईसी धन रेखा प्लान से जुड़ी जितने सारे प्रश्न भी आपके दिमाग में है सारे प्रश्नों के उत्तर आपको इस आर्टिकल में मिल जायेंगे।

तो चलिए अब हमलोग जानते है की LIC dhan rekha plan ke fayde kya hai?

एलआईसी धन रेखा प्लान के फायदे क्या हैं? (Benefits of LIC dhan rekha plan in hindi)

मैच्योरेटी पर पॉलिसी होल्डर को सम एश्योर्ड प्लस गुरेंटेड एडिशंस का पेमेंट होगा। यानी पॉलिसी टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की डेथ यानी मृत्यु हो जाती है तो उसके नोम्मिनी को सम एश्योर्ड और उस समय तक का जो भी गारंटी एडिशन होगा उसका पेमेंट हो जाएगा। 

इस प्लान में सर्वाइवल बेनिफिट है सर्वाइवल बेनिफिट का मतलब होता है मनी बैक यानी की इस प्लान में मनी बैक की सुविधा भी आपको दी जाती है, जो भी पॉलिसी टर्म आप लेंगे उस टर्म के आधे समय पूरा होने के बाद हर पांच साल पर आपको कुछ मनी बैक भी मिलेगा। 

इस प्लान का एक और फायदा है इसका गैरांटेड एडिशन, जब पांच साल का पॉलिसी टर्म पूरा होकर छटवा साल शुरू होता है तो पॉलिसी होल्डर को गैरेंटेड एडिशन के रूप में बोनस भी मिलेगा और यह बोनस पूरे समय तक मिलते रहेगा। 

यह पढ़ने योग्य है: Paytm KYC Kaise Kare 2022

एलआईसी धन रेखा प्लान में कितना पैसा लगाना होगा? 

अगर आप एलआईसी धन रेखा प्लान में पैसा लगाना चाहते है तो कम से कम 2 लाख रूपए लगा सकते हैं हालांकि अधिकतम कोई सीमा नही है आप जितना चाहे उतना रकम लगा सकते हैं।

एलआईसी धन रेखा प्लान कौन ले सकता है? 

एलआईसी धन रेखा प्लान की योग्यता की बात करे तो अगर आपकी आयु सीमा 35 साल से 55 साल तक और वहीं अगर बच्चो की बात करे तो अगर आपके बच्चे की आयु 19 दिन से लेकर 8 साल की उम्र तक है तो इस स्थिति में आप एलआईसी धन रेखा प्लान ले सकते हैं।

एलआईसी धन रेखा प्लान कितना साल का हैं? 

एलआईसी धन रेखा प्लान 3 अलग-अलग टर्म के साथ पेश किया है जो की है 20 साल, 30 साल और 40 साल यानी एलआईसी की ये धन रेखा प्लान आप 20 साल, 30 साल या 40 साल के लिए ले सकते है।

यदि आप एलआईसी धन रेखा प्लान की 20 साल वाली टर्म को लेते हैं तो इसमें आपको 10 साल तक प्रीमियम देना होगा, वहीं यदि आप 30 साल वाली टर्म को लेते है तो इसमें आपको 15 साल तक प्रीमियम देना होगा और  इसके अलावा यदि आप 40 साल वाले टर्म को लेते है तो इसमें आपको 20 साल तक प्रीमियम देना होगा।

यह भी पढ़ने योग्य है: Coding Kya Hai और Coding Kaise Sikhe पूरी जानकारी हिंदी में

एलआईसी धन रेखा प्लान में मैच्योरिटी के समय कितना पैसा मिलेगा?

एलआईसी धन रेखा प्लान में अगर मैच्योरिटी के समय मिलने वाले पैसे की बात करे तो यह इसपर निर्भर करता है की आप कितने साल का टर्म लिए है। यदि आप 20 साल का टर्म लेते हैं तो 10 साल पूरा के बाद सम एश्योर्ड का 10 प्रतिशत मिलेगा और फिर 15 साल पूरा होने के बाद सम एश्योर्ड का 10 प्रतिशत आपको मिलेगा। 

वही यदि आप 30 साल का टर्म लेते है तो आपको सम एश्योर्ड का 15 प्रतिशत तीन बार मिलेगा। एक 15 साल पूरा होने पर फिर 20 साल पूरा हो जाने पर फिर अंतिम जब 25 साल पूरा हो जाने के बाद। 

और यदि आप 40 साल का टर्म लेते है तो सम एश्योर्ड का 20 प्रतिशत चार बार मिलेगा पहला 20 साल पूरा होने के बाद, दूसरा 25 साल पूरा होने पर, तीसरा 30 साल पूर्ण होने के पश्चात और अंतिम में 35 साल हो जाने के बाद मिलेगा।

LIC Dhan Rekha Plan के बारे में अधिक जानकारी के लिए LIC Dhan Rekha Plan Official Brochure को अवश्य देखे।

यह भी पढ़ने योग्य है: ऑनलाइन वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करे?

तो दोस्तों यह है एलआईसी धन रेखा प्लान की पूरी जानकारी जिसमें हमलोगों ने lic dhan rekha plan kya hai, lic dhan rekha plan ke fayde kya hai आदि के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में जाने। दोस्तो आशा करती हूं कि आप एलआईसी धन रेखा प्लान से जुड़ी दी गई जानकारी से आप संतुष्ट है और आपके मन में एलआईसी धन रेखा प्लान से जुड़े जितने भी सवाल थे सारे सवालों के जवाब मिल गया होगा।

LIC का फुल फॉर्म क्या है?

LIC का फुल फॉर्म Life Insurance Corporation of India है।

LIC Dhan Rekha Plan कब लॉन्च किया गया है?

एलआईसी धन रेखा प्लान को 13 दिसंबर 2021 को लॉन्च किया गया है।

इनके अलावा भी दोस्तो अगर आपके मन में LIC dhan Rekha plan full information in hindi से जुड़ी किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमें comments करके पूछ सकते है और मै पूरा कोशिश करूंगी की आपके सारे सवालों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों,इसी प्रकार के informative articles के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद…!!!

Leave a Comment